शारदा (SHARDA) क्या है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में नवीन आदेश।
महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का कार्यक्रम संबंधी नवीन आदेश सत्र 2021-22 हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ प्राप्त करें।
शारदा कार्यक्रम किससे सम्बंधित है?
उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों से।
शारदा (SHARDA)से क्या आशय है?
उत्तर-स्कूल हर दिन आये।
शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण, पंजीकरण, नामांकन, आँकलन एवम ट्रेकिंग।
शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत किस आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है?
उत्तर-5+ से 14 वर्ष
किस प्रकार के बच्चों का शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत चिंन्हीकरण किया जाना है?
उत्तर- 5+ से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नही किया गया है अथवा नामांकन के पश्चात अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नही कर सके है।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार"आउट ऑफ स्कूल"बच्चे की क्या परिभाषा है?
उत्तर-6 से 14 वर्ष की आयु का कोई बच्चा बिना विद्यालय का माना जायेगा यदि वह किसी विद्यालय में कभी नामांकित न किया गया हो / गयी हो अथवा यदि नामांकन के पश्चात अनुपस्थित होने के कारणों की पूर्व सूचना के बिना विद्यालय से निरंतर 45 दिन या उससे अधिक अवधि में अनुपस्थित रहा हो।
शिक्षक बच्चों के चिंन्हीकरण व पंजीकरण का कार्य किस समय कर सकते हैं?
उत्तर-किसी भी दिन व किसी भी समय।
विद्यालय में नामांकित सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों की प्रशिक्षण की व्यवस्था किसके अनुसार की जायेगी?
उत्तर-बच्चों के अधिगम स्तर के अनुसार।
शारदा पोर्टल को किसके द्वारा विकसित किया गया है?
उत्तर-यूनिसेफ के सहयोग से समग्र शिक्षा अभियान द्वारा।
बच्चों के चिंन्हीकरण, पंजीकरण एवम नामांकन के प्रथम चरण की समयावधि क्या है?
उत्तर-01 फरवरी से 15 अप्रैल के मध्य।
द्वितीय चरण की समयावधि क्या है?
उत्तर-21 मई से 15 जुलाई के मध्य।
What is SHARDA?
What is the Sharda program related to?
Answer-out of school children.
What does Sharda mean?
Answer: Schools come every day.
What are the goals set under the Sharda Program?
Identification, registration, enrollment, assessment and trekking of out-of-school children.
Which age group of children are included in the Sharda program?
Answer - 5+ to 14 years
Which type of children are to be identified under the Sharda program?
Answer - Children aged 5+ to 14 years who have not been enrolled in any school or have not completed their elementary education after enrollment.
According to the Uttar Pradesh government, what is the definition of "out of school" child?
Answer - A child between the age of 6 to 14 years will be considered without school if he / she has never been enrolled in any school or if 45 days continuous from school without prior notice of reasons of absence after enrollment or Has been absent for more than that period.
At what time can the teacher do the work of marking and registering the children?
Answer - Any day and any time.
According to which arrangement will be made for the training of all out-of-school children enrolled in the school?
Answer - according to the learning level of children.
The Sharda portal has been developed by
Answer - by the Samagra Education Campaign in collaboration with UNICEF.
What is the time period of first phase of identification, registration and enrollment of children?
Answer - 01 February to 15 April.
What is the duration of the second phase?
Answer: Between 21 May to 15 July.
New order-
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_58.html
0 टिप्पणियाँ