12 अक्टूबर 2020

31661 जिला उन्नाव के चयनित अभ्यर्थियों हेतु जारी हुई विज्ञप्ति।

बीएसए महोदय उन्नाव द्वारा जिला उन्नाव हेतु प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने हेतु


सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय पत्र संख्या बेसिक शिक्षा परिषद  9609-9931 /2020 दिनांक  11.10. 2020 द्वारा प्रदत्त निर्देश एवं निर्गत सूची के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को जनपद उन्नाव आवंटित किया गया है। उन को निर्देशित किया जाता है कि निम्न तालिका में अंकित विवरण अनुसार दिनांक 14.10. 2020 ,दिनांक 15.10.2020 को प्रातः 10:00 बजे से साय 5:00 के मध्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव तथा जिला शिक्षा तथा प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव कैंपस के निकट लखनऊ बाईपास में उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों की जांच कराते हुए अपने मूल अभिलेखों के साथ साथ अपने समस्त शैक्षिक अन्य अभिलेख जांच प्रपत्र शपथ पत्र कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर शिक्षामित्र अनुभव प्रमाण पत्र की तीन सेट में छाया प्रतियों सहित समस्त फाइलों को पेशी पेड़ में बांधकर जांच चयन समिति के समक्ष जमा जमा कराना सुनिश्चित करे ।काउंसलिंग में उपस्थित न होने की दशा में आवेदक के अभ्यर्थी पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा ।मात्र काउंसलिंग करा लेने से ही नियुक्त का अधिकार सुरक्षित नहीं माना जाएगा ।
साभार -whatsapp ग्रुप

कोई टिप्पणी नहीं:

आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025