जिला भीतर पारस्परिक के लिए इच्छुक शिक्षकों की सर्वे सूची jivi news unnao webaite ने जारी किया खोजें अपना पार्टनर।
उम्मीद -
भीतर म्यूच्यूअल कुछ समय बाद अवश्य होंगे। शासन के आदेश का इंतजार हो रहा है। इस बीच बहुत से शिक्षक साथी अपने म्यूच्यूअल पार्टनर ढूंढने के लिए परेशान थे।
अनुरोध ख़तम इंतज़ार -
कई साथियों के द्वारा अनुरोध पर जीवी न्यूज़ उन्नाव वेबसाइट द्वारा एक सर्वे फॉर्म तैयार कराया गया। जिसे सोशल मीडिया पर डाला गया। पिछले 15 दिन संपूर्ण फॉर्मेट को सर्वे के द्वारा 500 से ऊपर शिक्षक साथियों ने भरा और आज अपने निर्धारित दिनांक 15 मार्च 2021 को आप सभी की सेवा में यह सर्वे सूची का पीडीएफ फाइल प्रेषित करता हूं।
फाइल हुई तैयार -
इसे डाउनलोड कर ले और ध्यान से अपना पार्टनर ढूंढ ले।
सूची कालम -
इस सूची में
1. शिक्षक का मोबाइल
2. नंबर शिक्षक का नाम
3. शिक्षक का विद्यालय
4. शिक्षक का पद
5. शिक्षक का वांछित ब्लॉक
और सबसे अंत में
शिक्षक की हार्दिक इच्छा जिस विद्यालय अथवा ब्लॉक में जाने की है,
वह कालम भी है।
यह सभी कॉलम दिए हुए हैं। आपकी सुविधा के लिए सूची बड़ी होने के कारण उसे सही तरह से रंगीन फॉर्मेट में तैयार कराया गया है। जिससे आपको सूची आकर्षक और सुविधाजनक लगे। सूची को ध्यान से देखें और आने वाले समय में होने वाले जिले के भीतर पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ उठाएं।
फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें