18 मार्च 2021

25 मार्च से पहले करना होगा बेसलाइन आकलन ऐसे।

25 मार्च से पहले करना होगा बेसलाइन आकलन ऐसे।



करोना कॉल में विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को दूर करने के लिए हिंदी गणित व अंग्रेजी विषय में समृद्ध हस्त पुस्तिका बनाई गई है। जिसके माध्यम से कमजोर बच्चों की पहचान कर समृद्धि पुस्तिका के अनुसार विशेष ध्यान एवं शिक्षण देकर उनके इस लर्निंग गैप को पहचान कर दूर किया जा सकता है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर बेसलाइन आकलन का प्रयोग किया जा रहा है।
1. विद्यालय स्तर पर उपलब्ध असेसमेंट के लिए सामग्री द्वारा यह बेसलाइन आकलन पूर्ण किया जाएगा।

2. इसके द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का हिंदी अंग्रेजी व गणित का बेसलाइन आकलन 25 मार्च से पूर्व किया जाएगा।

3.बेसलाइन आकलन से पहले शिक्षक अपनी डायरी में आकलन के प्रकार व टूल्स की जानकारी देंगे यह अगले 25 मार्च से पहले करना होगा।

4.आकलन के लिए विद्यार्थियों को ब्लैंक सीट उपलब्ध कराई जाएगी इसमें प्राप्त परिणामों का विद्यार्थी वार सूची तैयार करेंगे।

5.आकलन के बाद विद्यार्थियों की कॉपियों का 4 दिनों में मूल्यांकन कर प्रेरणा तालिका में प्राप्त लर्निंग आउटकम के अनुसार जानकारी देनी होगी।

6.प्राथमिक स्तर पर समृद्ध व उच्च प्राथमिक स्तर पर ध्यानाकर्षण माड्यूल से उपचारात्मक शिक्षा के दौरान प्रत्येक शिक्षक हर सप्ताह विद्यार्थियों की समझ व कौशल को परखेंगे।
साभार सोशल मीडिया



लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