सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस जिले के इन ग्राम सभाओं में होगा पुनर्मतदान देखे कब होगा और कहां होगा यह मतदान।

इस जिले के इन ग्राम सभाओं में होगा पुनर्मतदान देखे कब होगा और कहां होगा यह मतदान? त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान मतदान से पूर्व जिन प्रधान प्रत्याशियों की मृत्यु हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों और उपप्रधान का निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान रद्द कर दिया गया और ऐसे रद्द (प्रधान पद के मतदाता) मतदान के उपरांत आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। उन सभी रद्द प्रधान पद का निर्वाचन उपरोक्त दी हुई समय सारणी के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। देखें उपरोक्त आदेश में 1 ग्राम पंचायतों की सूची जिनमें पुनर्मतदान होना है। संपूर्ण सूचना को देखने के लिए उपरोक्त वर्णित का अवलोकन करें। In these gram sabhas of this district, when will the renomination be seen and where will this vote take place? Election of Uttar Pradesh Panchayat Raj members, heads and sub-heads was canceled by the election officials and such cancellation (voters of the head post) due to the prime candidates who died before the election during the election unde

पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश

  पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की मृत्यु के समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर समाचार की सत्यता के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को जांच के आदेश। संपूर्ण विवरण जानने के लिए ऊपर दिए हुए आदेश को ध्यान से पढ़ें।

एक रूपय में ईश्वर दे दो शिक्षाप्रद लघु कहानी

एक रूपय में ईश्वर दे दो शिक्षाप्रद लघु कहानी 8 साल का एक बच्चा 1 रूपये का सिक्का मुट्ठी में लेकर एक दुकान पर जाकर पूछने लगा, --क्या आपकी दुकान में ईश्वर मिलेंगे? दुकानदार ने यह बात सुनकर सिक्का नीचे फेंक दिया और बच्चे को निकाल दिया। बच्चा पास की दुकान में जाकर 1 रूपये का सिक्का लेकर चुपचाप खड़ा रहा! -- ए लड़के.. 1 रूपये में तुम क्या चाहते हो? -- मुझे ईश्वर चाहिए। आपकी दुकान में है? दूसरे दुकानदार ने भी भगा दिया। लेकिन, उस अबोध बालक ने हार नहीं मानी। एक दुकान से दूसरी दुकान, दूसरी से तीसरी, ऐसा करते करते कुल चालीस दुकानों के चक्कर काटने के बाद एक बूढ़े दुकानदार के पास पहुंचा। उस बूढ़े दुकानदार ने पूछा, -- तुम ईश्वर को क्यों खरीदना चाहते हो? क्या करोगे ईश्वर लेकर? पहली बार एक दुकानदार के मुंह से यह प्रश्न सुनकर बच्चे के चेहरे पर आशा की किरणें लहराईं ৷ लगता है इसी दुकान पर ही ईश्वर मिलेंगे !   बच्चे ने बड़े उत्साह से उत्तर दिया, ----इस दुनिया में मां के अलावा मेरा और कोई नहीं है। मेरी मां दिनभर काम करके मेरे लिए खाना लाती है। मेरी मां अब अस्पताल में हैं। अगर मेरी मां मर गई तो मुझे कौन खिल

संघ ने दिए 4 ज्ञापन करोना महामारी से मृत शिक्षकों को मिले मुआवजा,मतगणना ड्यूटी में मिले राहत,समय से ही वेतन भुगतान,असमर्थ बीमार शिक्षक से न के ड्यूटी देखें ज्ञापन पत्र।

संघ ने दिए 4 ज्ञापन करोना महामारी से मृत शिक्षकों को मिले मुआवजा,मतगणना ड्यूटी में मिले राहत,समय से ही वेतन भुगतान,असमर्थ बीमार शिक्षक से न के ड्यूटी देखें ज्ञापन पत्र।    माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध में उoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन ।  । माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध में उoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन । जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उo प्रo ने जारी की करोना महामारी से मृत उन्नाव के मृतक शिक्षकों की सूची,मांगा समस्त सुविधाएं मुआवजा सहित। मतगणना में नेगेटिव रिपोर्ट वालों को मतगणना एजेंट बनाए जाने एवं बीमार शिक्षकों कर्मियों को मतगणना से मुक्त किए जाने तथा चुनाव में ड्यूटी न करने वाले असमर्थ कर्मचारियों के प्रत्यावेदन पर सम्यक विचार कर कार्यवाही न किए जाने के संबंध में। उoप्रo जूo हाo स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन । माह अप्रैल 2021 का वेतन से समय 1 मई 2021 को खातों मेंं भेजे जानेके संबंध में उoप्रo जूo

मतगणना हेतु जारी हुआ मृत अध्यापक की ड्यूटी का आदेश।

मतगणना हेतु जारी हुआ मृत अध्यापक की ड्यूटी का आदेश।  अभी हाल में ही प्रेमशंकर चौधरी जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुमेरपुर का देहावसान इलेक्शन से पूर्व हो गया । परन्तु यह सूचना इलेक्शन आयोग तक नहीं पहुंची अतः मृतक अध्यापक की मतगणना ड्यूटी जारी कर दी गई है । ज्ञात हो प्रेम शंकर चौधरी इलेक्शन ट्रेनिंग के समय से बीमार चल रहे थे ,संघों की माने तो इनकी Corona संक्रमण के कारण मृत्यु हुई । देखें ऊपर ड्यूटी आदेश

मतगणना कार्य कराने हेतु पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग का आदेश पार्टी संख्या 1 से 1660 तक

मतगणना कार्य कराने हेतु पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग का आदेश पार्टी संख्या 1 से 1660 तक त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 2 मई 2021 को मतगणना कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए समस्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का विस्तृत प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरनदास नगर उन्नाव में तीन पालियों में निम्न कार्यक्रम के अनुसार आयोजित है। कोविड-19 के दृष्टिगत विद्यालय में प्रवेश गेट पर समस्त कर्मचारियों अधिकारियों की थर्मल स्कैनिंग कराया जाना है। सभी ब्लॉकों की सूची नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें। 👇👇👇👇 समस्त मतगणना कार्मिकों की सूची नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें। 👇👇👇 Download File Click to Download 10 सेकेंड प्रतीक्षा करें

पत्थर का मूल्य एक कहानी दिल को दस्तक देती

पत्थर का मूल्य एक कहानी दिल को दस्तक देती ।  यह कहानी पुराने समय की है। एक दिन एक आदमी गुरु के पास गया और उनसे कहा, 'बताइए गुरुजी, जीवन का मूल्य क्या है?' गुरु ने उसे एक पत्थर दिया और कहा, 'जा और इस पत्थर का मूल्य पता करके आ, लेकिन ध्यान रखना पत्थर को बेचना नहीं है।' वह आदमी पत्थर को बाजार में एक संतरे वाले के पास लेकर गया और संतरे वाले को दिखाया और बोला, 'बता इसकी कीमत क्या है?'संतरे वाला चमकीले पत्थर को देखकर बोला, '12 संतरे ले जा और इसे मुझे दे जा।' वह आदमी संतरे वाले से बोला, 'गुरु ने कहा है, इसे बेचना नहीं है।'  और आगे वह एक सब्जी वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाया। सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और कहा, 'एक बोरी आलू ले जा और इस पत्थर को मेरे पास छोड़ जा।' उस आदमी ने कहा, 'मुझे इसे बेचना नहीं है, मेरे गुरु ने मना किया है. आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के पास वह गया और उसे पत्थर दिखाया। सुनार उस चमकीले पत्थर को देखकर बोला, '50 लाख में बेच दे'। उसने मना कर दिया तो सुनार बोला, '2 करोड़ में दे दे या बता इसकी कीमत ज

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित

समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु बीएसए सर ने जारी किए निर्देश मतगणना प्रशिक्षण संबंधित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए सर उन्नाव द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए- 1. मतगणना ड्यूटी प्राप्त करना। 2. मतगणना ड्यूटी  प्रशिक्षण में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर भिजवाना ।   प्रशिक्षण - मास्टर ट्रेनर-  28.04.2021 मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण - 29.04.2021  एवं       30.04.2021      प्रशिक्षण कुल 33 कमरों में होगा। समय-   प्रातः        10:00 से 12:00    अपरान्ह    01:00 से 03:00  अपरान्ह     04:00 से 06:00   तक कुल 3 पालियों में होगा प्रशिक्षण का स्थान-   सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर उन्नाव समस्त BEO 27 अप्रैल 2021 को 11:00 बजे से अनुदीप के पास प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप दिनांक 27 अप्रैल 2021 तक एसबीएम इंटर कॉलेज संत पूरणदास नगर में प्राप्त करा दे।  उसी दिन कमरों में प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप लगना भी है। मतगणना 2 मई 2021 को  समस्त BEO एवं बेसिक शिक्षा के समस्त कर्मचारी/शिक्षक/कर्मचारी प्रशासन का सहयोग करें। समस्त विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें BSA Sir has issued instructions for al

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर पूरा समझे

बड़े काम की खबर वायरल बुखार को ना समझें करोना अधिकतम 7 दिन रहता है वायरल फीवर। आज के माहौल में भ्रम और अज्ञानता के कारण लोग वायरल फीवर और कोरोना संक्रमण में कोई अंतर नहीं कर पा रहे और पैनिक होकर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। जिसके बाद स्थितियां गंभीर हो रही हैं। इस मौसम में तापमान के काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण क्षेत्रों में फ्लू, वायरल फीवर, सर्दी- जुखाम, बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन, आंखों में पानी आना, थकान, शरीर व जोड़ों में दर्द, दस्त लगना, पेट दर्द, त्वचा के ऊपर रेसेज आदि लक्षण महसूस होते हैं। एक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार सामान्य   फ्लू  ,  वायरल बुखार में हल्का इंफेक्शन होता है जिससे गले में खराश या बलगम बनता है। यह सब पेट साफ ना होने, तली हुई चीजें खाने, दूषित पानी पीने से भी हो सकता है। वही कोविड-19 के लक्षणों में सूखी खांसी सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार प्रमुख लक्षण है। डॉक्टर के अनुसार जनता को वायरल फीवर के विषय में सही जानकारी ना होने के कारण लोग इसे कोरोना का बुखार समझ लेते हैं जबकि यह गलत है। इस भ्रम को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। मौसम में परिवर्तन के कारण वातावरण

पोलिंग पार्टी की भोजन व्यवस्था के संबंध में बीएसए का आदेश

पोलिंग पार्टी की भोजन व्यवस्था के संबंध में बीएसए का आदेश पंचायत चुनाव को संपन्न कराए जाने हेतु पोलिंग पार्टी (मतदान कर्मी )हेतु मतदान दिवस की पूर्व संध्या व मतदान दिवस को भोजन की व्यवस्था रसोइयों द्वारा की जाएगी।भोजन की व्यवस्था हेतु रसोइयों को पूर्व में ही नामित किया जा चुका है। संपूर्ण आदेश हेतु पत्र का अवलोकन करें।

मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0 के 2 सप्ताह की सामग्री

मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री।   सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभावकों  के साथ शेयर किया जा सके- मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है।  कक्षा 1 से लेकर 8  तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है। सभी शिक्षक इस सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप पर साझा करें।  जिन अभिभावकों के पास फ़ोन की सुविधा नहीं है, उनसे भी निरंतर संवाद स्थापित कर उन्हें सप्ताह में एक बार विद्यालय आकर, पूरे सप्ताह की योजना समझने को कहें। अभिभावकों से पिछले सप्ताह की योजना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाने और उनके बच्चे की कैसी प्रगति हुई है, इस बारे में उनसे चर्चा भी करें।   मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0  के 2 सप्ताह की सामग्री का पीडीएफ लिंक बटन क्लिक करके डाउनलोड करें। .. 👇👇👇👇👇👇👇👇👇 Class 5 Class 4 Class 1,2,3, Download File Click to Download कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह

महत्वपूर्ण सूची पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए मॉनिटरिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की सूची

महत्वपूर्ण सूची पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए मॉनिटरिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की सूची। सूची लिस्ट लिंक बटन पर क्लिक करें,10 सेकेंड wait karen तुरंत डाउनलोड होगी कम mb की लिस्ट 👇👇👇👇👇👇 👇👇👇👇👇 Download File Click to Download

ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।

चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी। देखिए सभी जरूरी सामान जो आपके चुनाव ड्यूटी के सफर में आपकी सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। जैसे मच्छर वाला लोशन या मच्छर अगरबत्ती एक छोटी टॉर्च जैसी साधारण चीजें आपकी बहुत सारी असुविधा को खत्म कर सकते हैं साथ ही फेस शिल्ड फेस मास्क सैनिटाइजर अवश्य रूप से साथ में रखें चुनाव वाले कमरे में अथवा मत दे स्थल में समस्त मतदान अधिकारी के सामने एक रस्सी बांधकर मतदाता से निश्चित दूरी अवश्य बनाए रखें जरूरी सामान की सूची नीचे दी हुई है कृपया इसका अवलोकन करें और सुरक्षित चुनाव करवाकर स्वयं को गौरवान्वित और निरोग रखें। डायरी बना लो और चेकलिस्ट लिख लो। आसान रहेगा।  जाते ही क्या काम करने हैं। 1 नंबर पे सुबह निर्वाचन अभिकर्ता/ मतदान अभिकर्ता को फॉर्म देकर उन्हें नियुक्त करना दो फ़ोटो लेकर एक फॉर्म पे दूसरी उनके परिचय पत्र पे और उनके फॉर्म संबंधित लिफाफे के अंदर। 2/- एजेंट के सामने पेपर सील लगाकर पेटी को सील करना। पेटी के अंदर पते कि पर्ची डालना। पेपर सील पे अपनी और एजेंट कि sign।  ^^^^^^^^^^^^^^^^^^ इस प्रकार से पूरा वर्क चार्ट

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद स्तरीय अधिकारी उन्नाव को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं लेखन सामग्री उन्नाव ने जिन पीठासीन अधिकारियों कि ड्यूटी कट गई है तो वह तत्काल लेखन सामग्री वाला बैग संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी(रवानगी स्थल) से मिलकर उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कर दें।एवं कार्मिक को मोबाइल से एवम लिखित रूप से भी सूचित कर दें की उनके द्वारा मतदान एवं लेखन सामग्री बैग वापस नहीं किया जाता है तो निर्वाचन कार्य प्रभावित होगा जिसके लिए सक्षम स्तर से कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होगा। नोट - जिनकी ड्यूटी बाद में कटी है उनका बैग विकासखंड (रवानगी स्थल) में जमा किए जाएंगे। संपूर्ण विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

रिजर्व कार्मिकों की लगी मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी ब्लाक मियागंज जिला उन्नाव अपनी ड्यूटी का पीडीएफ आदेश डाउनलोड करें।

रिजर्व कार्मिकों की लगी मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी ब्लाक मियागंज जिला उन्नाव बीमारी, Corona, गर्भावस्था, आदि कारणों से ड्यूटी कटने के कारण रिजर्व में लगे कार्मिकों की ड्यूटी मतदान अधिकारी के रूप में लगा दी गई है। अतः लगाए गए मतदान कार्मिकों कि duty ka पीडीएफ आपकी सेवा में सूचनार्थ प्रस्तुत है। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपनी ड्यूटी का पीडीएफ आदेश डाउनलोड करें। 👇👇👇👇 Download File Click to Download

चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर सैकड़ों शिक्षकों की मृत्यु और बीमार होने पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा पत्र द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री जी से कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर सैकड़ों शिक्षकों की मृत्यु और बीमार होने पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा पत्र द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री जी से कड़ा रोष व्यक्त किया गया। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्त्तर प्रदेश सरकार को पत्र जारी करके रोष व्यक्त किया। जिसमें महोदय को संबोधित करते हुए बताया गया है कि महोदय को विदित है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकराल रूप ले चुका है जिससे महोदय स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित हजारों लोग उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमित हो चुके हैं/हो रहे हैं तथा सैकड़ों लोगों की प्रतिदिन मृत्यु हो रही है। उत्तर प्रदेश शासन व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।  क्योंकि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का सबसे उत्तम उपाय है। परंतु दुर्भाग्य है कि इतनी भयंकर महामारी में भी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। इस पंचायत चुनाव में संलग्न जिला अधिकारी पुलि

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश यह मानवता के किस पायदान पर आकर खड़ी हुई है सभ्यता, जहांं पर एक पीड़ि़ित व्यक्ति गिड़गिड़ाता रहा और अधिकारी मानवता शून्य होकर शिक्षक को  मरने देते हैं। इस मुद्दे पर अखबारों/सोशल मीडिया द्वारा आवाज उठाए जाने पर उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा संज्ञान लिया गया । जिस पर उनके द्वारा स्वप्रेरणा से दिनांक 21 अप्रैल 2021 को एक सम्मानित समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक बुखार से "पीड़ित शिक्षक  गिड़गिड़ाता रहा नहीं कटी चुनाव ड्यूटी मौत" के संबंध में पत्र जारी किया गया। उपर्युक्त प्रकाशित समाचार का उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है। और प्रकाशित समाचार की छाया प्रति अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को इस निर्देश के साथ प्रेषित की किए जाने का निर्देश दिया गया है कि समाचार पत्र में प्रकाशित घटना के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर

जब कोरोना पॉजिटिव हो प्रत्याशी और कर रहे हो प्रचार तो वायरल खबर के अनुसार तो स्थगित होने चाहिए चुनाव - शिक्षक

"जब कोरोना पॉजिटिव हो प्रत्याशी और कर रहे हो प्रचार" तो  वायरल खबर के अनुसार तो  स्थगित होने चाहिए चुनाव - शिक्षक  सम्मानित अखबारोंं द्वारा सोशल मीडिया द्वारा रोज समाचारोंं में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इससे होने वााली मौतों चर्चा जारी है इसी क्रम में एक और खबर आई जो उन्नाव जिले की है। इसमें नवाबगंज विकासखंड के गांव सराय जोगा में एक प्रधान प्रत्याशी समेत उनके नौ लोग करोना जांच में पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन पर भेज दिए गए। परंतु इसके बाद भी वह सभी गांव में अपने इलेक्शन का प्रचार कर रहे हैं। जिससे गांव में कोरोना का रैपिड सेंटर बनने का खतरा मंडरा रहा है। इसी प्रकार बेहटा मुजावर के प्रधान पद प्रत्याशी ने कुछ दिन पूर्व औरास स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाई थी। इसके बाद वह गांव में जनसंपर्क करने लगे, बाद में रिपोर्ट आई कि वह कोरोना से संक्रमित है। आज शिक्षक समाज सहित अन्य मतदान में लगे कार्मिक भय में जी रहे और आने वाले तृतीय चरण के इलेक्शन में क्या होगा ,सोंच सोच कर अभी से बीमार हो रहे हैं।क्योंकि द्वितीय चरण के कार्मिक चुनाव से लौटने के बाद अधिकतर ने बुखार बताया और कई लोग को

आज की खबर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों की सूची जारी एवं कब कहां होगा प्रशिक्षण देखे पूरा विवरण।

वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों की सूची एवं दिनांक कब होगा प्रशिक्षण। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र जारी किया गया जिसके अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हेतु नियुक्त कार्मिकों के लिए दिनांक 23 अप्रैल 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अतः कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव के उपरोक्त पत्र दिनांक 19 मार्च 2021 में दिए गए निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कार्मिकों के लिए उपरोक्त अनुसार निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण

योगी आदित्यनाथ जी ने किया ट्वीट प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं देखें पूरी पोस्ट

योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं देखें पूरी पोस्ट। आज योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि "प्रत्येक देशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न ना हो इसलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने कोरोना कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।" Yogi Adityanath ji tweeted: We are committed to safeguarding the life and livelihood of every countryman. View full post. Today Yogi Adityanath ji gave information by tweeting that "We are committed to the safety of life and livelihood of every countryman. No livelihood crisis can be faced by anyone due to the lockdown, so on the basis of the present circumstances, we have strictly imposed the Corona curfew The decision to implement is expected from all of you. "

अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया। प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट बैंक डिटेल्स संशोधन करने/भरने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पीडीएफ के रूप में। 1.प्रेरणा पोर्टल पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में प्रेरणा यूपी डॉट इन (prernaup.in) सर्च करें। 2.प्रेरणा पोर्टल के खुलते ही होम पेज पर बैंक डाटा अपलोड ऑप्शन पर जाकर दिए हुए दो ऑप्शन में पहले ऑप्शन टीचर लॉगइन पर क्लिक करना है। 3. इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें ।जिस पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज प्रदर्शित होगा। 4. इस ओटीपी को वांछित ओटीपी के स्थान पर भरने से आपके विद्यालय का लॉगिन हो जाएगा। फिर इसमें दिए हुए ऑप्शन में अपने जरूरत के ऑप्शन पर क्लिक करें। 5. जिस पर आपके विद्यालय में रजिस्टर्ड छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी। 6. इस सूची में दिए गए छात्रों के विवरण को भलीभांति रजिस्टर से मिलान करके जांच लें त्रुटि होने पर नीचे दिए गए विधि से संशोधन कर सकते हैं। देखा जा रहा है कुछ लोगों के द्वारा दिए गए बैंक खाते फीड होने के बाद छात्रों

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट कोरोना काल में बेसिक परिषदीय विद्यालय के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही सरकार इनके खान-पान का भी बराबर ध्यान रख रही है ।  जिले के ऐसे 2.73 लाख बच्चों को सरकार ने कन्वर्जन कास्ट के साथ निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था करते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं।  बीएसए ने बीईओ के माध्यम से प्राथमिक व जूनियर के लिए आई कास्ट व खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दे दिए हैं। कन्वर्जन कास्ट का लाभ बच्चों को खाते में भेजा जाना है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के तहत अभी तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बच्चों के खातों में 76 या 49 दिनों का खाद्यान्न वितरण कराते हुए कन्वर्जन कास्ट के खाते में भेजी जा चुकी है। इसके बाद प्राथमिक में प्रतिदिन के हिसाब से प्रति बच्चा 100 ग्राम खाद्यान्न वह ₹4.97 कन्वर्जन कास्ट के साथ जूनियर में प्रति बच्चा 1.50 ग्राम खाद्यान्न व   ₹ 7.45 कन्वर्जन कास्ट भेजी जाएगी।  इस तरह प्राथमिक में 138 दिनों के खाद्यान्न में गेहूं 4.600 वह चावल 9.200 किलोग्राम को मिलाकर कुल 13 800 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र शामिल ह

वायरल वीडियो में हालात से मजबूर हैं पर हिम्मत नहीं हारी एक मजबूर डॉक्टर साहिबा की प्रार्थना।

वायरल वीडियो में हालात से मजबूर हैं पर हिम्मत नहीं हारी एक मजबूर डॉक्टर की प्रार्थना देखें वीडियो। परिस्थिती को समझे और कैसे रखे खुद का ख्याल , अपनों की सुरक्षा कैसे करें। देखे डॉक्टर साहिबा का वायरल वीडियो पर क्लिक करें। 👇👇👇🏼 किसी भी हाल में घबराना नहीं है ,स्वच्छता का ध्यान रखें,हांथ धोते रहें, मास्क का अनिवार्य एवं सही तरह से प्रयोग करें। Covid 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करें ।घर में रहे सुरक्षित रहें। सर्वे भवन्तु सुखिन:        सर्वे संतु निरामय: वीडियो लिंक 2 हेतु क्लिक करें।

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश

स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 15 मई 2021 तक प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित है तथा शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक हो रही है। जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति के क्रम में अग्रिम आदेश तक बंद किया जाता है तथा सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे तथा सभी अध्यापक/ प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्र/अनुदेशक अपना मोबाइल ऑन रखेंगे।  इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के बूथ बने हैं एवं जिन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के से संबंधित कार्य चल रहे हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक/ प्रभ