Header Description

header ads

माता उन्मुखीकरण बैठक माह फरवरी 2025||mother orientation February 2025.

माता उन्मुखीकरण बैठक माह फरवरी 2025,mother orientation February 2025,

माता उन्मुखीकरण बैठक माह फरवरी 2025,mother orientation February 2025,
आज दिनांक .... 02.2025 को अपराह्न 12:00 बजें प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालय... के प्रांगण में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानाध्यापक नोडल शिक्षक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत ...... बच्चों की माताएं उपस्थित रही। बैठक में प्रधानाध्यापक द्वारा आज के कार्यक्रम के एजेंडा बिंदुओं को पढ़कर सुनाया गया तत्पश्चात इन एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा उपरांत निम्न कार्यवृत जारी किया गया-

• सुपरवाइजर द्वारा आमंत्रित माताओं को बच्चों के नाम लिखे बैज लगाकर उनका बैठक में स्वागत किया।

• सत्र की शुरुआत में अभिभावकों को गोले में बैठाया गया और पिछले माह की गतिविधियों पर चर्चा की गई।

• इस माह की बैठक का थीम कलात्मक गतिविधियां (कला, गीत व नृत्य) सौंदर्य बोध एवं सांस्कृतिक विकास पर चर्चा की गई।

• अभिभावकों के अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को शामिल करते हुए संस्कृतिक गतिविधियां कराई गई।

• बच्चों को कलात्मक गतिविधियों में जैसे कला, गीत व नृत्य आदि की रोचक गतिविधियां करायी गई और घर पर कराई जाने वाली गतिविधियों के सुझाव साझा किए गये।

बच्चों के साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ने के कुछ तरीके-


/ बच्चों की अलग-अलग भावनाओं को समझकर हमें स्वयं को उनके अनुरूप डालकर उनसे बात करनी चाहिए।

/ हमें बच्चों को सिखाना है कि वह अलग-अलग परिस्थितियों में अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना सीखें।

/ बच्चों के साथ माताएं अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करते हुए चेहरे बनाकर कोई खेल खेल सकती है।

/ बच्चों को कोई अपना किस्सा सुनाएं, अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और बच्चों से भी अपने इस प्रकार के भाव को साझा करने के लिए कहे।

अंत में उपस्थित माताओं/अभिभावकों से खुली बातचीत कर उनके प्रश्नों का समाधान कर सूक्ष्म जलपान कराकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी माह की माता उन्मुखीकरण बैठक में उपस्थित होने का निवेदन करने के साथ आज की बैठक का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';