सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मानव संपदा पोर्टल अपडेट हुआ|EHRMS UPDATES.| पुराने भी देखें [01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।

मानव संपदा पोर्टल अपडेट हुआ|EHRMS UPDATES.| पुराने भी देखें [01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।


मानव संम्पदा हेतु महत्वपूर्ण सूचना,कृपया सभी EMIS/DCMIS/Computer Operator ध्यान दें:-


1. मानव सम्पदा पोर्टल पर ई- करेक्शन यूजर जनपद/ब्लाक स्तर से हटा लिया गया है अब जनपद/ब्लाक लेवल से सर्विस बुक वेरीफिकेश के उपरांत करेक्शन नहीं किया जा सकेगा। 


2. कमर्चारी की आईडी से डॉक्यूमेंट अपलोड की सुविधा हटा दी गई है अब डॉक्यूमेंट अपलोड केवल बीआरसी के डाटा एंट्री यूजर से ही सम्भव होगी।


3. आफिस एडमिन यूजर पर जनरल ऑप्शन में view employee document लिंक के माध्यम से कर्मचारी/डाटा एंट्री यूजर द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट को देखा जा सकता है एवं डाउनलोड किया जा सकता है।


4. अवकाश मॉड्यूल में एक परिवर्तन किया गया है अवकाश का दिन आरम्भ हो जाने पर कर्मचारी स्वयं अवकाश को निरस्त नहीं कर सकेगा ।


अपडेट हुआ मानव संपदा पोर्टल|[01.07.2021] से शिक्षकों के अवकाश संबंधी नियम हुए कड़े। लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ करवाई।


मानव संपदा पोर्टल के नए नियमों के सापेक्ष सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी के नियम कड़े कर दिए गए यदि किसी शिक्षक को छुट्टी मंजूर करने के लिए फोन किया गया या उन्हें कोई कागज देने के लिए बुलाया जाएगा तो संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विलिजेंस जांच करवाई जाएगी। यदि अवकाश मंजूर करने की निर्धारित समय सीमा से अतिरिक्त एक भी दिन की देरी होगी तो यह माना जाएगा कि जिला या ब्लॉक स्तर से शिक्षकों का शोषण हो रहा है।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अनुसार-


सोमवार को सभी बीएसए को निर्देश भेज दिए गए हैं कि शिक्षकों का अवकाश 2 सितम्बर 2019 को जारी शासनादेश में निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्वीकृत किया जाए।उन्होंने कहा है कि हर अवकाश मंजूर करने की समय सारणी तय है। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है।01.07.2021 से शिक्षकों के अवकाश नामंजूर करने के लिए कारण भी स्पष्ट करना होगा। अवकाश नामंजूर करने के लिए उसके कारण को बताना होगा। अवकाश के आवेदन को अकारण लंबित रखने या नामंजूर करने की स्थिति में भी ऐसे बीएसए/बीईओ के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। क्योंकि शिक्षकों से अवकाश संबंधी इस प्रक्रिया का फीडबैक आईवीआरएस के माध्यम से लिया जा रहा है इसलिए बी एस ए/ बी ई ओ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।


अनाधिकृत रूप से  अनुपस्थित शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई -


एक जुलाई से प्रेरणा इंस्पेक्शन माड्यूल व मानव संपदा लीव रिपोर्ट को लिंक करके देखा जाएगा कि कौन कौन से शिक्षक बिना अवकाश लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों व BEO के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


जिला या ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में शिक्षकों का जमावड़ा नहीं करने के निर्देश भी हैं।


अब एरियर भी होगा ऑनलाइन -

मानव संपदा पोर्टल पर एरियर के लिए विभाग मॉडल विकसित कर चुका है। जल्दी से लाइव किया जाएगा और ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा जून का वेतन भी  ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित होगा।

 ऑनलाइन माध्यम से वेतन हस्तांतरण ना होने की स्थिति में BEO एवं AO  खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी प्रक्रिया से किसी भी तरह का विचलन होने पर  संबंधित पटल सहायक के खिलाफ वीलीजेंस जांच होगी।


द्वारा - सोशल मीडिया


Updated Manav Sampada Portal|[01.07.2021] Teachers' leave rules tightened. Negligence will be done against the concerned.


Relative to the new rules of Manav Sampada Portal, the rules of leave of teachers of government primary schools were tightened, if a teacher was called to grant leave, it would be called to give them any paper, then the Block Education Officer of the concerned block. Lily Gems investigation will be done against, if there is a delay of even one day beyond the stipulated time limit for granting leave, then it will be considered that teachers are being exploited from district or block level.

According to the Director General of School Education-


On Monday, instructions have been sent to all the BSAs that teachers' leave should be sanctioned as per the time table prescribed in the mandate issued on September 2, 2019. He has said that the time table for sanctioning every leave is fixed. For this the Manav Sampada portal has been updated. The reason for refusing leave of teachers from July 1 will also have to be clarified. Aakash has to give his reason for rejecting it. In the event of Akash's application being kept pending or rejected without any reason, penal action will be taken against the BSA/BEO as well. Because the feedback of this process related to leave from teachers is being taken through IVRS, therefore BSA / BEO have been instructed to be alert.


Action will also be taken against teachers who are absent unauthorizedly


From July 1, it will be seen by linking the Prerna Inspection Module and Manav Sampada Leave Report that which educations are absent without leave without taking any leave, the teachers who are absent at the time of inspection, that too, penal action will be taken against the egos of the district or block level. There are also instructions not to gather teachers in the offices.


Now arrears will also be online -

The department has developed a model for arrears on Manav Sampada Portal. Will be made live soon and will be disposed of through online mode. Apart from this, if the salary of June is also the sarpanch then it will be transferred through online medium. In case of non-transfer of salary through online mode, penal action will be taken against the BOA, if there is any deviation from the process, V Legends will be investigated against the concerned panel assistant.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब