5 सितंबर 2025

SMC बैठक एजेंडा सितम्बर 2025 ||विद्यालय प्रबंध समिति बैठक सितम्बर 2025||smc meeting agenda September

SMC बैठक एजेंडा सितम्बर 2025 ||विद्यालय प्रबंध समिति बैठक सितम्बर 2025||smc meeting agenda September

 कार्यवृत्त-

आज दिनांक 03.09.2025 को प्राथमिक विद्यालय.. के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक आहूत की गई जिसमे ं एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई-


SMC बैठक एजेंडा सितम्बर 2025 ||विद्यालय प्रबंध समिति बैठक सितम्बर 2025||smc meeting agenda September


• 31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आय ु पूर्ण कर चुके समस्त बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से किया जाने एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा की गई। • डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में प्रेषित की गई ₹1200 की धनराशि का उपभोग बच्चों की यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, जूता मौजा एवं बैग आद ि पर ही खर्च किया जाए के लिए सदस्यों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया गया।


• सभी अभिभावकों एवं सदस्यों को इको क्लब के विषय में अवगत कराते हुए इस माह में दिनांक 16.09.2025 को विश्व ओजोन दिवस के रूप मे ं मनाया जान े के संदर्भ में चर्चा की गई।


• 25 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक प्रथम सत्र परीक्षा का आयोजन किया गया जिसका परिणाम अभिभावकों एवं सदस्यों से साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई। • एस.एम.सी. खाते में कंपोजिट ग्रांट की विभिन्न मुद्दों की प्राप्त धनराशि से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए उपभोग रूपरेखा को साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।


• निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 8 तक के लिए नए दिशा-निर्देशों को सदस्यों के साथ साझा किया गया।


• माह सितम्बर मे ं आयोजित होने वाली माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक में प्रतिभाग के लिए अभिभावकों एवं सदस्यों को प्रेरित किया गया।


• ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 मूलभूत अवस्थाना सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा


• विद्यालय की नियमित साफ-सफाई एवं एसएमसी के सदस्यों की सहभागिता पर चर्चा की गई।


बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं बैठक मे ं सम्मिलित हुए सभी सदस्यों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: