Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।साथ ही uptet edmit card downlod link भी।
यूपी टेट की तैयारी करने वाले साथियों के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ में उपरोक्त समस्त विषयों के विभिन्न प्रश्नों को शामिल किया गया है जो पूर्व में आ चुके हैं अथवा आ सकते हैं। इन प्रश्नों की भी तैयारी कर ले आपके रिजल्ट को अच्छा करने में इन प्रश्नों के भी सहायता हो जाएगी।
Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।पीडीएफ डाउनलोड करें।
👇👇
Uptet 2022 edmit card downlod link-
👇👇
Uptet official website link-
👇
करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा यूपी टीईटी की तैयारी का रास्ता हुआ आसान शुरू हुई ऑनलाइन क्लासें।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गरीब व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर निदेशक बेसिक शिक्षा के संरक्षण में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के निर्देशन में निशुल्क यूपीटीईटी ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को इसकी शुरुआत निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने किया।
2.25 जुलाई तक कुल 24 वीडियो विषय वार निर्मित किए जाएंगे।
3.डायट की टीम की ओर से एक दर्जन विषय वार मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे साथ ही साथ 10 क्विज भी कराए जाने की योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर डॉ पवन सचान उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक उनकी टीम के द्वारा जनपद लखनऊ एवं अन्य जनपदों के 350 से अधिक अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग एवं रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु रजिस्टर्ड किया जा चुका है।
अभी कई अभ्यर्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया जा रहा है इस हेतु उन्हें डाइट लखनऊ के यूट्यूब चैनल "डायट लखनऊ" के माध्यम से एवं वेबसाइट" डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट लखनऊ डॉट ओआरजी" के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना सोशल मीडिया से,
उपरोक्त वेबसाइट और YouTube channel के लिए पोस्ट के नीचे दिए कमेंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें और लिंक पाएं ,करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा।
1 टिप्पणी:
Good news
एक टिप्पणी भेजें