16 सितंबर 2020

कर्मचारियों को 50 साल में रिटायरमेंट

संपादकीय मंच - मन की पुकार

सोचों आखिर कब सोचोगे
केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों ने सरकारी नौकरी समाप्त करने और कर्मचारियों को 50 साल में रिटायरमेंट देनें का मन बना लिया है , सभी कर्मचारी संगठनों के  राष्ट्रीय और प्रान्तीय नेता चिर निद्रा में निमग्न है । 2004 में जब पुरानी पेंशन बन्द हुई थी तब भी यही हुआ था संगठित विरोध नहीं हो पाया था , सबने सोंचा सरकार बदल देंगे आने वाली सरकार सब ठीक कर देंगी । तब से कितनी सरकारे आयी गई पुरानी पेंशन कोई नहीं दे पाया यही हाल 50 साल रिटायरमेंट में भी होने वाला है । यदि सड़क पर उतर कर विरोध नहीं किया कर्मचारियों ने जब हमारे कन्धों पर अपने बच्चों की सर्वाधिक जिम्मेदारी होगी , हाउस लोन की EMI शिर पर होगी, हम लोग अनिश्चित NPS के साथ रिटायर होंगे । 





    ✒️ शिवसहाय तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं: