Blo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Blo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 जून 2021

शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।

शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।




कृपया सावधान रहे।-

शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान। उपरोक्त मोबाइल न.9006100735 से कॉल आये तो अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी न दे, न ही कोई मोबाइल एप्प डाऊनलोड करें। किसी भी अनजान कॉल पर न कोई ऐप डाउनलोड करें न, किसी को otp बताये न बैंक खाते से सम्बंधित कोई जानकारी न दे।


,




ध्यान दें निर्वाचन आयोग, बैंक, मोबाइल कंपनी , घरेलु गैस कंपनी के फर्जी अधिकारी बन कर जालसाज आपका मानदेय भेजने , डेबिट कार्ड, सिम कार्ड ब्लॉक कराने, आवास योजना या किसी इनाम लाटरी आदि का प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी हो सकती है।



घटना उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के छूला मऊ की है, यहां के निवासी शिक्षामित्र मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह बीएलओ का कार्य कर रहे थे, तभी उनके पास मोबाइल नंबर पर इस नंबर 9006100735 से फोन आया।



 फोन करने वाले ने मनोज को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया और निर्वाचन कार्य के 1500 रुपए तकनीकी कारण से ट्रांसफर ना होने की बात कही एवं ठग द्वारा एक विशेष एप्लीकेशन एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उस ठग ने एप्लीकेशन को खुलवाया और उसमें बैंक खाता डालने को कहा ओटीपी आते ही ओटीपी पूछ लिया और पीड़ित के ₹23005 कट गए मोबाइल के मैसेज आने पर पीड़ित को जानकारी हुई उसने दोबारा वह नंबर मिलाया तो वह स्विच ऑफ था।



,



कृपया सावधान रहे।

26 दिसंबर 2020

बीएसए उन्नाव महोदय केे द्वारा रविवार 27.12.2020 को विद्यालय बीएलओ बूथ हेेतु खोलने के संबंध में

बीएसए उन्नाव महोदय केे द्वारा रविवार 27.12.2020 को विद्यालय बीएलओ बूथ हेेतु खोलने के संबंध में
कल 27 दिसंबर 2020 दिन रविवार को समस्त बीएलओ अपने पटेल बूथ पर प्रातः 9:00 से समस्त पत्र आजाद के साथ उपस्थित रहेंगे संबंधित समस्त प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिक्षामित्र अंशकालिक अनुदेशक विद्यालय में बीएलओ को बैठने हेतु कुर्सी मेज इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे एवं संबंधित ब्लॉक के बी ई ओ बुधवार उपस्थित बीएलओ बूथ का भ्रमण करेंगे।
संपूर्ण सूचना हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें
Regarding opening of school BLO booth by BSA Unnao sir on Sunday 27.12.2020
Tomorrow on December 27, 2020, on Sunday, all the BLOs will be present at their Patel booth from 9:00 am with all the letters Azad concerned All the Principal In-Charge Principal Shikshamitra will provide the arrangement of chair table etc. to the BLO in the part-time instructor school and related blocks. BEO will visit the BLO booth present on Wednesday.


19 नवंबर 2020

BLO हेतु विशेष अभियान तिथि एवम् विशेष सूचना पत्र

BLO हेतु विशेष अभियान तिथि एवम् विशेष सूचना पत्र-
कार्यालय सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार तहसील हसनगंज जनपद उन्नाव द्वारा जारी पत्र में निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया है।
जिसके अन्तर्गत उपरोक्त पत्र में सम्पूर्ण संशोधित कार्यक्रम का तिथिवार विवरण दर्ज है।

इस हेतु सभी blo ने स्टेशनरी 16 Nov 2020 ko तहसील से प्राप्त कर ली है।

Special campaign date and special notice for BLO-

In the letter issued by Office Assistant Election Registration Officer / Tehsildar Tehsil Hasanganj District Unnao, revised program has been made available for special brief revision of election nominees.

Under which the date-wise details of the entire revised program are recorded in the above letter.

For this all blo have obtained stationery from 16 November 2020 ko tehsil.

Sabhar- social media

16 अक्टूबर 2020

Blo सूचना साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के संदर्भ में।

Blo कार्य त्रिस्तरीय वृहद मतदाता पुनरीक्षण के प्रतिदिन सूचना संकलित कर प्रेषित करने के संबंध में।


उप जिला अधिकारी द्वारा महोदय हसनगंज द्वारा जारी निर्देश पत्र एवम् निर्धारित प्रारूप



आदेश संक्षिप्त में

माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण किया जाना है।

जिसमे गणना कार्य(परिवर्धन,विलोपन,संशोधन,)

की साप्ताहिक रिपोर्ट की समीक्षा निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

प्रारूप -


साभार - सोशल मीडिया


In connection with the compilation and sending of information per day of the three-tier mass voter revision.


Instructions and prescribed format issued by Deputy District Officer by Sir Hasanganj




Order brief


Under the program released by the Honorable State Election Commission, the BLO is to be conducted from house to house by house counting and survey from October 1, 2020 to October 12, 2020.


In which the calculation function (addition, deletion, modification,)


Instructions have been received to make a review of the weekly report on the prescribed format.


Format -




Sincerely - Social Media


9 अक्टूबर 2020

Know your voting booth blo|आपके क्षेत्र के बीoएलoओo को जाने इस लिंक पर क्लिक करके।

Know your voting booth blo|आपके क्षेत्र के बीoएलoओo को जाने इस लिंक पर क्लिक करके।





ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव आने वाले हैं। बूथ लेवल ऑफिसर आपका पहचान पत्र आप की वोटर लिस्ट आप के मद्दे स्थल की जानकारी और सूचनाओं के लिए आपके क्षेत्र में कार्यरत हैं।


 अतः किसी भी प्रकार की संबंधित सूचना के लिए आपको अपने बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करना पड़ता है ।

अगर आप अपने बूथ लेवल ऑफिसर को नहीं जानते तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने प्रदेश जिला तहसील ग्राम पंचायत चुनते हुए अपने बीएलओ की डिटेल तक पहुंच सकते हैं। जहां पर आपको बीएलओ का बूथ संख्या बीएलओ का मोबाइल नंबर आपको मिल जाएगा और आप बीएलओ से संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं ।


ध्यान रहे बूथ लेवल ऑफिसर सरकारी कार्य के लिए नियुक्त हैं उसके ऊपर किसी भी प्रकार का अनावश्यक दबाव राजनीतिक दबाव ना बनाएं बूथ लेवल ऑफिसर की जिम्मेदारी मतदाताओं की सूची और सूची से संबंधित सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप और आदेश के अनुसार व्यवस्थित रखना है किसी भी बीएलओ के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें यह दंडनीय है।


 वह आपकी सुविधाओं के लिए ही कार्यरत हैं नीचे दिए हुए लिंक पर आपको आपके क्षेत्र के बीएलओ की डिटेल मिल जाएगी।

 विधान सभा बीएलओ -
👇🏼👇🏼
 


ग्रामपंचायत बीएलओ -



बूथ सेंटर लिस्ट लिंक



मतदाता हेतु सेवाएं -

समाचार अन्य मज़ेदार समाचार


31 अप्रैल 2004 के बाद विवाहित सभी विभागों के सरकारी सेवक/ कर्मचारियों को देना होगा दहेज रहित विवाह का घोषणा पत्र, अन्यथा होगी कार्रवाई।देखे आदेश एवं घोषणा पत्र।


2018 के बाद से|अब सरकारी स्कूलों का बिल भरेंगे ग्राम प्रधान देखें खबर।


16 अक्टूबर 2021 कि मिशन प्रेरणा की पाठशाला कार्यक्रम एवं संपूर्ण गतिविधियां।

शारदा (SHARDA) क्या  है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का नवीन आदेश।


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, 20 oct 2021 है अंतिम तिथि।

अजब गजब मामला सफाई कर्मचारी की शिकायत करना महंगा पड़ा जू०शि० शिक्षक संघ पदाधिकारियों को वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मियों ने विद्यालय निरीक्षण,निलंबन संस्तुति एवम् अन्य मांगे की देखें दोनों पत्र इस जिले में।


निष्ठा FLN प्रशिक्षण 2021|सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें।


मिशन प्रेरणा क्या है? संपूर्ण विवरण

लार्निंग आउट कम क्या है?

