1 जुलाई 2021

[31.03.2014] के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों की| जीआईसी कटौती ( ₹87) का समस्त धन, ब्याज सहित वापस किया जाए।मांगा जवाब।

[31.03.2014] के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों की| जीआईसी कटौती  ₹87 का समस्त धन, ब्याज सहित वापस किया जाए।मांगा जवाब।



मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक

 बेसिक 6th मंडल( लखनऊ)

द्वारा-

 महा निदेशक स्कूल शिक्षा,

 उत्तर प्रदेश लखनऊ,


 को दिए गए पत्र के द्वारा जीआईसी संबंधित प्रश्न पूछे गए। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा लखनऊ ने अपने पत्र द्वारा 28 जून 2021 को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को संबोधित करते हुए एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की जीआईसी कटौती ₹87 के संबंध में यह अनुरोध किया है कि उक्त धनराशि की कटौती को एलआईसी ऑफ इंडिया के द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है, तो शिक्षकों की प्रश्न गत कटौती का धन किस खाते में जा रहा है तथा संगठन की मांग है, की 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों की इस कटौती का समस्त धन ब्याज सहित वापस किया जाए।




समस्त विवरण हेतु दिए हुए पत्र का ध्यान से अवलोकन करें।



,




ये भी पढ़ें - 
आज की प्रमुख पोस्टें 



of all teachers appointed after [31.03.2014]. The entire amount of GIC deduction (` 87) along with interest should be refunded. Reply sought.





Divisional Assistant Director of Education

 Basic 6th Division (Lucknow)

By-

 Director General School Education,

 Uttar Pradesh Lucknow,



 GIC related questions were asked through the letter given to. The Lucknow branch of the Vishisht BTC Teachers Welfare Association, Uttar Pradesh, through its letter, sent a letter addressed to the Divisional Assistant Director of Education on June 28, 2021. In which he has requested in relation to GIC deduction of ₹ 87 of teachers appointed after 31 March 2014, that if the deduction of the said amount is not being accepted by LIC of India, then in which account the amount of the teacher's question deduction. It is going on and the demand of the organization is that all the amount of this deduction of all the teachers appointed after 31st March 2014 should be returned along with interest.



Check the given letter carefully for all the details


कोई टिप्पणी नहीं: