सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अवकाश लेने के बाद ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट कैसे भेजे(Send Joining Request)

अवकाश लेने के बाद ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट कैसे भेजे(Send Joining Request)

समझें पूरी प्रक्रिया



प्र0 अ0/इ. प्र.अ./स0 अध्यापक/ शिक्षा मित्र /अनुदेशक etc यदि आप सबके द्वारा ऑनलाइन किसी भी प्रकार का अवकाश चाहे वह आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश आदि हो तो उसकी अवधि पूर्ण होने के उपरांत आप के द्वारा 

ऑनलाइन joining करना अनिवार्य है। 


मानव सम्पदा पोर्टल पर यदि ऑनलाइन जॉइनिंग नहीं की जा रही है तो आपकी आईडी पर विद्यालय में जॉइनिंग पेंडिंग दिखाता है।

अतः आप लोगों द्वारा अद्यतन जो भी अवकाश लिए गए हैं उनकी जॉइनिंग करना सुनिश्चित करें 

 

http://ehrms.upsdc.gov.in

सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर जाकर मानव सम्पदा पोर्टल  ऑपेन करें,

फिर 

Leave Module 

पर क्लिक करें,

फिर एक पेज आएगा इसमे नीचे की तरफ

Send joining Request

पर क्लिक करें,फिर एक पेज आएगा इस पर दाहिने तरफ,

Joining Date

के निचे

👇

Send Request 

पर क्लिक करें, 

फिर एक पेज आएगा।इस पेज पर छुट्टी की डिटेल्स भरे,

Suffix leave(in days) --इस कॉलम जितने दिन की छुट्टी आपने ली है आटोमोड में रहता है दर्ज हो जाएगा,

Joining Time-- इसमे आपको Forenoon पर टिक करना होगा यानी दोपहर के पहले ज्वाइन करना है,

Joining Date--जिस डेट में ज्वाइनिंग कर रहे है उस डेट को दर्ज करें,

Reason( in case of late joining)-- अगर अपने बहुत पहले छुट्टी ले ली है तो उस समय ये सब जानकारी नही थी तो इस कॉलम में लिखना होगा " विभाग द्वारा ये जानकारी नही दी गई थी"" 

और अगर अब CL ले रहे है तो जानकारी अब हो चुकी है, तब लेट ज्वाइन करेगे तो सही जानकारी देनी होगी की आप क्यों लेट ज्वाइन कर रहे है।

Upload Attachment-- इसमे choose file कॉलम में अप्लिकेशन सेलेक्ट करना होगा, अप्लिकेशन आप पहले से ही लिखकर pdf बनाकर 100kb या 2Mb से अधिक न हो, डालकर सेव करें।

Aru you sure पर ok करें, Data has Been Successfully saved पर ok करें,

पर क्लिक करें,

आपकी joining Request सेंड हो जाएगी और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अप्रूव कर दिया जाएगा,

अप्रूव होने के बाद Date के साथ forenoon/  Approved लिखकर आ जायेगा।

संबंधित चित्र सहित पोस्ट हेतु

लिंक पर क्लिक करें।

Click here


एक बार चेक कर लें


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/09/blog-post_43.html

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब