प्रार्थना पत्र पति पत्नी में से किसी एक की पंचायत चुनाव ड्यूटी काटने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्रारूप ।
चुनाव ड्यूटिया वितरित की जा चुकी है। और जल्द ही प्रशिक्षण चालू होने वाले है। इस बीच बहुत से ऐसे मतदाता कार्मिक हैं जिनमें पति और पत्नी दोनों की ड्यूटी लगा दी गई। जिसके कारण उनके बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके दृष्टिगत कुछ समय पहले एक आदेश जारी हुआ था। जिसके अंतर्गत पति पत्नी में से किसी एक की ड्यूटी कटवाई जा सकती है। अतः ड्यूटी कटवाए जाने हेतु नीचे दिए हुए प्रारूप पर प्रार्थना पत्र तैयार कर पति पत्नी दोनों का ड्यूटी पत्र दोनों के बीoईo ओo के द्वारा अग्रसारित करवाएं ताकि किसी एक की ड्यूटी काटी जा सके। प्रारूप नीचे दिया हुआ है।
प्रार्थना पत्र प्रारूप
सेवा में
जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी जनपद -
द्वारा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जनपद -
विषय-निर्वाचन ड्यूटी काटने के सम्बंध में
महोदय
निवेदन है कि प्राथिनी -------सहायक /प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक /पूर्व माध्यमिक विद्यालय-- -विकास क्षेत्र-- में कार्यरत है।जिस की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पार्टी कोड संख्या ---कार्मिक कोड संख्या---पर लगी है।तथा प्रार्थिनी के पति -- ---- सहायक/ प्रधानअध्यापक के पद पर प्राथमिक------ में कार्यरत है उनकी भी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है ,जिसका ड्यूटी पार्टी कोड,,,, एवं कार्मिक कोड,,,, है।दोनों लोगो की डयूटी लग जाने से चुनाव ड्यूटी में आने जाने व बच्चों की देखभाल में अधिक असुविधा होगी।
अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थिनी को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की कृपा करें।
महती कृपा होगी।
प्राथिनी
हस्ताक्षर
नाम
पद
विद्यालय का नाम
कार्मिक कोड
पार्टी कोड
दिनांक
मोबाइल नम्बर
संलग्न-- 1- प्रार्थिनी की चुनाव ड्यूटी की प्रति
2- पति के चुनाव ड्यूटी की प्रति
Beo महोदय से अग्रसारित करवा कर bsa कार्यालय पर जमा करवा दें।

Application format in reference to the cutting of Panchayat election duty of one of the husband and wife.
The election duty has been distributed. And training is going to start soon. Meanwhile, there are many such voter personnel in which the duty of both husband and wife was imposed. Due to which their children may have to face trouble. In view of this, an order was issued some time ago. Under which the duty of one of the husband and wife can be deducted. Therefore, for the duty to be deducted, prepare the application on the following format and forward the letter of duty of both the husband and wife by the B.E.O. so that the duty of one can be deducted. The format is given below.
Application format
To
District Election Officer / District Officer District -
by
District Basic Education Officer,
district -
Regarding cutting of election duty
Sir
It is requested that the Primary ------- is working in the post of Assistant / Principal in Primary / Pre-Secondary School - Development Zone. The party code number for the duty of Panchayat Election - Personnel Code Number - - and is engaged in the primary ------ on the post of assistant / head teacher ---- and the husband of the applicant, also has a duty in the panchayat elections, whose duty is party code,,,, and personnel. The code,,,. Due to the duty of both people, there will be more inconvenience in going to election duty and taking care of the children.
Therefore, Sir is requested to please free the applicant from the election work.
It would be great grace.
First
signature
Name
Post
name of school
Personnel code
Party code
date
Mobile number
Enclosed 1- Copy of election duty of the applicant
2- Copy of election duty of husband
Forward it to Beo sir and get it deposited at the BSA office.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें