28 अगस्त 2020

दीक्षा एप और मानव संपदा मर्ज है या नहीं चेक करें

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें। 


Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा  आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम ब है तो B के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।


इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।



कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।



इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है।


अगर ग्रीन टिक नही हुआ है और merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :-


सबसे पहले आप दिक्षा को लॉगआउट करें,प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें,फिर लोगिन करें

फिर 

user name- मानव सम्पदा कोड, 

Password- इसमे मानव सम्पदा का पासवर्ड,

कैप्चा--दर्ज करके 

      लॉगिन करें, 

लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है,भले ही टिक न लगा हो।

 

अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As per state records लिखकर आ रहा है तो भी Merge हुआ है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025