सेवाकाल में मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन विकल्प को चयन करने पर बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
समस्त संयुक्त निदेशक पेंशन
उत्तर प्रदेश को आदेश।
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत सेवाकाल में मृत्यु प्रकरणों में पारिवारिक पेंशन के विकल्प का चयन करने पर PRAN में संचित संपूर्ण धन राजकोष में जमा कराने हेतु संबंधित विभाग के आहरण वितरण अधिकारी डीडीओ द्वारा मृत कार्मिक के आश्रित से शासनादेश के अनुसार पूर्ण करा कर संबंधित जनपद कोषागार डीटीओ को विकल्प पत्र एवं अनुलग्नक 10 प्रस्तुत किया जाता है।
जनपद कोषागार डीटीओ द्वारा सी आर ए सिस्टम पर FPWR की करवाई पूर्ण कर जनरेट एक्नॉलेजमेंट की प्रति के साथ विकल्प पत्र एवं अनुलग्नक 10 पेंशन निदेशालय को प्रेषित किया जाता है। जनपद कोषागार डीटीओ द्वारा सीआरए सिस्टम पर ए पी डब्ल्यू आर की कार्रवाई एक्नॉलेजमेंट जनरेट करने से प्राण की धनराशि अंतरण की कार्रवाई प्रारंभ हो जाती है।
उक्त के क्रम में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आप से अपेक्षित है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत समूह ख, ग एवं घ श्रेणी के कर्मचारियों के सेवाकाल में मृत्यु के पेंशन प्रकरणों में बिना कोई विलंब किए तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
यही स्पष्ट रूप से निर्देशित करना है कि किसी भी प्रकरण में निदेशालय से प्राण की धनराशि राजकोष में जमा विषयक आदेश की प्रतीक्षा ना की जाए।
यह भी पढ़ें - ईपाठशाला 4.0 के सभी कक्षाओं के अभी तक प्रसारित सभी विषयों के वीडियो। jivi news unnao.
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर /अन्य विभागीय कर्मचारी मित्र
💐💐💐💐💐💐
जिन साथियों तक jivi news unnao के समाचार नहीं पहुंच रहे उनको इस फेसबुक/ टेलीग्राम ग्रुप का इनवाइट लिंक भेजकर जोड़ लें ।
अगर आपके पास कोई सच्ची और विभागीय ख़बर हो तो ग्रुप में साझा करे, उसको वेबसाइट द्वारा पूरे इंटरनेट पर शेयर किया जाएगा।
अध्यापक/ग्रुप की गरिमा का ध्यान रखते हुए ही पोस्ट या कॉमेंट करें ।
आप सभी का ग्रुप से जुड़ने और आपकी अपनी उन्नाव की पहली विभागीय समाचार की वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙏
एडमिन
जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
सo अo
मियांगंज उन्नाव।
https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl
☝️☝️☝️☝️☝️☝️
Telegram group for basic teachers
https://www.facebook.com/मिशन-प्रेरणा-की-ई-पाठशाला-शिक्षा-105052398489890/
Facebook page☝️☝️☝️☝️
0 टिप्पणियाँ