Header Description

header ads

मानव संपदा के माध्यम से मातृत्व अवकाश तथा बाल्य देखभाल अवकाश के पश्चात ऑनलाइन जॉइनिंग के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय विजय किरन आनंद जी का पत्र

मानव संपदा के माध्यम से मातृत्व अवकाश तथा बाल्य देखभाल अवकाश के पश्चात ऑनलाइन जॉइनिंग के संबंध में

 महा निदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय विजय किरन आनंद जी का पत्र

विजय किरन आनंद जी
महा निदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र द्वारा मानव संपदा के माध्यम से मातृत्व अवकाश तथा बाल्यकाल देखभाल अवकाश के पश्चात ऑनलाइन जोइनिंग के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के अनुसार राज्य स्तर की समीक्षा पर पाया गया है कि कतिपय शिक्षकों द्वारा चिकित्सा अवकाश एवं बाल्य देखभाल अवकाश का उपभोग करने के उपरांत मानव संपदा पर शत प्रतिशत जॉइनिंग नहीं की जा रही है।

 अतः निर्देशित किया जाता है कि चिकित्सा अवकाश का आवेदन व चिकित्सीय परामर्श पत्र प्राप्त होने पर चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत कर दिया जाए तथा अवकाश की अवधि के उपरांत मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए  जोइनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

 इसी प्रकार बाल्य देखभाल अवकाश की समाप्ति पर मानव संपदा के माध्यम से अनिवार्य रूप से जॉइनिंग कराना सुनिश्चित करें।

 सभी जॉइनिंग अनुरोध अनुरोधों पर 3 कार्य दिवस में स्वीकृत करता अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

 अन्यथा की स्थिति में सिस्टम के द्वारा स्वत: स्वीकृत कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन जोइनिंग न किए जाने की स्थिति में अगली बार मानव संपदा के माध्यम से अवकाश का आवेदन करना संभव नहीं होगा।

द्वारा विजय किरण आनंद
 महानिदेशक स्कूल शिक्षा
 राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश

Regarding online joining after maternity leave and child care leave through human wealth

 Letter from General Director School Education State Project Office Vijay Kiran Anand ji

Vijay Kiran Anand ji
The above letter has been issued by the Director General School Education State Project Office to District Basic Education Officers of all the districts of Uttar Pradesh regarding online joining after maternity leave and childcare care leave through human property. According to this letter, it has been found at the state level review that 100 percent joining is not being done on human property after certain teachers have consumed medical leave and child care leave.

 Therefore, it is directed that upon receipt of medical leave application and medical advice letter, medical leave should be approved and after the period of leave, the process of joining will be completed by essentially uploading fitness certificate on the Human Estate Portal.

 Similarly, ensure compulsory joining through human property at the end of childcare leave.

 All joining request requests will be decided by the approving officer within 3 working days.

 In the event of otherwise it will be automatically approved by the system.

In case of non-joining online, it will not be possible to apply for leave through human property next time.

By Vijay Kiran Anand
 Director general school education
 State Project Office Uttar Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';