एक दिन के वेतन कटौती से संबंधित
उपर्युक्त विषयक कार्यालय वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प० / ले०सं० बैठक / 9488-571/2025-26 प्रयागराज दिनांक:- 08 अक्टूबर, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट जिसके द्वारा दिनांक 07.11.2025 को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की माह सितम्बर एवं अक्टूबर 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। आयोजित बैठक दिनांक 07.11.2025 में वित्त नियंत्रक महोदय, द्वारा दिय े गय े मौखिक निर्देश निम्नलिखित है:-
'मानव सम्पदा पोर्टल पर एक दिवसीय वेतन कटौती सम्बन्धी अवशेष प्रकरणों की संख्या कुल अवशेष प्रकरणों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा होती ह ै इस सम्बन्ध मे ं पूर्व में प्रसारित विभागीय निर्देशों के अनुरूप जब तक सक्षम स्तर से नियम संगत आदेश पारित नही ं होते है, वेतन कटौती पर रोक हेत ु सुझाव दिय े गय े है। जब तक किसी कर्मचारी के अवकाश खातें में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती का कोई औचित्य नही ं पायाजाता।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें