Transfer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Transfer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

6 जनवरी 2022

Transfer go|BEO Transfer list PDF देखें|तीन वर्ष पूरे कर चुके खंड शिक्षा अधिकारियों का हो गया transfer।

Transfer go|BEO Transfer list PDF देखें|तीन वर्ष पूरे कर चुके खंड शिक्षा अधिकारियों का हो गया transfer।

आज एक-pdf सूची जारी हुई है जिसमें प्रदेश के कई जिलों के खंड शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची दी हुई हैं नीचे दिए हुए लाल पट्टी पर क्लिक कर लिस्ट डाउनलोड करें।👇🏻👇🏻




शासनादेश द्वारा जारी नियमों के पालन के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारियों की सूचनाएं मांगी गई है। जिनमें 3 वर्ष पूर्ण कर चुके तैनात beo के नाम मांगे गए हैं। अगर शासनादेश की माने तो जल्द ही तीन वर्ष पूर्ण कर चुके खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण हो जाएगा।
पढ़े पूरी खबर 👇🏻क्लिक करके।



Transfer go in future|| Block Education Officers who have completed three years may be transferred.


The information of the Block Education Officers has been sought under the compliance of the rules issued by the mandate. In which the names of the posted beo who have completed 3 years have been sought. If the mandate is accepted, then soon the block education officers who have completed three years will be transferred.
Read full news by clicking.
👇🏼👇🏼




try with todays new story - https://sarkarisirji.in/web-stories/

20 अगस्त 2021

म्यूचुअल ट्रांसफर पारस्परिक हेतु म्यूचुअल साथी खोजने के लिए ब्लॉक से ब्लॉक हेतु नवीन अपडेटेड सूची।

म्यूचुअल ट्रांसफर पारस्परिक हेतु म्यूचुअल साथी खोजने के लिए ब्लॉक से ब्लॉक हेतु नवीन अपडेटेड सूची।




म्यूचुअल ट्रांसफर/पारस्परिक हेतु  म्यूचुअल साथी खोजने के लिए हमारे पर्सनल सर्वे के बाद जारी ब्लॉक से ब्लॉक हेतु नवीन अपडेटेड सूची का पीडीएफ आपकी सेवा में प्रस्तुत है ।

जिले भीतर का को विद्यालय में कोई म्यूचुअल का इक्षुक हो तो आप उसके दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क भी कर के बात कर सकते है ।आप सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी वेबसाइट ने यह सर्वे पर्सनल रूप में करवाया है।जिसके उपरांत एक्सेल शीट बनाकर पीडीएफ बनाया गया है,एवं इसका विभाग से कोई लेना देना नहीं है।


अगर यह आपके काम की हो तो इस पोस्ट को उन्नाव के सभी ग्रुपों में शेयर करें।आपकी सेवा में तत्पर jivi news unnao शिक्षक सेवार्थ उन्नाव के शिक्षकों की पहली वेबसाइट।

सर्वे द्वारा प्राप्त सूची का पीडीएफ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।

Download File




4 जून 2021

जिला भीतर ट्रांसफर प्रक्रिया रुक जाने से शिक्षकों में रोष पढ़े ।

जिला भीतर ट्रांसफर प्रक्रिया रुक जाने से शिक्षकों में रोष पढ़े ।




ये भी पढ़ें -चतुर्थ दीक्षा कोर्स पुनः दीक्षा app पर उपलब्ध देखे आदेश और प्रशिक्षण लिंक।




ये भी पढ़ें - एम० डी० एम०के अंतर्गत  खातों में  प्रति रसोइया 400  रुपया जिसमे रसोइया हेतु 2 एप्रेन,2 ग्लव्स,2 टोपी भेजा गया है एवं सेनेटाइजर, साबुन आदि क्रय करने हेतु प्रति छात्र,संख्या के आधार पर रुपए जारी देखे लाभान्वित स्कूल की सूची


परिषदीय स्कूलों में अभी तक जिले के भीतर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने का शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। जबकि शासन से आश्वासन मिला हुआ था कि इस बार गर्मियों की छुट्टी में जिले के भीतर की स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परंतु अभी तक ऐसा नहीं हुआ।





इसके कारण अध्यापकों में रोष है। प्रयागराज जनपद में 2016 के बाद से एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरण नहीं हुआ है।

प्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने बताया कि शिक्षकों का पद जिले के कैडर का होता है।



जिससे शिक्षक को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। नियमावली 2010 के अनुसार पहले 5 साल पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति पिछड़े व दूर-दराज के गांव में की जाती है। शिक्षकों को उनकी निकट के किसी विकासखंड में तैनाती दी जा सकती है। प्रयागराज में यह प्रक्रिया 5 साल से ठप है। एक शिक्षक नेता ने बताया कि कई ऐसे अध्यापक दंपति हैं जो अलग-अलग ब्लॉक में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और दूरदराज गांवों में अध्यापन के लिए विवश है।



द्वारा - social media network


Ye भी पढ़ें - महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें । वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी सहित।

28 फ़रवरी 2021

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।


 ज्ञात हो कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आवेदक व सह आवेदक दोनो की आपसी सहमति व शर्तों के अधीन विभाग से किये गए है।सहमति व शर्तों में उल्लंघन की स्थिति में स्वतःनिरस्त मान्य किये जायेंगे।  सचिव महोदय उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद ,प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में कार्यभार मुक्ति की कार्यवाही की जानी है ।कार्यभार मुक्ति हेतु सामान्य निर्देश निम्नवत है-

1. सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं बी0ई0ओ0 से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्यालय से कार्यभार मुक्त किये जायेंगे।सभी बी0ई0ओ0 मुख्य सूची/पत्रवाली से विधिवत मिलान करके उनके प्रतिस्थानी/सह आवेदक शिक्षक/शिक्षिका जिसका मोबाइल नंबर आदेश के साथ अंकित है,पर बात करके सहमति,शर्ते पुष्टित होने पर ही कार्यभार मुक्ति की अनुमति देंगे।

2. कार्यभार मुक्त होने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं तीन पत्रावाली तैयार करेंगे जिसमे प्रत्येक पत्रावाली में समस्त शैक्षिक ,प्रशिक्षण अंकपत्र व प्रमाण पत्र आधार कार्ड,पैन कार्ड,प्रथम नियुक्ति पत्र,पारस्परिक स्थानांतरण रेजिस्ट्रेशन आवेदक व सह आवेदक सहित,अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आदेश की प्रति,बैंक का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय से कार्यभार मुक्ति आख्या पत्र व्यवहार पंजिका के क्रमांक,व तिथि सहित आदि संलग्न करेंगे।

 1. सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं बी0ई0ओ0 से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्यालय से कार्यभार मुक्त किये जायेंगे।सभी बी0ई0ओ0 मुख्य सूची/पत्रवाली से विधिवत मिलान करके उनके प्रतिस्थानी/सह आवेदक शिक्षक/शिक्षिका जिसका मोबाइल नंबर आदेश के साथ अंकित है,पर बात करके सहमति,शर्ते पुष्टित होने पर ही कार्यभार मुक्ति की अनुमति देंगे।

2. कार्यभार मुक्त होने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं तीन पत्रावाली तैयार करेंगे जिसमे प्रत्येक पत्रावाली में समस्त शैक्षिक ,प्रशिक्षण अंकपत्र व प्रमाण पत्र आधार कार्ड,पैन कार्ड,प्रथम नियुक्ति पत्र,पारस्परिक स्थानांतरण रेजिस्ट्रेशन आवेदक व सह आवेदक सहित,अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आदेश की प्रति,बैंक का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय का अदेय प्रमाण पत्र,विद्यालय से कार्यभार मुक्ति आख्या पत्र व्यवहार पंजिका के क्रमांक,व तिथि सहित आदि संलग्न करेंगे।




3. अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जनपद फतेहपुर से निर्गत कार्यमुक्ति प्रारूप ही विद्यालय व ब्लॉक से कार्यभार मुक्त होना है । अन्य प्रपत्रों में जनपद से प्रेषित समस्त प्रपत्रों की प्रतियां जिसमे 100 ₹का नोटरी शपथ पत्र,जनपद से कार्यभार मुक्ति प्रमाण पत्र भी शामिल है ,संलग्न करना प्रत्येक पत्रवाली में अनिवार्य होगा।

4.अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षक/शिक्षिकाओ को आन लाइन मानव सम्पदा पोर्टल से भी साथ साथ संबंधित जनपद को कार्यभार मुक्त किया जाएगा।
5.अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में कार्यमुक्ति हेतु उक्त तीनों पत्रावलियां ब्लॉक में परीक्षण के उपरांत बिल लिपिक के पास जमा की जाएगी, जो शाम को जिले में अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित/प्राप्त कराई जाएंगी।बिल लिपिक का दायित्व होगा कि जिले में विधिवत परीक्षणोपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यभार मुक्त कराये।
6.अपने विद्यालय का वित्तीय एवम गैर वित्तीय समस्त प्रभार सौपने के उपरांत ही कार्यभार मुक्त किये जायेंगे ।वित्तीय में जैसे एस0एम0सी0 खाता,MDM निधि खाता,ग्राम शिक्षा निधि खाता,प्रत्येक खाते की अपडेटेड पास बुक, चेक बुक सहित प्रत्येक खाते में मदवार अब तक की प्राप्त धनराशि,आहरित धनराशि, आहरण के सापेक्ष व्यय धनराशि ,मौके पर कार्यपूर्ति जैसे क्या क्या काम कराये गए,और उसके सभी के बिल बाउचर, भुगतान की स्थिति, कैश बुक, गार्ड फ़ाइल आदि। यदि कोई देनदारी बकाया है उसकी स्थिति कारण स्पष्ट होनी चाहिए।कार्यमोचक/प्रभार प्राप्त कर्ता शिक्षक/शिक्षिका का भी दायित्व होगा कि प्रत्येक खाते से मदवार धन का विधिवत मिलान कर ले विधिवत प्राप्त करने के ऊपरांत ही कार्यभार मुक्त करें।गैर वित्तीय में विद्यालय का समस्त समान जैसे गेंहू चावल MDM के बर्तन ,समस्त पंजिकाये,फर्नीचर आदि।स्टॉक पंजिका भी अपडेटेड होनी चाहिए ।स्टॉक पंजिका से भी अंकित समान का विधिवत एक एक समान का मिलान कर ले और वित्तीय तथा गैर वित्तीय समस्त प्रभार प्राप्त करने के उपरांत ही अदेय प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए कार्यभार मुक्त करें ।विद्यालय से एक बार कार्यभार मुक्त करने के उपरांत किसी भी प्रकार की शिकायत नही सुनी जाएगी,चार्ज लेने वाले की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

7. जिस बैंक में आपका वेतन खाता है वहाँ अपने अंतर्जनपदीय स्था0/प्रस्थान की सूचना लिखित रूप से देते हुए अनापत्ति प्रमाण(NOC) निर्गत कराये। किसी भी शिक्षक/शिक्षिका पर बैंक का होम लोन, पर्सनल लोन अथवा बैंक अग्रिम वेतन के सापेक्ष गतिमान नही होना चाहिए।

8.आवेदक द्वारा 3 फाइल तैयार की जानी हैं।

9. आवेदक इस आशय की जानकारी करले कि उनके सह आवेदक भी कार्यमुक्त हो रहे हैं और इस आशय की लिखित जानकारी उपलब्ध कराने पर ही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त हेतु संस्तुति की जाएगी।

10. आवेदक को अपने सह आवेदक के जनपद के BSA का आदेश और खण्ड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति का पत्र भी अपने जनपद के खण्ड शिक्षाअधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

22 फ़रवरी 2021

शिक्षकों के स्कूल आवंटन पर भारी वेबसाइट की समस्या सैलरी घट गई डिमोट हो गए पर तैनात नहीं

शिक्षकों के स्कूल आवंटन पर भारी वेबसाइट की समस्या सैलरी घट गई डिमोट हो गए पर तैनात नहीं

11 वर्ष तक अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक को इस साल अपने गृह जनपद में वापस आने का मौका मिला। मेरठ पहुंचने के लिए वह खुद को डिमोट करवाने के लिए भी तैयार हो गए। यानी हर महीने अब उन्हें 10 से ₹12000 कम तनख्वाह मिलेगी। मेरठ पहुंचने के बाद अब उन्हें स्कूल नहीं मिल रहा है। उनसे कम वेटेज वालों को काउंसलिंग के बाद पहले ही तैनाती मिल चुकी है। स्कूल आवंटित ना हो पाने की वजह तबादले के लिए तैयार वेबसाइट की एक खामी है।

इस वेबसाइट में अब तक डिमोट होने के बाद का पद नहीं दिख रहा है। लिहाजा पुराने पद पर उन्हें विद्यालय आवंटित नहीं किया जा सकता यानी तनख्वाह भी कम हुई प्रमोशन भी गवाया और अब तक स्कूल आवंटन की राह तक रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह मामला केवल मेरठ का है मेरठ में इस तरह के आठ और लखनऊ में 9 प्रकरण है इस तरह हर जिले में डिमोट होकर आने वाले शिक्षकों की यही स्थिति है। ऐसे शिक्षक कहते हैं कि यह तय किया गया था कि वेटेज के आधार पर ज्यादा अंक पाने वाले शिक्षकों को पहले विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। उसके बाद घटते क्रम में विद्यालय आवंटित होंगे। डिमोट होकर आने वाले शिक्षकों के भारांक ज्यादा होने के बाद भी उन्हें अब तक विद्यालय नहीं मिल पाए हैं।

 अब जबकि अन्य को विद्यालय मिल गए हैं। तो बचे हुए दूरदराज के विद्यालय ही इन शिक्षकों के हिस्से में आने के आसार हैं। यानी नौकरी के शुरुआती दौर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने के बाद अब फिर उसी तरह की दिक्कत झेलनी होगी।
विभाग के जानकार बताते हैं कि वर्ष 2012 से ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक डिमोट होकर लौटते रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट में या व्यवस्था होती कि ऐसे शिक्षकों के पद ऑनलाइन ही बदल जाते तो यह मुसीबत नहीं होती। यही चूक अब प्रदेश के हजारों शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गई हैं।

अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो कृपया पोस्ट के नीचे दिए हुए कमेंट में अथवा ईमेल आईडी पर शेयर करें ताकि हम आपको ऐसे शिक्षकों के साथ जोड़ने का कार्य कर सकें।

साभार - सोशल मीडिया
By-
What's app 



Huge website salary on teachers' school allocation reduced, demoted but not posted



A teacher who taught in primary school of Amroha for 11 years got a chance to return to his home district this year. He also agreed to get himself demoted to reach Meerut. That is, they will get 10 to ₹ 12000 less salary every month. After reaching Meerut, he is no longer getting school. Those with less weightage have already been posted after counseling. The reason for the non-allotment of the school is a flaw in the website prepared for transfer.
The post after demoting is not visible in this website. Therefore, they cannot be allotted school to the old post i.e. salary is also reduced and promotion has been lost and till now the school has remained allotment. It is not that this is the case of Meerut only, there are eight such cases in Meerut and 9 in Lucknow, in this way the situation of teachers who get demoted in every district. Such teachers say that it was decided that the teachers getting higher marks on the basis of weightage would be first allotted to the schools. Schools will then be allotted in descending order. Even after the weight of the teachers who have been demoted, they have not been able to get schools till now.


Now while others have got schools. So only the remaining remote schools are expected to come in these teachers. That is, after serving in remote rural areas in the initial phase of the job, now the same problem will have to be faced again.

Department officials say that since the year 2012, teachers of council schools have been demoted. In such a situation, there would have been no arrangement in the website or that if the posts of such teachers were changed online. These lapses have now become a problem for thousands of teachers of the state.

If you are also troubled by this kind of problem, please share it in the comment below or on the email id so that we can work to connect you with such teachers.


21 फ़रवरी 2021

लिस्ट से चुनिए अपना म्यूच्यूअल पार्टनर, जिले के भीतर म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु वांछित ब्लॉक और शिक्षकों की सूची

लिस्ट से चुनिए अपना म्यूच्यूअल पार्टनर, जिले के भीतर म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु वांछित ब्लॉक और शिक्षकों की सूची।


समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं उन्नाव आप में से बहुत से लोग अंतर्जनपदीय तबादला हो जाने की प्रतीक्षा में थे।

अब जब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने को है, इसके बाद जिले के भीतर ही 1 ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक के लिए म्यूच्यूअल की राह तक रहे अध्यापक/ अध्यापिका ओं को मौका दिया जाना सुनिश्चित है।अतः इसके अंतर्गत आप सभी की सुविधा के लिए एक लिस्ट प्रेषित किया जा रहा है। जिस पर जाकर ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाएं अपना विवरण दर्ज कर दिया है, जिस पर संपूर्ण सूची प्रदर्शित की जा रही है।
 जिसमें वांछित ब्लॉक एवं म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक की समस्त सूचनाएं है।

 जिसके द्वारा आप सभी एक दूसरे से संपर्क कर, समय रहते ही म्यूच्यूअल ट्रांसफर की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे। अतः नीचे दिए हुए लिस्ट के पीडीएफ लिंक क्लिक करके सूची डाउनलोड कर लें।

लिस्ट का पीडीएफ लिंक👇👇
नीचे सर्वे दिया है -
नोट - उपरोक्त सर्वे केवल म्यूचुअल ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों हेतु ही है,
सर्वे हेतु jivi news unnao ने स्वयं इस सर्वे का विवरण प्राप्त/ तैयार किया है,
आपको धन्यवाद

शिक्षक हित सर्वोपरि

यह सूची पुनः कालांतर में ग्रुप में शेयर की जाएगी।

Select your mutual partner from the list, list of desired blocks and teachers for mutual transfer within the district

All teachers / teachers Unnao Many of you were waiting to be transferred endogenously.

Now that the process of endogenous transfer is about to be completed, after this the teacher / teacher who is from the 1st block to the other block within the district is sure to be given a chance. So for the convenience of all of you one List is being posted. After that, the teacher / teachers who want transfer have entered their details, on which the complete list is being displayed.
 Which contains all the information of the teacher seeking the desired block and mutual transfer.

 Through which all of you will contact each other, complete the application process of mutual transfer in time. So, click on the PDF link of the list below and download the list.

PDF link of list

Below is the survey -
Note - The above survey is only for teachers desirous of mutual transfer,
For the survey, jivi news unnao has obtained / prepared the details of this survey itself,
Thank You

Teacher interest paramount

This list will later be shared in the group.

17 फ़रवरी 2021

खुशखबरी पारस्परिक अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश सेवा अवधि एक वर्ष तीन वर्ष वालो के होंगे तबादले

खुशखबरी पारस्परिक अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश सेवा अवधि एक वर्ष तीन वर्ष  वालो के होंगे तबादले 

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों में
कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची बुधवार को जारी हो सकती है। उपरोक्त शासनादेश के अनुसार 1 वर्ष की सेवा वाली शिक्षकों व 3 वर्ष की सेवा अवधि वाले शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे।
 बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डॉ काजल ने महानिदेशक विजय किरण आनंद जी को पत्र लिखकर कहा है कि सेवा अवधि वाला नियम पारस्परिक तबादले में लागू नहीं होता है। पारस्परिक तबादले के लिए लगभग 11000 शिक्षकों ने आवेदन किया है एवं डॉक्टर काजल ने कहा कि पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया अंतर्जनपदीय तबादले के सेवारत वाले बिंदु से बाहर है।

Good news: instructions to complete the process of mutual inter-bank transfer will be transferred for one year and three years
In teachers in government primary schools
The list of reciprocal transfers of working teachers can be released on Wednesday. According to the above mandate, transfer of teachers with service of 1 year and teachers with service duration of 3 years will be possible.

