8 दिसंबर 2021

साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका ठगी का, इस ऐप को कर रहे इस्तेमाल सावधान रहें ऐसे ठगों से।

साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका ठगी का, इस ऐप को कर रहे इस्तेमाल सावधान रहें ऐसे ठगों से।

साइबर ठगी करने वाले


एक नई तरह से ठगी क्या मामला जिला चंदौली से सामने आया है जिसमें कुछ साइबर ठगों द्वारा धनी एप के द्वारा ठगी की जा रही है।  


समाचारों के अनुसार दूसरे का आधार और पैन कार्ड का उपयोग कर लोन दिलाने के नाम पर धनी एप से लोन स्वीकृत करवाकर और फिर रकम उड़ा देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में 6 साइबर ठगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। जिनके पास से ₹94920 एवं 5 लाख कीमत के 20 मोबाइल सहित कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपितों के खाते में पड़े हुए ₹2000000 के निकासी को ब्लॉक करने हेतु बैंक को पत्र भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - सावधान वरना हो जायेंगे ठगी का शिकार।👈


पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी नक्सल सुखराम भारती ने मीडिया को बताया कि मोबाइल की दुकानों जन सेवा केंद्र अथवा काम कराने के नाम पर गिरोह के सदस्य लोगों के आधार और पैन कार्ड ले लेते थे और दोनों कार्डों का इस्तेमाल कर धनी एप पर रजिस्ट्रेशन कर अपना अकाउंट बना लेते थे। और उस अकाउंट के माध्यम से लोन पास करा लेते थे। फिर उस रकम को यूपीआई के द्वारा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे, यहीं से ऑनलाइन खरीदारी भी कर लेते थे ।पीड़ित को तब पता चला जब कंपनी पैसा वसूलने के लिए उसके पास पहुंच गई। एसपी के अनुसार  पिछले दिनों हरवंश पांडे ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसके और बेटे के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ₹10000 का लोन लिया है पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया।


साइबर अपराध के नए तरीके ठग कर रहे प्रयोग -👇
  

Cyber ​​thugs found a new way of cheating, be careful using this app from such thugs.


A new type of cheating has come to the fore from district Chandauli, in which some cyber thugs are being cheated by Dhani App.
According to the news, in the name of getting loan using Aadhaar and PAN card of others, the police has busted the gang who got loan approved from Dhani App and then siphoned off the money. In this case, 6 cyber thugs have also been arrested. Many important documents including ₹ 94920 and 20 mobiles worth 5 lakhs have been recovered from them. A letter has been sent by the police to the bank to block the withdrawal of ₹ 2000000 lying in the account of the accused.
On Wednesday, in the police line, SP Naxal Sukhram Bharti told the media that in the name of getting mobile shops, public service centers or work, gang members used to take Aadhaar and PAN cards of people and register themselves on Dhani app using both the cards. Used to create an account. And used to get the loan passed through that account. Then they used to transfer that amount to their accounts through UPI, also used to make online purchases from here. The victim came to know when the company reached out to him to recover the money. According to the SP, in the past, Harvansh Pandey had given an application to the SP and complained that some unknown person had taken a loan of ₹ 10000 in the name of him and his son, when the police started investigation, the whole matter came to the fore.
New methods of cyber crime
  
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/Savdhani.html

कोई टिप्पणी नहीं: