13 अक्टूबर 2020

31227 नियुक्ति जनपद उन्नाव में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप

उन्नाव जिले के 31227 नियुक्ति के अन्तर्गत प्रथम चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद उन्नाव में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है -

Note-
अपने पास दो सेट मूल अभिलेखों की प्रतियां अवश्य सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में हमेशा काम आ सके समस्त छायाप्रति या स्वप्रमाणित करके रखें

1. फ़ाइल कवर हेतु प्रारूप -
इस कवर प्रारूप को हर फाइल के ऊपर चस्पा करना है और उपर की ओर फाइल संख्या तथा मूल अथवा प्रमाणित प्रति अवश्य प्रदर्शित करें।
2. मूल अभिलेखों के जमा करने पर प्राप्ति रशीद हेतु प्रारूप - 
इस प्रारूप को भी बहुत ध्यान से भरें ,कोई भी प्रविष्ट
गलत न हो इसके लिए एक्स्ट्रा कॉपी करवा ले ताकि त्रुटि होने पर भाग दौड़ न करनी पड़े।
3. अभ्यर्थी जांच प्रारूप - 
यह प्रारूप भी बहुत सावधानी से भरें एवं एक्स्ट्रा प्रति जरूर रखें।

4 . शपथ पत्र प्रारूप - 
100 रू 0 के स्टाम्प पर बनवाना है पहले से ही बनवा लें ,और कोशिश करें कंप्यूटर द्वारा साफ सुथरा छपा हो ,ताकि कोई समस्या न हो।
5. दिए गए नियम निर्देश कों ध्यान से पढ़ें
किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और वहां पर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव की टीम अथवा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे उनसेे सहायता ले।
एक बार फिर आप सभी चयनित कैंडिडेट को
 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव( विवेक तिवारी टीम) की ओर  हार्दिक शुभकामनाएं और उन्नाव जिलेे में आप सभी का हृदय से welcome 
नोट - कृपया अपने समस्त मूल अभिलेखों की 10-10 फोटो कॉपी अवश्य करवा कर रख ले क्योंकि  बार-बार यह सूचनाओं के अंतर्गत मांगी जाती है ।

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

Sr y to Wahi purana wala formats h