9 नवंबर 2020

31227 नवनियुक्त सहायक अध्यापक मानव संपदा पोर्टल पर अपनी सूचना को इस तरह भरवाएं

 31227 नवनियुक्त सहायक का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने एवम् सबमिट सर्टिफिकेट को डी - सर्टिफाई करने के संबंध में

नवनियुक्त 

शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने हेतु एन0आई0सी0 के निर्देश -

1.यदि कोई नवनियुक्त शिक्षक पूर्व में शिक्षामित्र या अंशकालिक अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे और उनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड था तो उनकी सर्विस हिस्ट्री में उनका रेजिग्नेशन डालकर वेरीफाई करें त।उनका नया रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका सेवा विवरण तथा शैक्षिक अभिलेख अपलोड कराएं।

2.यदि कोई नवनियुक्त शिक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के किसी अन्य विभाग से आए हैं। तो उनके विभाग में यदि मानव संपदा पोर्टल पर उनका डाटा अपलोड है। तो वह या तो लियन पर आए होंगे या त्यागपत्र देकर आए होंगे या किसी अन्य कारण से। वह पहले अपने विभाग में अपने डेटा में सर्विस हिस्ट्री में संबंधित एंट्री डलवा कर तदुपरांत उनका नया रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका सेवा विवरण तथा शैक्षिक  अभिलेख अपलोड कराएं।

उपरोक्त पत्र अन्य जिला और ब्लॉक का है पर nic ka निर्देश एक ही रहेगा ।

साभार सूचनार्थ सोशल मीडिया से

___________________________

Regarding de-certifying 31227 newly appointed assistant's data on human property portal and uploading the submitted certificate



newly appointed


Instructions of NIC for uploading teachers' data on Human Estate Portal -


1. If a newly appointed teacher was formerly employed as a Shikshamitra or part-time instructor and their data was uploaded on the Human Property Portal, then verify their registration by putting their registration in their service history. Uploading their service details and educational records by registering them Get it done.


2. If a newly appointed teacher has come from any other department of Uttar Pradesh government. If their data is uploaded on the Human Property Portal in their department. So he must have either come on lien or resigned or for some other reason. He should first get the relevant entries in the service history in his department and after getting his new registration, upload his service details and educational records.


The above letter belongs to other district and block but nic ka instructions will remain same.


With the help of social media




कोई टिप्पणी नहीं: