31.10.2020 को होगा पदभार ग्रहण ,31277 सहायक अध्यापक भर्ती अभ्यर्थी हेतु सूचना कार्यक्रम सारणी
69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत 31277 सहायक अध्यापक की नियुक्तियों के क्रम में आज 31 अक्टूबर 2020 को अपर मुख्य आयुक्त महोदय द्वारा शासनादेश निर्गत किया गया है।
उक्त के क्रम में चयनित अध्यापकों को 16.10.2020 को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जा चुके हैं।
परंतु अभी तक विद्यालय का आवंटन नहीं किया गया है।
1.इसलिए दिनांक 26.10.2020 से 28.10.2020
तक जनपदों में काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।
2. दिनांक 29.10.2020 से 30.10.2020 तक चयनित अध्यापकों को विद्यालय आवंटन किया जाएगा।
3. दिनांक 31.10.2020 से 03.11.2020 तक अध्यापक द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।
इन सबके बीच कोविड 19 के नियमों का पालन किया जाएगा।
सूचना साभार - सोशल मीडिया,गूगल सर्च
Information program schedule for 31277 Assistant Teacher Recruitment candidate to take over on 31.10.2020
In the order of appointments of 31277 assistant teachers under 69000 Assistant Teacher Recruitment, the order has been issued today by Additional Chief Commissioner on 31 October 2020.
Appointment letters have been issued to the selected teachers on 16.10.2020 in order of the above.
But the school has not been allotted yet.
1.Therefore, dated 26.10.2020 to 28.10.2020 Till now counseling will be organized in the districts.
2. School allotment will be done to selected teachers from 29.10.2020 to 30.10.2020.
3. Teacher will take charge in the school from 31.10.2020 to 03.11.2020.
In all this, the rules of Kovid 19 will be followed.
Information Courtesy - Social Media, Google Search
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें