Header Description

header ads

ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी।jivi news unnao

ARP/SRG के साथ गूगल मीट बैठक में पूछे जाएंगे ये बिंदु कर लें पहले से तैयारी। jivi news unnao.




महत्वपूर्ण बिंदु:-


1.Google meet वीडियो कॉल प्रारंभ होने का समय =                 ।


2. विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या = महिला 🔲 , पुरुष  🔲 , कुल 🔲 ।



3.🔲 कितने शिक्षकों द्वारा वीडियो कॉल में प्रतिभाग किया गया ? = महिला 🔲 , पुरुष  🔲 , कुल 🔲 ।



4. विद्यालय में कुल कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं ? = बालक  🔲 ,  बालिका  🔲 , कुल 🔲 ।



5. विद्यालय के कितने छात्रों के अभिभावक के पास स्मार्टफोन है? =  🔲 ,



6. कितने छात्रों के पास टीवी पर दूरदर्शन लखनऊ( डीडी यूपी) देखने की सुविधा है? = 🔲 ।



7. विद्यालय की कितने बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं? = 🔲 ।



8. कितने बच्चे डीडी यूपी पर प्रेषित कार्यक्रम देख रहे हैं? =  🔲 ।



9. विद्यालय में कितने अभिभावकों ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप इंस्टॉल कर लिया है?

= 🔲 ।




10.पिछलेेेे 2 सप्ताहों में अध्यापकों द्वारा

कुल कितने छात्रों/ अभिभावकों से कम से कम एक बार बात की गई है? = 🔲।

( केवल पिछले 2 सप्ताह की अवधि ही).



11. प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक ने अब तक कितने वॉलिंटियर्स को ई पाठशाला कार्यक्रम से जोड़ा है? = 🔲 ।


12. कितने वॉलिंटियर्स द्वारा शिक्षा एवं प्रेरणा लक्ष्य इंस्टॉल कराई गई है?=  🔲।




13.विद्यालय के कितने छात्रों को ई पाठशाला सामग्री देखने हेतु वॉलिंटियर्स से प्रतिदिन 30 मिनट फोन उपलब्ध हो पा रहे हैं?= 🔲 ।



14.  वीडियो कॉल समाप्त होने का समय।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';