Header Description

header ads

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्रों को संविदा वर्ष (01 जुलाई से 31 मई तक)में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के संबंध में जारी आदेश।

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्रों को संविदा वर्ष  (01 जुलाई से 31 मई तक)में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के संबंध में जारी आदेश।


अवकाश,
 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा द्वारा कुछ दिन पूर्व नीचे दिया हुआ आदेश जारी किया गया था। जिसमें शिक्षामित्रों को एक संविदा वर्ष( 1 जुलाई से 31 मई तक) में 11 आकस्मिक अवकाश दिए जाने का संशोधित प्रावधान का वर्णन किया गया था। जिसमें अनाधिकृत अनुपस्थित पर मानदेय नहीं होगा एवं शिक्षा मित्रों की उपस्थिति पंजिका का रखरखाव प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाता है,दिया गया था। शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष( 1 जुलाई से 31 मई) में अधिकतम 11 दिन का अवकाश देय होगा दिया हुआ था।


ये भी पढ़ें👇🏻

शिक्षामित्र एक संविदा वर्ष में ले सकते हैं 11 आकस्मिक अवकाश देखिए नवीन आदेश।एक साथ ले सकते हैं अवकाश।


परंतु 20 दिसंबर 2021 को अपना नवीन आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा द्वारा उपरोक्त दिए हुए आदेश में पूर्व में जारी आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अनुसार समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद मथुरा को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने निर्देश दिया है की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मथुरा के द्वारा 18 दिसंबर 2021 को आदेश किया गया था एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।


द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा


संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त दिए गए आदेश पत्रों का अवलोकन करें।



सागर सोशल मीडिया


🚩FLN MODULE 5&6 ANSWER KEY| प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी निष्ठा FLN 5 और 6 प्रशिक्षण 2021|प्रशिक्षण मॉड्यूल 05 & 06 के लिंक दीक्षा पोर्टल के माध्यम से लांच होने के संबंध में।


🚩शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश हेतु आदेश एवं आवेदन हेतु आवेदन पत्र|| प्रतिकार अवकाश आवेदन पत्र पीडीएफ में।


🚩भरी हुई शिक्षक डायरी दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021,1,2,3,4,5 की||शिक्षक डायरी पीडीएफ।


🚩सफिक्स और प्रीफिक्स क्या है?|अवकाश लेते वक्त suffix और prefix कैसे भरें|मानव संपदा में इनका प्रयोग कैसे करें?


🚩10 लाख तक का लोन बिना गारंटी||मुद्रा लोन योजना क्या है?|What is Mudra loan Yojna|प्रधानमंत्री मुद्रा योजना.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';