कौन है बेहतर जानो पीoपीoएफo या फिर एनoपीoएसo ?
आपको ज्यादा फायदा किससे होगा जानिए ? NPS या PPF
जानकारों के अनुसार टैक्स व इनवेस्टमेंट, के साथ रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए दोनों ही सही इनवेस्टमेंट साधन हैं, परंतु यदि आप अधिक जोखिम उठाने में सक्षम है और आप अधिक पैसा बनाना चाहता है, तब फिर आपके लिए पीoपीoएफo से बढ़कर एनoपीoएस होगा।
कैसे समझते है -
एनoपीoएस (NPS) और पीoपीoएफo (PPF) दोनों ही स्वैच्छिक अंशदान के लिए विकल्प हैं। जब एनoपीoएस (NPS) और पीoपीoएफo (PPF) में से किसी एक को चुनने करने की बात आती है, तब लोग प्रायः सोंच में पड़ जाते है।
दोनों में से कौन अधिक लाभदायक और सही मूल्य देगा ?अब कौन सा विकल्प हमें अधिक कर में बचत/ लाभ प्रदान करता है। आयकर की धारा 80सी (80c) के अन्तर्गत जब पीoपीoएफo में 1.5 लाख रुपये की सीमा पूरी हो जाती है तब लोग एनoपीoएस में निवेश करनाशुरू कर देते है।
1.एनoपीoएस और पीoपीoएफo इक्विटी रिटर्न में अंतर
एनoपीoएस अकाउंट में इक्विटी एक्सपोजर होता है। यदि निवेशक इक्विटी और डेट ऑप्शन में 50:50 ऑप्शन का विकल्प चुनता है, तब लॉन्ग-रन डेट ऑप्शन उन्हें लगभग 8 प्रतिशत रिटर्न देता है जबकि इक्विटी एक्सपोजर कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न लॉन्ग-टर्म में देता है।
2.आइए गणना करते हैं -
गणना के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति 100 रुपये एनoपीoएस में और 100 रुपये पीoपीoएफo में जमा करता है तब तो पीoपीoएफo पर उसे 7.1 प्रतिशत की दर से वार्षिक रिटर्न मिलता है। वहीं दूसरी ओर एनoपीoएस में रिटर्न 10 प्रतिशत तक होगा। जो पीoपीoएफo की तुलना में 2.9 प्रतिशत अधिक है।
आपको ज्यादा फायदा किससे होगा जानिए ? NPS या PPF
शेष अगले पेज/पृष्ठ पर पढ़ें,
आगे और भी जानकारी है इसे पढ़ने के लिए अगले 👇 पृष्ठ पर चलते हैं।
पेज 2 के लिए ☝️☝️ ऊपर दिए बटन पर क्लिक करें।
जानकारी सोशल मीडिया पर प्रचलित तथ्यों पर आधारित।
0 टिप्पणियाँ