निष्ठा का पूरा परिचय

मिशन प्रेरणा के पूछे जाने वाले आवश्यक प्रश्नोत्तर अवश्य पढ़ें|अकेडमिक टीमों द्वारा तैयार शिक्षकों के लिये बहुत ही उपयोगी।


4 अक्टूबर 2020

बी0एल0ओ0 के साथ अभद्रता ,सरकारी कार्यों में व्यवधान ,एवम् मारपीट

 बी0एल0ओ0 के साथ अभद्रता ,सरकारी कार्यों में व्यवधान ,एवम् मारपीट पर अनुदेशक संघ हुआ लामबंद कार्यवाही न होने पर अनुदेशक जिला अध्यक्ष करेंगे राज्य परियोजना कार्यालय में बैठेंगे भूख हड़ताल पर ,समर्थन में शिक्षक और शिक्षामित्र उतरे,

WhatsApp post se👇👇

⚖️बीएलओ

समस्त बीएलओ साथियों ध्यान दो कल शाम से अनुदेशक संघ उन्नाव के पदाधिकारी माखी थाने में FIR के लिये लगे रहे लेकिन प्रशासन ने देर रात तक FIR नही लिखी।

      आज अगर शाम तक FIR नही लिखी गयी-कार्यवाही नही की गई तो कल से सभी बीएलओ अपना अपना बस्ता वापस कर देंगे।

   बहुत ही अपमान सम्मान की बात है समस्त अनुदेशक शिक्षामित्र बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।

   जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी कार्यालय में अनुदेशक संघ/शिक्षा मित्र संघ धरना प्रदर्शन करेंगे।

    अनुदेशक/शिक्षा मित्रों में काफी रोष है सरकारी काम करते समय गांव के लोग हमला करेंगे कैसे वह अपना काम कर पाएंगे।

मेरा जनपद उन्नाव के शासन/प्रशासन से विन्रम निवेदन है तत्काल कार्यवाही की जाए

2.


भूख हड़ताल पर बैठूंगा

(राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ)


मैंने सोच लिया है मैं शशांक मिश्रा अनुदेशक कल 5 अक्टूबर को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।

    जिसके लिये मैंने जिलाधिकारी लखनऊ को सूचना दे दी है और प्रेस नोट जारी कर दिया है।

   


आपका साथी:-

शशांक मिश्रा

प्रदेश सचिव/जिला अध्य्क्ष उन्नाव

अनुदेशक शिक्षक संघ उ०प्र०

मो:-7408838000



30 सितंबर 2020

मियागंज में निर्धारित मतदाता बूथों पर तैनात किए गए (बीएलओ)की सूची पंचायत चुनाव हेतु

पंचायत पुनरीक्षण कार्य हेतु ब्लॉक मियागंज में निर्धारित मतदाता बूथों पर तैनात किए गए बूथ लेविल अधिकारियों (बीएलओ)की सूची एवम बूथ संख्या।

लिंक पर क्लिक करें 

Click here





https://drive.google.com/file/d/1IaNwanaNWEZYHKN5dgPzcuGw8Q1X3Thy/view?usp=drivesdk


27 सितंबर 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पुनरीक्षण हेतु लगे हुए बीएलओ के प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण के संदर्भ में निर्धारित तिथियां एवम् आदेश पत्र।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पुनरीक्षण हेतु लगे हुए बीएलओ के प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण के संदर्भ में निर्धारित तिथियां एवम् आदेश पत्र।




1 अक्टूबर से पुनरीक्षण के संदर्भ में समय सारणी 👇👇