3 दिसंबर 2025

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

 Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

📌 विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की मासिक बैठक – दिसंबर 2025


दिनांक 03 दिसंबर 2025, समय 12:00 बजे, प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही। बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई–

🔵 मुख्य एजेंडा बिंदु (Agenda)


छात्रों का नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं ठहराव

डी.बी.टी. धनराशि वितरण

अर्धवार्षिक परीक्षा

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आकलन

यूनिफॉर्म एवं DBT ऐप पर फोटो अपलोड

ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदु

APAAR ID निर्माण

इको क्लब गतिविधियां

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

🔵 कार्यवृत्त (Minutes of Meeting)


✔️ 1. नामांकन एवं उपस्थिति

31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से कराने पर सहमति बनी। बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव पर विशेष चर्चा की गई।

🌟 
Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

✔️ 2. DBT धनराशि का उपयोग


अभिभावकों को DBT के माध्यम से प्राप्त ₹1200 धनराशि का उपयोग

यूनिफॉर्म,

स्टेशनरी,

जूता-मोजा,

स्कूल बैग खरीदने में करने हेतु प्रेरित किया गया।


✔️ 3. यूनिफॉर्म फोटो अपलोड

DBT ऐप पर बच्चों की यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

✔️ 4. NIPUN भारत मिशन

कक्षा 1 एवं 2 के निपुण आकलन के परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं अभिभावकों का सहयोग सुनिश्चित किया गया।

✔️ 5. अर्धवार्षिक परीक्षा

आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा में सभी बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने पर निर्णय लिया गया।

✔️ 6. ऑपरेशन कायाकल्प

विद्यालय के 19 मूलभूत अवसंरचना बिंदुओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

✔️ 7. APAAR ID निर्माण

नवीन नामांकित विद्यार्थियों हेतु APAAR ID शीघ्र बनाने पर सहमति बनी।

✔️ 8. माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

दिसंबर माह में आयोजित होने वाली माता उन्मुखीकरण बैठक की रूपरेखा तय की गई।

✔️ 9. स्वच्छता एवं MDM गुणवत्ता

विद्यालय की नियमित साफ-सफाई, सोमवार को मौसमी फल एवं बुधवार को वितरित दूध की गुणवत्ता पर चर्चा की गई।

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025

समापन

बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया।
विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

माता उन्मुखीकरण दिसम्बर 2025

Mataunmukhikaran




27 नवंबर 2025

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2025: टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित — आधिकारिक नोटिस जारी

 केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2025: टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित - आधिकारिक नोटिस जारी

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2025: टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित - आधिकारिक नोटिस जारी


केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों की भर्ती अधिसूचना 01/2025 के संदर्भ में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार टियर-1 परीक्षा का आयोजन 10 और 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र, शहर और एडमिट कार्ड की जानकारी निर्धारित समय पर लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

इस पोस्ट में आप KVS और NVS भर्ती तिथि, परीक्षा शेड्यूल, आधिकारिक नोटिस PDF, और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भर्ती 2025 के लिए टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। आधिकारिक नोटिस जारी। परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और भर्ती से जुड़ी सभी अपडेट यहाँ पढ़ें।


KVS Recruitment 2025, NVS Recruitment 2025, Kendriya Vidyalaya Bharti 2025, Navodaya Vidyalaya Bharti 2025, KVS Tier 1 Exam 2026, KVS Exam Date 2026, KVS Notice 2025, NVS Exam Date 2026, KVS Teaching Recruitment, Non Teaching Recruitment KVS, KVS official notice, KVS January Exam, केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2025, नवोदय विद्यालय भर्ती 2025, KVS Admit Card 2025, NVS Admit Card 2025

17 नवंबर 2025

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो ं के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में।


उपयुक्त विषयक प्रकरण का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जो बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के विरूद्व कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे है।


इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो ं में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के विरूद्व कार्यवाही करने से पूर्व उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा तथा सम्बन्धित को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये समुचित समय / अवसर प्रदान किया जायेगा। सम्बन्धित द्वारा अपना स्पष्टीकरण / पक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात कार्यवाही किये जान े का औचित्य पाया जाता ह ै तो ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 सपठित उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में दिये प्रविधानुसार अग्रतर कार्यवाही की जायेगी।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त का अनुपालन कड़ाई से किया जाय े तथा सम्बन्धित को सुनवायी का पर्याप्त अवसर प्रदान किये बिना उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाती है जो ऐसी स्थिति मे ं सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।


भवदीय

छुट्टी का आवेदन पत्र नवीन online अवकाश हेतु,leave form,medicle,ccl,

 छुट्टी का आवेदन पत्र online अवकाश hetu नवीन,leave form,medicle,ccl,

छुट्टी का आवेदन पत्र नवीन,leave form,medicle,ccl,

SIR प्रक्रिया क्या कैसे भरे फॉर्म।

13 नवंबर 2025

एक दिन के वेतन से संबंधित,one day selery

 एक दिन के वेतन कटौती से संबंधित

उपर्युक्त विषयक कार्यालय वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प० / ले०सं० बैठक / 9488-571/2025-26 प्रयागराज दिनांक:- 08 अक्टूबर, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट जिसके द्वारा दिनांक 07.11.2025 को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की माह सितम्बर एवं अक्टूबर 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। आयोजित बैठक दिनांक 07.11.2025 में वित्त नियंत्रक महोदय, द्वारा दिय े गय े मौखिक निर्देश निम्नलिखित है:-

'मानव सम्पदा पोर्टल पर एक दिवसीय वेतन कटौती सम्बन्धी अवशेष प्रकरणों की संख्या कुल अवशेष प्रकरणों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा होती ह ै इस सम्बन्ध मे ं पूर्व में प्रसारित विभागीय निर्देशों के अनुरूप जब तक सक्षम स्तर से नियम संगत आदेश पारित नही ं होते है, वेतन कटौती पर रोक हेत ु सुझाव दिय े गय े है। जब तक किसी कर्मचारी के अवकाश खातें में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती का कोई औचित्य नही ं पायाजाता।

एक दिन के वेतन से sambandit


10 नवंबर 2025

UP Basic Schools Half Yearly Exam Time Table 2025-26 | कक्षा 1 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम

UP Basic Schools Half Yearly Exam Time Table 2025-26 | कक्षा 1 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 

UP Basic Schools Half Yearly Exam Time Table 2025-26 | कक्षा 1 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार परीक्षा नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह समय सारिणी कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों में लागू होगी।
  • हर दिन प्रथम पाली का समय: 9:30 AM – 11:30 AM
  • द्वितीय पाली का समय: 12:30 PM – 2:30 PM
  • परीक्षा में सभी अनिवार्य विषय शामिल किए गए हैं।

 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025-26 (कक्षा 1–8)

तिथि कक्षा प्रथम पाली द्वितीय पाली
28 नवंबर 2025 कक्षा 1–8 सभी विषयों की मौखिक परीक्षा,बेसिक ,क्राफ्ट,कला,कृषि,गृह शिल्प, सभी विषयों की मौखिक परीक्षा,खेल एवं शारीरिक शिक्षा ,स्काउट 
29 नवंबर 2025 कक्षा 1–8 गणित/हिंदी/विज्ञान संस्कृत/उर्दू 
01 दिसंबर 2025 कक्षा 1–8 हिंदी / सामाजिक विषय अंग्रेजी
02 दिसंबर 2025 कक्षा 1–8 हिंदी/सामाजिक विषय/गणित कला/sangeet
03 दिसंबर 2025 कक्षा 1–8 कार्यानुभव/नैतिक शिक्षा /विज्ञान/हिंदी  पर्यावरण अध्ययन

विभागीय समय सारणी नीचे देखें 👇🏻👇🏻

 अंतिम सलाह

विद्यार्थी नियमित रूप से पुनरावृत्ति करें और विद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। अभिभावक सुनिश्चित करें कि बच्चे समय से परीक्षा में उपस्थित हों।

UP Basic Education Latest Update 👇🏻“UP Basic Schools Half Yearly Exam Time Table 2025-26 | कक्षा 1 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा तिथि व समय सारिणी”👇🏻

 

SIR प्रक्रिया क्या है?भरा हुआ फॉर्मेट देखे, जानिए Special Intensive Revision का उद्देश्य और महत्व

UP Exam Time Table, Half Yearly Exam 2025, UP Basic Education, कक्षा 1 से 8 परीक्षा, UP Board Schedule, UP Schools News, अर्धवार्षिक परीक्षा 2025




SIR प्रक्रिया क्या है? जानिए Special Intensive Revision का उद्देश्य और महत्व

 SIR प्रक्रिया क्या है? जानिए Special Intensive Revision का उद्देश्य और महत्व

SIR प्रक्रिया क्या है? जानिए Special Intensive Revision का उद्देश्य और महत्व,Special Intensive Revision, SIR Program 2025, Government School Education Update, Basic Shiksha News, School Improvement Program, Education Latest News, Study Revision Plan, UP Education Department, Teacher Training Update, Student Revision Program


Special Intensive Revision (SIR) क्या है?

SIR यानी Special Intensive Revision एक विशेष अभियान है जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की व्यापक समीक्षा और सुधार के लिए चलाया जाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में केवल योग्य, जीवित और वास्तविक मतदाता ही शामिल हों।

SIR प्रक्रिया का उद्देश्य - 

1- मृत, स्थानांतरित या फर्जी नामों को हटाना।  
2- नए योग्य मतदाताओं को जोड़ना।  
3- डुप्लीकेट प्रविष्टियों को ठीक करना।  
4- मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाना।  

नोट - यह प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

कानूनी आधार - 

1- अनुच्छेद 324: भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने और मतदाता सूची तैयार करने की शक्ति देता है । 
2- Representation of the People Act, 1950 की धारा 21(3): विशेष परिस्थितियों में SIR जैसी प्रक्रिया की अनुमति देती है।  

SIR प्रक्रिया कैसे होती है ? 

1. बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करते हैं।  
2. नागरिकों से उनके विवरण की पुष्टि करवाई जाती है।  
3. आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर नाम जोड़े या हटाए जाते हैं।  
4. अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है । 

नागरिकों को क्या करना होता है ?

1- अपने बीएलओ से संपर्क करें ।
2- गणना प्रपत्र भरें और सही जानकारी दें ।
3- पहचान पत्र, निवास प्रमाण आदि प्रस्तुत करें ।
4- अगर नाम सूची में नहीं है, तो आवेदन करें ।

SIR 2026: Enumeration Form ऑनलाइन सबमिट कर

नमस्ते! चुनाव आयोग की Special Intensive Revision (SIR) 2026 में Enumeration Form भरना सुनिश्चित करें ।यह फॉर्म सबमिट करना अनिवार्य है ताकि आपका नाम ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में शामिल हो। घर से ही 4-5 मिनट में पूरा करें।
जरूरी दस्तावेज/डिटेल्स (Mandatory Requirements):
1. वर्तमान EPIC नंबर (2025 वोटर कार्ड नंबर) - कार्ड या फोटो से लें।
2. आधार नंबर - ई-साइन के लिए, 
3. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर - OTP वेरीफिकेशन के लिए 
4. हाल की फोटो - फोन से क्लिक करें, साइज 2 MB से कम (JPG/PNG फॉर्मेट)।
6. **Last SIR 2002 का वोटर कार्ड डिटेल्स (स्वयं या माता-पिता/दादा-दादी )जिससे निम्न जानकारी प्राप्त की जा सके आपका स्वयं या माता-पिता/दादा-दादी का 2002 की सूची के अनुसार 
   - निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) नाम।
   - भाग संख्या (Part No.)।
   - क्रमांक (Serial No.)।
   (वोटर्स पोर्टल पर "Search Your Name in Last SIR" से 2002 PDF डाउनलोड कर सर्च करें। अगर डिटेल्स न मिलें, तीसरा ऑप्शन चुनें।)
7.  आधार और वोटर कार्ड में नाम मैच न हो तो: BLO (Booth Level Officer) से ऑफलाइन फॉर्म भरें।

चरणबद्ध प्रक्रिया (Detailed Step-by-Step Enumeration Form Submission):
1. वेबसाइट खोलें: https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं। (डेस्कटॉप: राइट साइड में; मोबाइल: नीचे स्क्रॉल कर "Services" में "Fill Enumeration Form" चुनें।)
2. साइन अप/लॉगिन: पहली बार? "Sign Up" पर क्लिक, मोबाइल नंबर + कैप्चा भरें, OTP से रजिस्टर। फिर लॉगिन करें। (EPIC/मोबाइल से भी लॉगिन संभव।)
4. लॉगिन बाद "Fill Enumeration Form" पर क्लिक।
5. राज्य और EPIC डालें: अपना राज्य चुनें (जैसे Rajasthan आदि), 2025 Voter Card नंबर एंटर करें, "Search" क्लिक। प्री-फिल्ड डिटेल्स दिखेंगी।
6. OTP वेरीफाई: मोबाइल पर OTP आएगा, डालें और कन्फर्म।
अगर मोबाइल Voter Card से लिंक्ड नहीं, पोर्टल Form 8 पर ले जाएगा। "Link Mobile Number" चुनें, नंबर डालें, OTP वेरीफाई करें|
7. कैटेगरी चुनें: 
   - ऑप्शन 1: मेरा नाम Last SIR (2002) में है - अपना Part No., Serial No., Constituency डिटेल्स भरें।
   - ऑप्शन 2: माता-पिता/दादा-दादी का नाम Last SIR में है - उनका Part No., Serial No., Constituency डालें।
   - ऑप्शन 3: न नाम है, न रिश्तेदार का - बेसिक डिटेल्स (नाम, DOB, एड्रेस) भरें।
 
  (Last SIR 2002 डिटेल्स न पता? Voters.eci.gov.in साइट पर "Search Your Name in Last SIR" चुनें: राज्य, जिला, विधानसभा, वर्ष 2002, बूथ नाम डालें। PDF डाउनलोड होकर नाम/Part/Serial मिलेगा।) Is Pdf मैं अपना या अपने मातापिता अथवा दादा दादी के नाम से क्रमांक संख्या, विधानसभा नंबर और पार्ट नंबर नोट कर लें 

8. फॉर्म प्रीव्यू: सभी डिटेल्स चेक करें - नाम, एड्रेस, फोटो अपलोड (अगर जरूरी), रिश्तेदार डिटेल्स।
9. ई-साइन: आधार नंबर डालें, OTP से वेरीफाई। (नाम EPIC से मैच न हो तो ऑफलाइन BLO के पास जाएं।)
10. डिक्लेरेशन और सबमिट: "I Declare" चेकबॉक्स टिक करें, "Submit" क्लिक। मोबाइल पर मैसेज आएगा: "Enumeration Form submitted successfully for EPIC No: [Your Number]".

समयसीमा और महत्व (Timeline & Importance): SIR 2026  4 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है | 4 दिसंबर 2025 तक फॉर्म सबमिट करें ताकि ड्राफ्ट लिस्ट में नाम आए। आपका वोट लोकतंत्र का आधार है - अपडेट करें, परिवार/पड़ोस को बताएं! 

आधिकारिक वेबसाइट: https://voters.eci.gov.in/ (सभी फॉर्म, सर्च, स्टेटस चेक यहाँ। EPIC डाउनलोड भी।)

 *(यह मैसेज फॉरवर्ड करें - जागरूकता फैलाएं)*

SIR कब शुरू किया जाता है?

जब आयोग को लगता है कि मतदाता सूची में व्यापक त्रुटियाँ हैं या लंबे समय से अद्यतन नहीं हुई है। उदाहरण के लिए, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में हाल ही में SIR अभियान शुरू किया गया है ताकि चुनाव से पहले मतदाता सूची को ठीक किया जा सके।

अगर आप अपने क्षेत्र में SIR अभियान के तहत शामिल होना चाहते हैं, तो अपने बीएलओ से संपर्क करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें।

SEO शब्दावली 
SIR प्रक्रिया, Special Intensive Revision, भारत निर्वाचन आयोग, मतदाता सूची सुधार, BLO, मतदाता सूची अपडेट, चुनाव आयोग अभियान, वोटर लिस्ट चेक,Special Intensive Revision,
SIR Program 2025,
Government School Education Update,
Basic Shiksha News,
School Improvement Program,
Education Latest News,
Study Revision Plan,
UP Education Department,
Teacher Training Update,
Student Revision Program



.

Smc मीटिंग नवम्बर 2025 और माता उन्मुखीकरण बैठक नवम्बर 2025,smc meeting agenda novembar 2025 and mother oriantation nov 2025☝🏻

 वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन – महत्वपूर्ण सूचना 🚨
बी.एल.ओ. (BLO) आपके घर पर आकर वोटर सूची का सत्यापन करेंगे।
कृपया नीचे दिए नियमों को ध्यान से पढ़ें:


 1. बी.एल.ओ. हर सदस्य के लिए 2 फॉर्म देंगे।

 2. दोनों फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है।

 3. दोनों फॉर्म पर सदस्य के स्वयं के हस्ताक्षर होंगे।

 4. एक फॉर्म बी.एल.ओ. साथ ले जाएंगे, एक फॉर्म आपके पास रहेगा।

 5. आपके पास रहने वाले फॉर्म पर BLO के हस्ताक्षर होंगे।

6. यदि महिला की उम्र 42 वर्ष या उससे कम है, तो पिता/माता का 2002 वाला प्रमाण ही मान्य होगा।

किसी अन्य कागज की आवश्यकता नहीं।

7. मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखें।

8. जन्मतिथि (DOB) सही भरें।

9. आधार नंबर वैकल्पिक है — अनिवार्य नहीं।

10. फॉर्म को फाड़ें नहीं — सुरक्षित रखें।

11. फॉर्म जमा करवाना अनिवार्य है, वरना नाम कट सकता है।

12. पूरे देश में आपका नाम केवल एक स्थान पर रहेगा।


नोट - तारीख फिक्स है — यह सोचकर न बैठें कि डेट बढ़ेगी।

कृपया समय पर फॉर्म भरकर जमा करें।


यदि आप वर्तमान में अपने निवास स्थान से दूर रह रहे हैं, तो अपने BLO से संपर्क करें और फॉर्म प्राप्त करें।


1. इस सूचना को परिवार व पड़ोसियों तक जरूर पहुँचाएँ।

2. यह हर नागरिक के अधिकार और कर्तव्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है।

आज की चर्चित पोस्ट

Smc meeting agenda december 2025, एसएमसी मीटिंग दिसम्बर 2025