मिशन प्रेरणा ई पाठशाला माध्यम
जिनके द्वारा आज घर घर पहुंच रही शिक्षा और टेक्नोलॉजी
उत्तर प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नवीन विधाओं और माध्यमों द्वारा कोवीड - 19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में घर - घर शिक्षा पहुंचने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है।
इसी क्रम में सरकार द्वारा निम्नलिखित माध्यम दिए है
1.दूरदर्शन के DD - UP par प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक शैक्षिक वीडियो प्रसारण
2. आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल MV 747 KHz par पूर्वाह्न 11 बजे 12 बजे तक शैक्षणिक आडियो कार्यक्रम प्रसारण
3.गूगल read along app गूगल
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए रोचक कहानियों का मौखिक पठन पाठन से प्रोत्साहित करने वाला एप
4.दीक्षा एप
पाठ्यक्रम से संबंधित 5000 से अधिक शैक्षिक व ट्रेनिंग वीडियो प्रसारण
5.प्रेरणा यूपी वेबसाइट
समस्त कक्षाओं हेतु विषयवार पाठ्य सामग्री हेतु वेबसाइट
6. WhatsApp group
अध्यापकों के द्वारा ,विद्यालय के बनाए व्हाट्सएप ग्रुपों से जुड़े जिनमे कक्षावार एवम् विषयवार प्रतिदिन शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
7.YouTube channel -
हजारों शैक्षणिक वीडियोस ट्रेनिंग उपलब्ध हैं।
0 टिप्पणियाँ