सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षिकाओं को कार्यवाही का भय दिखाकर फर्जी सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर ने ठगे ₹20000,

शिक्षिकाओं को कार्यवाही का भय दिखाकर फर्जी सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर ने ठगे ₹20000, पिछले दिन उन्नाव जिले के कस्बा बिहार के प्राथमिक विद्यालय रामपुर लोन में एक व्यक्ति द्वारा खुद को सीनियर अकाउंटेंट बताकर डरा कर शिक्षिकाओं से ₹20000 ठग लिए गए। मामले की वास्तविकता को जानने पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका,सहायक शिक्षिका व शिक्षामित्र ने शुक्रवार को विहार थाने में मामले की शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने और कार्रवाई करने की प्रार्थना की। प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और सहायक शिक्षिका बीआरसी केंद्र पर आयकर विवरणी जमा करने गई थी। तभी गांव के एक व्यक्ति के साथ एक अनजान व्यक्ति विद्यालय पहुंचता है। और विद्यालय पहुंचकर शिक्षामित्र को खुद सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर विकास त्रिवेदी बताता है, और शिक्षकों के विद्यालय में मौजूद न रहने पर नाराजगी दिखाता है। तभी शिक्षामित्र शिक्षिकाओं को फोन मिलाकर विद्यालय आने को कहता है, एवं वह व्यक्ति बीईओ एवं बीएसए को फोन मिलाने लगता है। जब शिक्षिकाएं विद्यालय पहुंचती है, तो उनको अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई का डर दिखाकर ₹20000 मांगता है। परंतु शिक्षिकाओं के पास उस समय

विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कल इतने लोगों का रोंका गया वेतन, हुई निलंबन की कार्यवाही देखें आदेश।|Election-training-absent-teachers list.

विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कल इतने लोगों का रोंका गया वेतन, हुई निलंबन की कार्यवाही।|Election-training-absent-teachers list. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी उपरोक्त पत्र में निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को यह आदेश जारी किया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम को आदेश पत्र में उल्लिखित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूर्ण दास नगर उन्नाव में नियत काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मतदान प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण हाल में तथा प्रयोगात्मक प्रशिक्षण नियत कक्ष में प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए निर्वाचन जैसे लोकहित के अति महत्वपूर्ण कार्य से संबंधित प्रशिक्षण में आदेशानुसार भाग नहीं लिया गया जो अत्यंत आपत्तिजनक एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव के कार्यालय के फरवरी 2022 के पत्र के द्वारा होने वाले

मिशन प्रेरणा ग्रुप में ops को लेकर राजनैतिक पोस्ट करने पर मांगा स्पष्टीकरण।

मिशन प्रेरणा ग्रुप में ops (पुरानी पेंशन) को लेकर राजनैतिक पोस्ट करने पर मांगा स्पष्टीकरण। भदोही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी अधो प्रस्तुत पत्र में प्रधानाध्यापक विकासखंड ज्ञानपुर जनपद भदोही को संबोधित करते हुए लिखा है कि, आप प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर साहनी विकासखंड ज्ञानपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। विभागीय सूचनाओं एवं शैक्षिक गतिविधियों के संचालन हेतु बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप 'मिशन प्रेरणा ज्ञानपुर' में आप बतौर प्रधान अध्यापक जुड़े हैं। इस ग्रुप में राज्य स्तरीय, जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित विकासखंड ज्ञानपुर के अधिकांश शिक्षक इस ग्रुप में सदस्य हैं, तथा विभागीय शिक्षण संबंधी क्रियाकलापों का निष्पादन इस ग्रुप के माध्यम से किया जाता है। आप द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2022 को इस ग्रुप में एक कमेंट डाला गया।"15 लाख और काला धन वाले सरकार बना लिए। पेंशन देने वाले कैसे सरकार बनाएं"आपको विदित है, कि वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, और आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत किसी राजनीतिक गतिविधियों म

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश। उपरोक्त पत्र के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा में पड़ने वाले मतदेय स्थलों (विद्यालयों) में संबंधित अधिकारियों /ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। आप स्वयं ही अवगत हैं, कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित कराए जाने हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। मतदेय स्थलों पर निम्न मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है। 1. शौचालयों को सुव्यवस्थित कराना। 2. रैंप की व्यवस्था कराना। 3. किचन की व्यवस्था कराना। 4. पेयजल /हैंडपंप की व्यवस्था कराना। 5. विद्युत की व्यवस्था कराना। 6. प

विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.

विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order. समस्त कार्यालय अध्यक्ष  जनपद उन्नाव  को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त निर्देश दिए गए जिनमें अवगत कराया गया है, की विधानसभा निर्वाचन 2022 का मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके अधीन कार्यरत जिन अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति पीठासीन मतदान अधिकारी के रूप में की गई है, उनके नियुक्ति आदेश दिनांक 22 जनवरी 2022 अपराहन 3:30 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिला विकास अधिकारी उन्नाव सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा प्राप्त कराए जाएंगे। अतः आपको आदेशित किया जाता है, कि स्वयं अथवा अपने कार्यालय के किसी जिम्मेदार अधिकारी /कर्मचारी को नियुक्ति आदेश प्राप्त करने हेतु अधिकृत करते हुए दिनांक 22 जनवरी 2022 को विकास भवन उन्नाव भेज कर अपराहन 3:30 बजे प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव साभार मीडिया कृपया उपरोक्त पत्र का अवलोकन कर लें।

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 6.0( छठवाँ चरण)के क्रियान्वयन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नवीन निर्देश।||mission prerna ki e-pathshala 6.0 order.

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 6.0(  छठवाँ चरण) के क्रियान्वयन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नवीन निर्देश।||mission prerna ki e-pathshala 6.0 order. द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी निर्देश - ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-👇  बच्चों में सीखने की निरंतरता ( Continuous Learning ) के दृष्टिगत मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का छठवाँ चरण प्रारंभ किया जा रहा है।   छठवें चरण में शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित सीख  को सुनिश्चित करने के लिए निम्नवत गतिविधियां संचालित की जाएंगी-👇👇 शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन। 100 Days Reading Campaign का संचालन। प्रत्येक शनिवार को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन। प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए  शैक्षणिक सामग्री साझा करना। SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवं मोहल्ला कक्षा/विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित करना।  अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  आज्ञा से, महानिदेशक,  स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा की ई पाठ

गुरुशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण लिंक एवम अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक।||gurushala-registration-for-all-teacher.teachers.

गुरुशाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण लिंक एवम अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक।||gurushala-registration-for-all-teacher.teachers. दिनांक 17 जनवरी 2022 का ऑर्डर दिया है। 👇पोस्ट के नीचे प्रशिक्षण लिंक दिया है।👇 समस्त खंड शिक्षा अधिकारी  जनपद उन्नाव,  को निर्देशित करते हुए उपरोक्त पत्र   17 जनवरी 2022   जारी किया ।   विषय- जनपद में आगामी दिनों में गुरु शाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक ओरियंटेशन में प्रतिभागिता हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के संदर्भ में। उपर्युक्त विषयक जनपद उन्नाव में गुरुशाला कार्यक्रम द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ओरियंटेशन कुल 3 घंटे डेढ़ घंटे प्रतिदिन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक कम अपोजिट विद्यालयों के अध्यापकों का पंजीकरण कराया जाना है। अस्तु आप को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अपने शिक्षा क्षेत्र के समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक कम अपोजिट विद्यालयों के अध्यापकों को दिए गए लिंक - https://gurushala.co/pages/reg_unnao  पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। प्रशिक्षण का

23-01-2022 तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान,जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।अपर मुख्य सचिव का आदेश।

23-01-2022 तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान,जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।अपर मुख्य सचिव का आदेश। मुख्य सचिव  श्री दुर्गा शंकर मिश्र  उत्तर प्रदेश शासन  द्वारा , उत्तर प्रदेश  के समस्त मंडलायुक्त /अपर पुलिस महानिदेशक /पुलिस आयुक्त /समस्त पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उपनिरीक्षक /समस्त जिलाधिकारी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव  उत्तर प्रदेश  शासन द्वार उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। पत्र के विषय -कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के संबंध में दिशानिर्देश - 23-01-2022 तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान,जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।अपर मुख्य सचिव का आदेश। इस पत्र में कहा गया है पूर्व में दिशा निर्देशों के क्रम में आदेश के बिंदु संख्या दो में उल्लिखित सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 16 जनवरी 2022 तक पूर्णता बंद रखने तथा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश - इस संबंध में समेट विचारों प्रांत यह निर्णय लिया गया है कि सभ

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।👇👇 समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र द्वारा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय ने निर्देश जारी किए इस पत्र के अनुसार उपरोक्त विषय पर श्री राजेंद्र सिंह राठौर प्रदेश अध्यक्ष यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा 10 जनवरी 2022 का संदर्भ ग्रहण करते हुए कहा गया है पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है तो उनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए दोनों में से किसी एक को प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए जाने हेतु पूर्व की भांति समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी/ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है जाने का अनुरोध किया गया है। अतः उक्त पत्र की छाया प्रति संलग्न को सहित भेजते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि यदि पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है तो उनके नि

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, डायट मेंटर, एआरपी, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कस्तूरबा शिक्षक हेतु विभिन्न सामग्री।block मेंटर।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, डायट मेंटर, एआरपी, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कस्तूरबा शिक्षक हेतु विभिन्न सामग्री।block मेंटर। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में विगत वर्ष से अब तक अनेकों प्रकार के मॉड्यूल, संदर्शिकाएं व प्रिंट रिच सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिसका उपयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाना है। शिक्षकों के उपयोग व सुविधा हेतु समस्त सामग्रियों की सॉफ्ट कॉपी लिंक के माध्यम से प्रेषित है जिसे शिक्षक कभी भी उपयोग एवं डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी विद्यालय की सामग्री किन्हीं कारणों से क्षतिग्रस्त हो गई हो तो प्रेषित सॉफ्ट कॉपी का प्रिंट उपयोग किया जा सकता है– 1. मिशन प्रेरणा शासनादेश https://drive.google.com/file/d/16NsCKMHYjXp_xlhn55-FSzPBAVp6cqti/view?usp=sharing 2. प्रेरणा लक्ष्य https://drive.google.com/file/d/11XfJEauKJx3G7xE74EyTnN8eTiqr20OQ/view?usp=sharing 3. प्रेरणा सूची https://drive.google.com/file/d/14bLYMcGpfhRZ-qIMYQQ_EZTXpdK1iRNP/view?usp=sharing 4. प्रेरणा तालिका https

Corona/covid-19||कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश।

 Corona/covid-19||कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश। उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त /अपर पुलिस महानिदेशक /पुलिस आयुक्त /समस्त पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उपनिरीक्षक /समस्त जिलाधिकारी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वार उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में पूर्व में जारी आदेशों /निर्देशों /शासनादेशों के क्रम में सम्यक विचारों प्रान्त, वर्तमान में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत निम्नवत निर्देश निर्गत किए गए- 1.संपूर्ण प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लागू रहेगा। 2.सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी। 3. 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के को भी टीकाकरण का प्रथम रोज यथासंभव 15 जनवरी 2020 तक 7% पूर्ण कर लिया जाए। 4. इंटीग्रेटेड कोविड कंप्रेस्ड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को प्रभावी करने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रतिदिन आईसीसीसी में उपस्थित होकर कोव