 Dr. Kajal, Special Secretary, Basic Education Department, has written a letter to Director General Vijay Kiran Anandji, saying that the rule of service duration does not apply in mutual transfer. Approximately 11000 teachers have applied for mutual transfers and Dr. Kajal said that the process of mutual transfers is beyond the serving point of inter-regional transfers.

11 फ़रवरी 2021

अफसोसजनक ख़बर - पारस्परिक तबादले के आधे से अधिक आवेदन निरस्त 15 व 17 फ़रवरी के बीच हो सकता है आदेश

अफसोसजनक ख़बर - पारस्परिक तबादले के आधे से अधिक आवेदन निरस्त

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के आधे से अधिक आवेदन निरस्त हो गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की सेवा अवधि बढ़ाने के कारण हजारों शिक्षकों की घर वापसी का सपना टूट गया है।


 दिसंबर 2019 में अंतर्जनपदीय तबादले के साथ ही 9641 शिक्षकों ने पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दिव्या गोस्वामी की ओर से दायर याचिका में हाईकोर्ट ने सेवा नियमावली के अनुरूप सेवा अवधि रखे जाने के आदेश दिए थे। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के लिए पांच और शिक्षिकाओं के लिए 2 साल की सेवा अवधि अनिवार्य कर दी थी। पहले यह पुरुष व महिला शिक्षक के लिए क्रमश: 3 व 1 साल सेवा अवधि की अनिवार्यता थी।


 सूत्रों के अनुसार इसके चलते तकरीबन 5000 शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के आवेदन निरस्त हो गए हैं। अधिकांश पुरुष शिक्षकों को ही नुकसान हुआ है। क्योंकि उनके लिए 2 साल का अंतर हो गया। दिसंबर 2019 में आवेदन के 1 साल बाद तबादले होने से शिक्षकों की सेवा अवधि तो अपने आप 2 साल पूरी हो गई। लेकिन पुरुष शिक्षकों के तबादले फस गए, जो शिक्षिकाएं पूर्व शिक्षकों के साथ पारस्परिक तबादला लेना चाह रही थी। उनके आवेदन भी निरस्त हो गए हैं। शासन के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद 15 से 17 फरवरी के बीच तबादला आदेश जारी करने की तैयारी में है।


Sad news - more than half of reciprocal transfer applications are canceled 


More than half of the applications of the Basic Education Council for reciprocal transfers of teachers of primary and upper primary schools have been rejected. The dream of returning home to thousands of teachers has been broken due to the extension of service period of teachers on the orders of the High Court.


 In December 2019, 9641 teachers applied online for mutual transfer along with inter-state transfers. In a petition filed on behalf of Divya Goswami, the High Court had ordered to keep the service period in accordance with the service rules. After this, the Basic Education Council had made a mandatory service period of five years for teachers and 2 years for teachers. Earlier, it was mandatory for male and female teachers to have 3 and 1 year service period respectively.

 According to sources, due to this mutual applications of about 5000 teachers have been rejected. Most of the male teachers have suffered. Because there was a gap of 2 years for them. In December 2019, the service period of teachers was automatically completed after 2 years of transfer after 1 year of application. But the transfer of male teachers took place, which the teachers wanted to reciprocate with the former teachers. Their applications have also been rejected. In order of the order of the Government, the Basic Education Council is preparing to issue the transfer order between 15 to 17 February.

10 फ़रवरी 2021

जिला उन्नाव के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में म्यूचुअल ट्रांसफर चाहने वालो के लिए पोस्ट

जिला उन्नाव के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में म्यूचुअल ट्रांसफर चाहने वालो के लिए पोस्ट



समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं उन्नाव आप में से बहुत से लोग अंतर्जनपदीय तबादला हो जाने की प्रतीक्षा में थे।

अब जब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने को है, इसके बाद जिले के भीतर ही 1 ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक के लिए म्यूच्यूअल की राह तक रहे अध्यापक/ अध्यापिका ओं को मौका दिया जाना सुनिश्चित है।अतः इसके अंतर्गत आप सभी की सुविधा के लिए एक लिंक प्रेषित किया जा रहा है। जिस पर जाकर ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाएं अपना विवरण दर्ज कर देंगे, जिस पर समय आने पर संपूर्ण सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें वांछित ब्लॉक एवं म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक की समस्त सूचनाएं होंगी।

 जिसके द्वारा आप सभी एक दूसरे से संपर्क कर समय रहते ही म्यूच्यूअल ट्रांसफर की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे। अतः नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके संबंधित सूचनाएं भरदे जिससे समय रहते सूची प्रदर्शित की जा सके।

नोट - उपरोक्त सर्वे केवल म्यूचुअल ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों हेतु ही है,
सर्वे हेतु भाई हेमंत सोनी जी ने स्वयं इस सर्वे का विवरण प्राप्त तैयार किया है,आपको धन्यवाद
शिक्षक हित सर्वोपरि

यह सूची कालांतर में ग्रुप में शेयर की जाएगी


Posts for those seeking mutual transfer from one block to another block inside District Unnao


All teachers / teachers Unnao Many of you were waiting to be transferred endogenously.

Now that the process of endogenous transfer is nearing completion, after this the teacher / teacher who is from the 1st block to the other block within the district is sure to be given a chance. So for the convenience of all of you one The link is being sent. After that, the teachers / teachers seeking transfer will enter their details, at which time the complete list will be displayed containing all the information of the desired block and the teacher who wants the mutual transfer.

 By which all of you will contact each other in time to complete the application process of mutual transfer. So, click on the link below and fill in the relevant information so that the list can be displayed in time.

Note - The above survey is only for teachers desirous of mutual transfer,
For the survey, brother Hemant Soni himself has prepared the details of this survey, thank you.
Teacher interest paramount

This list will be shared in the group over time

8 फ़रवरी 2021

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के कारण आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होगा इन दिनांक पर इस जिले में

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के कारण आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होगा इन दिनांक पर इस जिले में


जनपद उन्नाव में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं को निम्न अतिथियों में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय आवंटन की कार्यवाही संपादित की जानी है।

 दिनांक 10 फरवरी 2021
समय 10:00 बजे प्रातः
 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव( डायट कैंपस)
 में समस्त महिला दिव्यांग भर्ती
 एवं समस्त पुरुष दिव्यांग भर्ती
 को विद्यालय आवंटन होगा।


दिनांक 11 फरवरी 2021
 समस्त पुरुष अभ्यर्थी एवं छूटे हुए समस्त अभ्यर्थी
 प्रातः 10:00 बजे
 स्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव( डायट कैंपस) में विद्यालय आवंटन होगा।


अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद उन्नाव में कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सूचित किया जाता है।

 कि उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय आवंटन की कार्यवाही स्काउट गाइड हाल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव डाइट कैंपस में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपरोक्त निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित ना होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग ना कर पाने का संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंध शिक्षक शिक्षिका का होगा।

प्रदीप कुमार पांडेय
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 उन्नाव

Allotment of teachers due to inter-state transfer will be done in the district on these dates


Teachers / teachers who take charge in district Unnao have to edit the school allocation process through online process in the following guests.

 Dated 10 February 2021
Time 10:00 AM
 District Education and Training Institute Unnao (Diet Campus)
 All women with disabilities recruitment
 And all men with disabilities recruitment
 Will have school allotment.


Dated 11 February 2021
 All Male Candidates and All Missed Candidates
 10:00 AM
 Placement will be school allocation in District Education and Training Institute Unnao (Diet Campus).


Under the inter-district transfer process, all teachers / teachers joining the district Unnao are informed.

 According to the above schedule, the school allocation process will be started at Scout Guide Hall, District Education and Training Institute, Unnao Diet Campus from 10:00 am to ensure that all teachers / teachers are present on the above mentioned date.

 The teacher teacher who is not present on the scheduled date and time will not be able to participate in the school allocation process.

Pradeep Kumar Pandey
 District Basic Education Officer
 Unnao

6 फ़रवरी 2021

Mutual transfer order for 2019-20

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण केेे संबंध 
में
Mutual transfer order for 2019-20

परिषदीय अध्यापकों के पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु अनुमति प्रदान किए जाने संबंधी रेणुका कुमार अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए। इस संबंध में उनके द्वारा यह निर्देश हुआ है कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों जिनके द्वारा शैक्षिक सत्र 2019- 20 हेतु पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया है। उन अध्यापकों के पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की कार्यवाही दिनांक 15 16 एवं 17 फरवरी 2021 के मध्य पूर्ण कराने का कष्ट करें।

 पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की संपूर्ण प्रक्रिया एनआईसी के माध्यम से संपन्न की जाएं।
 स्थानांतरित अध्यापकों को कार्यमुक्त किए जाने की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से की जाए।
द्वारा सोशल मीडिया



Mutual transfer order for 2019-20

Relationship to mutual endogenous transfer
in

Instructions issued by Renuka Kumar Additional Chief Secretary, Government of Uttar Pradesh regarding the grant of permission for mutual inter-district transfer of Council teachers, in this regard, it has been directed by them that the teachers of the Council schools who have for mutual inter-district transfer for the academic session 2019 20 Online application has to be made to complete the process of reciprocal endogenous transfer of those teachers between the date of 15 16 and 17 February 2021. The entire process of reciprocal intergenerational transfer should be completed through NIC. The action of relocating the transferred teachers is human property. Be done through the portal.
Via social media

Mutual transfer order for 2019-20

2 फ़रवरी 2021

अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण सम्बंधित समस्त डॉक्युमेंट्स(कार्य मुक्ति,पदभार ग्रहण,अदेय प्रमाणपत्र, नोटरी,आदि) एक ही पोस्ट में

अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण सम्बंधित
समस्त डॉक्युमेंट्स(कार्य मुक्ति,पदभार ग्रहण,अदेय प्रमाणपत्र, नोटरी,आदि) एक ही पोस्ट में



संपूर्ण डॉक्युमेंट्स के लिए दिए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करें


Ye bhi देखें - उन्नाव से ट्रांसफर होने वाले शिक्षकों की लिस्ट


ये भी पढ़ें - अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण वाले शिक्षकों के लिए कार्य मुक्ति एवं नोटरी का लिंक


ये भी पढ़ें - 

आंगनबाड़ी भर्ती शासनादेश जारी

ये भी पढ़ें -  दीक्षा 25 pocket book प्रशिक्षण लिंक



31 जनवरी 2021

Unnao से स्थानांतरित होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं की सूची देखें

Unnao से स्थानांतरित होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं की सूची देखें

अंतर्जनपदीय

ट्रांसफर के फलस्वरूप शैक्षिक सत्र 2019 - 20 में जनपद उन्नाव से अन्य जनपदों में स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की सूची


पूरी लिस्ट देखने/डाउनलोड के लिए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें --


1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक पॉकेट बुक (दीक्षा)  के 25 मॉड्यूल्स की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए लिंक

 


पहला प्रशिक्षण - 

बच्चों की भाषा: स्कू ल v/s घर

 

प्रशिक्षण का समय - Jan 1 st – Jan 8 th

 

दूसरा प्रशिक्षण -

गणित के मुख्य कौशल



प्रशिक्षण का समय - Jan 1 st – Jan 8 th 

 
तीसरा प्रशिक्षण -

बच्चों की बातचीत: कक्षा का अहम संसाधन



प्रशिक्षण का समय - Jan 9 th – Jan 15th

 

चौथा प्रशिक्षण -

गणित की शिक्षण पद्धति 




प्रशिक्षण का समय - Jan 9 th – Jan 15th  

पांचवां प्रशिक्षण -

बच्चों की कक्षा में सक्रीय भागीदारी

 

प्रशिक्षण का समय - Jan 16th – Jan 23rd

 

छठवां प्रशिक्षण -

गणित में आकलन 



प्रशिक्षण का समय - 16th – Jan 23rd  


सातवां प्रशिक्षण -

पढ़ने लिखने के शुरुआती व्यवहार



प्रशिक्षण का समय - Jan 24th – Jan 31st

 

आठवां प्रशिक्षण -

संख्याओ की शुरूआती समझ 



प्रशिक्षण का समय - Jan 24th – Jan 31st 


नवां प्रशिक्षण -

कक्षाओं में प्रिंट भरा वातावरण कैसे बनायें?



प्रशिक्षण का समय - Feb 1 st – Feb 7 th

 
दसवां प्रशिक्षण -

100 तक की संख्याओ की समझ



प्रशिक्षण का समय - Feb 1 st – Feb 7 th

 
ग्यारहवां प्रशिक्षण -

बच्चों का पढ़ने से परिचय



प्रशिक्षण का समय - Feb 8 th – Feb 14th 

बारहवां प्रशिक्षण -

स्थानीय मान की समझ



प्रशिक्षण का समय - Feb 8 th – Feb 14th

 
तेरहरवा प्रशिक्षण -

शुरूआती लेखन



प्रशिक्षण का समय - Feb 15th – Feb 21st

 

चौदहवां प्रशिक्षण -

स्थानीय मान कैसे पढ़ायें? 



प्रशिक्षण का समय - Feb 15th – Feb 21st  


पंद्रहवां प्रशिक्षण -

प्राथमिक कक्षाओं में बोलने का कौशल 



 प्रशिक्षण का समय - Feb 22nd – Feb 28th

 

सोलहवां प्रशिक्षण -

बड़ी संख्याएँ और स्थानीय मान



प्रशिक्षण का समय - Feb 22nd – Feb 28th 


सत्रहवां प्रशिक्षण -

 समझ के स्तर 



प्रशिक्षण का समय - Mar 1 st – Mar 7 th

 

18 वा प्रशिक्षण -

जोड़ और घटान



प्रशिक्षण का समय - Mar 1 st – Mar 7 th 


19 वा प्रशिक्षण -

प्राथमिक शालाओं में साहित्य



प्रशिक्षण का समय - Mar 8 th – Mar 14th

 

बीसवा प्रशिक्षण -

बहुअंकीय संख्याओं का जोड़ और घटान



प्रशिक्षण का समय - Mar 8 th – Mar 14th

 

इक्कीसवां प्रशिक्षण -

प्रारंभिक साक्षरता में आकलन



प्रशिक्षण का समय - Mar 15th – Mar 21st

 
बाईसवा प्रशिक्षण -

गुणा की समझ




प्रशिक्षण का समय - Mar 15th – Mar 21st

 
23 वा प्रशिक्षण -

पठन की प्रक्रिया को सहारा



प्रशिक्षण का समय - Mar 22nd – Mar 28 th  


24वा प्रशिक्षण -

भाग एक खोज 



प्रशिक्षण का समय - Mar 22nd – Mar 28th

 

25 वा प्रशिक्षण -

Classroom Transformation Under Mission Prerna



प्रशिक्षण का समय - Mar 29th – Mar 31st 

दिए गए प्रशिक्षण लिंक से 31 मार्च 2021तक सभी प्रशिक्षण पूर्ण करना है

21 दिसंबर 2020

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर हेतु शिक्षक/शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग इस दिनांक को इस जिले में संपन्न होगी।





अंतर्जनपदीय ट्रांसफर हेतु शिक्षक/
शिक्षिकाओं की दिनांक 24 दिसंबर 2020 को काउंसलिंग कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन विकासखंड नगर क्षेत्र में प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे की मर्जी होगी।
शपथ पत्र प्रारूप

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन
करने वाले समस्त शिक्षक/ शिक्षिकााओं को
निर्देशित कियाााा जाता है कि निर्धारित तिथि को अपनेे समस्त मूल अभिलेख यथा शादी प्रमाण पत्र, सेवारत प्रमाणपत्र पूर्व में लिए गए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रतििििि स्थानांतरण चाहने का कारण का
इत्यादि लेेेेकर काउंसलिंग में प्रतिभाग
करना सुनिशचित करें।
निर्धारित तिथि में काउंसलिंग ना कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के आवेदन पर विचार किया जाना संभव ना होगा।
संपूर्ण जानकारी हेतु उपरोक्त पत्र का ध्यान से अवलोकन करें


अंतर्जनपदीय ट्रांसफर हेतु शिक्षक/
शिक्षिकाओं की दिनांक 24 दिसंबर 2020 को काउंसलिंग कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन विकासखंड नगर क्षेत्र में प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे की मर्जी होगी।


Teachers for inter-state transfer
The counseling of teachers will be on December 24, 2020 in the Girls High Primary School Civil Line Development Block Municipal Zone from 11:00 am to 2:00 pm.

Affidavit format

Application for inter-bank transfer
To all teachers / teachers who do
It is directed that all the original records such as marriage certificate, serving certificate on the due date should be taken as the reason for wanting the transfer of copy of the inter-state transfer earlier.
Participation in counseling etc.
Be sure to do.
It will not be possible to consider the application of teacher teachers who do not get counseling on the due date.
Carefully review the above letter for complete information


20 दिसंबर 2020

खुशखबरी Mutual transfer पारस्परिक तबादले होंगे अब वर्ष में दो बार

खुशखबरी Mutual transfer पारस्परिक तबादले होंगे अब वर्ष में दो बार


प्रयागराज 

खुशखबरी Mutual transfer पारस्परिक तबादले होंगे अब वर्ष में दो बार
 प्रयागराज - अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण की तैयारी है जिले के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर अप्रैल 2021 से नया सत्र शुरू होने के से पहले करने की योजना है बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के अंदर पारस्परिक तबादले का प्रस्ताव महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को भेज दिया है खास बात यह है कि 1 साल में दो बार पारस्परिक ट्रांसफर का प्रस्ताव है।
हालांकि ओपन ट्रांसफर को लेकर कोई चर्चा नहीं है परिषदीय शिक्षकों का कैडर जिले स्तर का होने के कारण शिक्षण लंबे समय से तबादले की मांग कर रहे हैं उनका तर्क है कि रिक्त पदों पर दूसरे जनपद से तबादला हो कर आए शिक्षकों या नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती की जा रही है लेकिन सालों से पिछले ब्लाकों में पड़े शिक्षकों की सुनवाई नहीं हो रही है।
विशेष
अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के संदर्भ में माननीय सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी निर्देश
Prayagraj - Mutual transfer within the district is ready after the process of inter-district transfers is completed. Mutual transfer within the district is planned to be made before the new session starts from April 2021 Basic Education Council proposes mutual transfer within the district. Director General School Education has been sent to Vijay Kiran Anand. The special thing is that reciprocal transfer is proposed twice in 1 year.
Although there is no discussion about open transfer, the cadre of council teachers are of district level, they have been demanding transfer of teaching for a long time. Is going but for years the teachers lying in the previous blocks are not being heard.
विशेष
अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के संदर्भ में माननीय सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी निर्देश

21 सितंबर 2020

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से सम्बंधित समय सारिणी

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के  अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से सम्बंधित समय सारिणी एवम् अपर मुख्य सचिव जी का पत्र💐👇👇




परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों की संख्या जिला वार

1.परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के  अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से सम्बंधित समय सारिणी एवम् अपर मुख्य सचिव जी का पत्र💐👇👇

2.परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के  अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से सम्बंधित समय सारिणी एवम् अपर मुख्य सचिव जी का पत्र💐👇👇