3 दिसंबर 2025

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

 Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

📌 विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की मासिक बैठक – दिसंबर 2025


दिनांक 03 दिसंबर 2025, समय 12:00 बजे, प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही। बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई–

🔵 मुख्य एजेंडा बिंदु (Agenda)


छात्रों का नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं ठहराव

डी.बी.टी. धनराशि वितरण

अर्धवार्षिक परीक्षा

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आकलन

यूनिफॉर्म एवं DBT ऐप पर फोटो अपलोड

ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदु

APAAR ID निर्माण

इको क्लब गतिविधियां

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

🔵 कार्यवृत्त (Minutes of Meeting)


✔️ 1. नामांकन एवं उपस्थिति

31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से कराने पर सहमति बनी। बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव पर विशेष चर्चा की गई।

🌟 
Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

✔️ 2. DBT धनराशि का उपयोग


अभिभावकों को DBT के माध्यम से प्राप्त ₹1200 धनराशि का उपयोग

यूनिफॉर्म,

स्टेशनरी,

जूता-मोजा,

स्कूल बैग खरीदने में करने हेतु प्रेरित किया गया।


✔️ 3. यूनिफॉर्म फोटो अपलोड

DBT ऐप पर बच्चों की यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

✔️ 4. NIPUN भारत मिशन

कक्षा 1 एवं 2 के निपुण आकलन के परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं अभिभावकों का सहयोग सुनिश्चित किया गया।

✔️ 5. अर्धवार्षिक परीक्षा

आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा में सभी बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने पर निर्णय लिया गया।

✔️ 6. ऑपरेशन कायाकल्प

विद्यालय के 19 मूलभूत अवसंरचना बिंदुओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

✔️ 7. APAAR ID निर्माण

नवीन नामांकित विद्यार्थियों हेतु APAAR ID शीघ्र बनाने पर सहमति बनी।

✔️ 8. माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

दिसंबर माह में आयोजित होने वाली माता उन्मुखीकरण बैठक की रूपरेखा तय की गई।

✔️ 9. स्वच्छता एवं MDM गुणवत्ता

विद्यालय की नियमित साफ-सफाई, सोमवार को मौसमी फल एवं बुधवार को वितरित दूध की गुणवत्ता पर चर्चा की गई।

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

समापन

बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया।
विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

माता उन्मुखीकरण दिसम्बर 2025

Mataunmukhikaran




कोई टिप्पणी नहीं:

आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025