कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस महोदय के दिनांक 30 दिसंबर 2020 के आदेश के अनुसार दिनांक 26. 12 .2020 पत्रांक द्वारा बीएसए महोदय हाथरस ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के माह में एक से अधिक आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से करने का उल्लेख किया गया था। प्रकरण में सम्यक विचारों प्रांत आंशिक संशोधन कर निर्णय लिया जाता है कि परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अंशकालिक अनुदेशकों को माह में अधिकतम 4 आकस्मिक अवकाश स्वीकृति की कार्यवाही प्रधान अध्यापक स्तर से ही की जाएगी। शेष नियम व शर्तें यथावत रहेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय हाथरस के द्वारा शिक्षा मित्र एवं अंशकालिक अनुदेशकों के हितार्थ बहुत ही उचित निर्णय लिया गया है। जिसका हम सभी लोग स्वागत करते हैं ।और उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
In relation to more than one casual leave of education friends and instructors working in council schools.
According to the order of the office of the District Basic Education Officer, Hathras, dated December 30, 2020, dated 26.12.2020, by letter BSA, Mr. Hathras sanctioned more than one casual leave in the month of Shiksha Mitra and instructors working in council schools. Leveling was mentioned to do. In the case, it is decided after partial amendment in the due consideration that the process of sanctioning maximum 4 casual leave in the month to the teachers and instructor part-time instructors posted in council schools will be done from the head teacher level only. The remaining terms and conditions will remain the same.
A very appropriate decision has been taken by District Basic Education Officer Hathras for the benefit of Shiksha Mitra and part-time instructors. Which we all welcome and thank them.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें