uptet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
uptet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

28 नवंबर 2021

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र जारी करके यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 स्थगित किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया।

दिनांक 28 नवम्बर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को दोनों पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दोनों पारियों को परीक्षा के लिए तिथि प्रथक से घोषित की जाएगी।उपरोक्त के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकरियों से अनुरोध है विद्यालयों की जनपद के समस्त केंद्रों पर दोनों पारियों परीक्षाओं को निरस्त करते हुए समस्त प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को जाति के जिला विद्यालय निरीक्षक की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

 समस्त विवरण उपरोक्त पीएनपी के पत्र का अवलोकन करें।👆

साभार सोशल मीडिया

अन्य खबरें -

परीक्षा रद्द होने पर बोले मंत्री सतीश द्विवेदी ।मामले की गहनता से जांच हो रही है। दोनों पालियो की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को निर्देश जिन अधिकारियों से  हुई हो चूक,उन पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

साफ सुथरा पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करें।


खबर लखनऊ से

यूपीएसआरटीसी की बसों से परीक्षार्थी फ्री जाएंगे अपने घर। नहीं देना होगा किराया।
सरकार ने एडमिट कार्ड दिखाने वाले परीक्षार्थियों को बस में फ्री भेजने के दिए आदेश। 

टीईटी की परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार ने लिया फैसला।


उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।👆


टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है,उदाहरण ,प्रयोग सहित?👆


समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको(जिला समन्वयक कंप्यूटर ऑपरेटर,ईएमआईएस इंचार्ज/सहायक अवर अभियंता सलाहकार व अन्य कार्मिकों) का सेवा अनुबंध,संविदा नवीनीकरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।👆


जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।👆


नवीन टैक्स स्लैब 1 और 2 को समझे सरलता से:👆

17 अप्रैल 2021

Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।साथ ही uptet edmit card downlod link भी।

Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।साथ ही uptet edmit card downlod link भी।

यूपी टेट की तैयारी करने वाले साथियों के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ में उपरोक्त समस्त विषयों के विभिन्न प्रश्नों को शामिल किया गया है जो पूर्व में आ चुके हैं अथवा आ सकते हैं। इन प्रश्नों की भी तैयारी कर ले आपके रिजल्ट को अच्छा करने में इन प्रश्नों के भी सहायता हो जाएगी।


Uptet||uptet 2022 के लिए इंपॉर्टेंट प्रश्नों के नोट्स, संस्कृत|बाल मनोविज्ञान,|पर्यावरण,|हिंदी के प्रश्न उत्तर सहित प्रैक्टिस करें।पीडीएफ डाउनलोड करें।

👇👇


Uptet 2022 edmit card downlod link-

👇👇


Uptet official website link-
👇

करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा यूपी टीईटी की तैयारी का रास्ता हुआ आसान शुरू हुई ऑनलाइन क्लासें।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गरीब व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर निदेशक बेसिक शिक्षा के संरक्षण में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के निर्देशन में निशुल्क यूपीटीईटी ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को इसकी शुरुआत निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ने किया


1.टीईटी की तैयारी के लिए प्रतिमाह 6 वीडियो का निर्माण किया जाएगा।

2.25 जुलाई तक कुल 24 वीडियो विषय वार निर्मित किए जाएंगे।

3.डायट की टीम की ओर से एक दर्जन विषय वार मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे साथ ही साथ 10 क्विज भी कराए जाने की योजना बनाई गई है।

 इस अवसर पर डॉ पवन सचान उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक उनकी टीम के द्वारा जनपद लखनऊ एवं अन्य जनपदों के 350 से अधिक अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग एवं रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु रजिस्टर्ड किया जा चुका है।

अभी कई अभ्यर्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया जा रहा है इस हेतु उन्हें डाइट लखनऊ के यूट्यूब चैनल "डायट लखनऊ" के माध्यम से एवं वेबसाइट" डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट लखनऊ डॉट ओआरजी" के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना सोशल मीडिया से,

उपरोक्त वेबसाइट और YouTube channel के लिए पोस्ट के नीचे दिए कमेंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें और लिंक पाएं ,करें tet की निःशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी विशेषज्ञों द्वारा।