सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनवरी 2024 में शिक्षक संकुल बैठक निर्देश एवम सुझावात्मक एजेंडा पीएफएफ और 5 प्वाइंट टूल|5 point tool and shikshk sankul meating january 2024

5 point tool and shikshk sankul meating january 2024,जनवरी 2024 में शिक्षक संकुल बैठक निर्देश एवम सुझावात्मक एजेंडा पीएफएफ और 5 प्वाइंट टूल समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें- कृपया संलग्न पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें । अवगत कराना है कि माह जनवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठक पांचवे मंगलवार (30 जनवरी, 2024) को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी । तत्सम्बन्धी निर्देश एवम सुझावात्मक एजेंडा संलग्न हैं ।  अतः निर्देशित किया जाता है कि माह जनवरी , 2024 में  शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन संलग्न निर्देशों के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें।  आज्ञा से,  महानिदेशक,  स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश साफ़ और स्वच्छ पीडीएफ के लिए कृपया नीचे दिए हुए गूगल ड्राइव के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ प्राप्त करें 👇👇 https://drive.google.com/file/d/1vkYtvhL2cBC7HGX6aDt0MLx3J64lqpb4/view?usp=drivesdk

SMC MEETING JANUARY 2024|एसएमसी बैठक कार्यव्रत जनवरी 2024|विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2024 सत्र 2023-24

SMC MEETING JANUARY 2024, एसएमसी बैठक कार्यव्रत जनवरी 2024   विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2024 सत्र 2023-24 विद्यालय प्रबन्ध समिति (School Management committee ) सामान्य जानकारी - स्कूल को अच्छे ढंग से चलाने के लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता अभिभावक तथा स्कूल के प्रधान शिक्षक आदि को मिलाकर एक समिति का गठन किया जाता है। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 एवं राज्य नियम 2011 के नियम 3 एवं 4 के अनुसार विद्यालय में समुदाय की सहभागिता व स्वामित्व बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति (School Management committee) का गठन किया गया है | समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं | बैठक के लिये जरुरी है (1) - 1/3 ( 5 ) सदस्य उपस्थित हैं तभी बैठक प्रारम्भ की जानी चाहिए अन्यथा बैठक 30 मिनट तक के लिए रोक दी जाएगी। और बैठक के लिए निर्धारित सदस्य बुलवाकर बैठक शुरू करवाएं | (2) बैठक के लिए प्र0अ0/ सचिव बैठक के निर्धारित बिंदु श्यामपट पर लिखेगा और एक एक बिंदु पर चर्चा करना प्रारम्भ करेगा | (2) प्र0अ0/ सचिव बैठक के निर्धारित बिंदु SMC रजिस्