31227 नियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
31227 नियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 अक्टूबर 2020

UNNAO ke 956 selected candidates Lucknow me lenge joining letter

 उन्नाव जिले के 21227 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 956 अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है ।


जिस के संदर्भ में शासनादेश जारी किया जा चुका है एवं चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों से उनके पास वाले जिलों में ले जाकर अथवा उन्हीं जिलों में माननीयों के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्नाव में उपचुनाव एवं आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य लखनऊ में संपन्न होगा। जिस हेतु निम्नलिखित अधिकारियों कर्मचारियों को अभ्यार्थियों को बस द्वारा लखनऊ ले जाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। संपूर्ण सूचना देखने के लिए संलग्न पत्र को देखने का कष्ट करें।


यह पत्र सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त है साभार - गूगल एवं सोशल मीडिया

956 candidates selected under 21227 teacher recruitment of Unnao district are to be provided appointment letter by Hon'ble Chief Minister on 16 October 2020.

In respect of which the mandate has been issued and appointment letters will be provided by moving the selected candidates from different districts to the districts next to them or by the honorary people in the same districts. Due to the by-elections and model code of conduct in Unnao, the work of distributing appointment letters will be done in Lucknow. For which instructions have been given to the following officers employees to take the candidates to Lucknow by bus. To see the complete information, do not bother to see the attached letter.

13 अक्टूबर 2020

31227 नियुक्ति जनपद उन्नाव में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप

उन्नाव जिले के 31227 नियुक्ति के अन्तर्गत प्रथम चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद उन्नाव में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है -

Note-
अपने पास दो सेट मूल अभिलेखों की प्रतियां अवश्य सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में हमेशा काम आ सके समस्त छायाप्रति या स्वप्रमाणित करके रखें

1. फ़ाइल कवर हेतु प्रारूप -
इस कवर प्रारूप को हर फाइल के ऊपर चस्पा करना है और उपर की ओर फाइल संख्या तथा मूल अथवा प्रमाणित प्रति अवश्य प्रदर्शित करें।
2. मूल अभिलेखों के जमा करने पर प्राप्ति रशीद हेतु प्रारूप - 
इस प्रारूप को भी बहुत ध्यान से भरें ,कोई भी प्रविष्ट
गलत न हो इसके लिए एक्स्ट्रा कॉपी करवा ले ताकि त्रुटि होने पर भाग दौड़ न करनी पड़े।
3. अभ्यर्थी जांच प्रारूप - 
यह प्रारूप भी बहुत सावधानी से भरें एवं एक्स्ट्रा प्रति जरूर रखें।

4 . शपथ पत्र प्रारूप - 
100 रू 0 के स्टाम्प पर बनवाना है पहले से ही बनवा लें ,और कोशिश करें कंप्यूटर द्वारा साफ सुथरा छपा हो ,ताकि कोई समस्या न हो।
5. दिए गए नियम निर्देश कों ध्यान से पढ़ें
किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और वहां पर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव की टीम अथवा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे उनसेे सहायता ले।
एक बार फिर आप सभी चयनित कैंडिडेट को
 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव( विवेक तिवारी टीम) की ओर  हार्दिक शुभकामनाएं और उन्नाव जिलेे में आप सभी का हृदय से welcome 
नोट - कृपया अपने समस्त मूल अभिलेखों की 10-10 फोटो कॉपी अवश्य करवा कर रख ले क्योंकि  बार-बार यह सूचनाओं के अंतर्गत मांगी जाती है ।