सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गृहमंत्री भारत सरकार मा0 श्री अमितशाह के उन्नाव आगमन पर यातायात व्यवस्था का डायवर्जन किधर कैसे पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय के पत्र से इस पत्र में ?

गृहमंत्री भारत सरकार मा0 श्री अमितशाह के उन्नाव आगमन पर, यातायात व्यवस्था का डायवर्जन किधर, कैसे? पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय के इस पत्र से समझें, शहर से आने वाले शिक्षक ? 29 दिसंबर 2021 की यह पत्र जारी किया गया है। जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा रूट डायवर्जन व्यवस्था को दिया गया है। पत्र में 👇🏻👇🏻 सेवा में  जिला सूचना अधिकारी उन्नाव उत्तर प्रदेश। कृपया सादर अवगत कराना है, कि गृह मंत्री भारत सरकार माननीय श्री अमित शाह जी का जनविश्वास संबोधन का कार्यक्रम दिनांक 30 दिसंबर 2021 को रामलीला मैदान जनपद उन्नाव में प्रस्तावित है। अतः उक्त कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिनांक 30 दिसंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का डायवर्जन निम्न अनुसार किया जाएगा- 1.बीघापुर की तरफ से शहर की ओर आने वाले चार पहिया रैली वाहनों को वकीलों के रामलीला मैदान/ गोकुलान/ सर सैयद स्कूल/ हीरो एजेंसी व डीएसएन कॉलेज में पार्किंग कराई जाएगी। 2.बांगरमऊ सफीपुर से आने वाले भारी वाहनों को चकलवंशी से मियागंज की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। उन्नाव शहर की

जेंडर इक्विटी के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में जिला कार्यालय का पत्र।

जेंडर इक्विटी के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में जिला कार्यालय का पत्र। 28 दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले जेंडर इक्विटी के 2021-22 के आयोजन के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के अनुसार समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जेंडर इक्विटी कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता अभियान गतिविधियों का अनुमोदन किया गया है। जिसमें निम्न गतिविधियां होनी है। गतिविधि -1 :- ब्लॉक स्तर पर नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन - इसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक पर बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर समुदाय, अभिभावकों, माता-पिता हेतु जन जागरूकता एवं संवेदीकरण के लिए नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। आयोजन से पूर्व कार्यक्रम का प्रबंध समिति सदस्यों अभिभावकों माता-पिता एवं स्थानीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शिक्षा विभाग को आमंत्रित करते हुए जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।  नारी शिक्षा चौपाल की प्रमुख विधियां निम्नलिखित है- 1. समस्त संकुल द्वारा स्टाल का प्रदर्शन। 2.पोस्टर/ आर्ट-क्राफ्ट गैलरी का निर्माण प्

अगले चार माह तक मिलेगा तीन करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता के 2 हज़ार लगभग।ई-श्रमिककार्ड।

अगले चार माह तक मिलेगा तीन करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता के 2 हज़ार लगभग। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को 4 माह तक ₹500 भरण-पोषण भत्ता के रूप में दिया जाएगा।इस प्रकार प्रत्येक समिति को लगभग ₹2000 प्राप्त होंगे। इसके लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में अब तक की 3 करोड़ कामगार हैं जिन्हें इस भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग सुरेश चंद्र द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके अनुसारइसके अनुसार पिछले 2 सालों में कोरोना के चलते हुए श्रमिकों की आजीविका की समस्या बनी हुई है।इस सब को देखते हुए सरकार द्वारा दिसंबर से मार्च तक 4 बार ₹500 देकर कुल ₹2000 दिया जाएगा। मतलब कुल 4 महीनों तक प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। एक श्रमिक को कुल ₹2000 दिए जाएंगे। एक- एक हजार रुपए की दो किस्तों के जरिए यह राशि श्रमिकों को दी जाएगी। जिन श्रमिकों को किसान सम्मान निधि या अन्य इस तरह की किसी भी अन्य योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें यह भत्ता नहीं दिया जाएगा। उपरोक्त सभी लाभ लेने के

ग्रेच्युटी अपडेट||विकल्प भरने में देर हो जाने पर भी ग्रेच्युटी मिलेगी|बेसिक शिक्षकों हेतु डेथ ग्रेच्युटी /सेवानिवृतिकी सुविधा एवम एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के असामयिक मृत्यु पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान।

ग्रेच्युटी अपडेट|| विकल्प भरने में देर हो जाने पर भी  ग्रेच्युटी  मिलेगी|बेसिक  शिक्षकों हेतु डेथ ग्रेच्युटी /सेवानिवृतिकी सुविधा एवम एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के असामयिक मृत्यु पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान। ग्रेच्यूटी अपडेट - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है, कि प्रथम दृष्टया सेवानिवृत्ति से 1 वर्ष पहले विकल्प भरने में देरी के कारण कर्मचारी को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।  कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में 21 दिन में जवाब मांगा है। यह स्पष्ट करने को कहा गया है, कि क्या याची द्वारा देरी से भरा गया विकल्प स्वीकार करने योग्य है या नहीं।  न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी एवं न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने मोहर पाल सिंह की विशेष अपील पर यह आदेश दिया है। उस अपील का स्थाई अधिवक्ता बी पी सिंह कछवाहा ने विरोध किया। प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीन पुर एटा के प्रधानाध्यापक द्वारा अपील की गई। उसने ग्रेच्युटी का विकल्प दिया, लेकिन यह विकल्प वह सेवानिवृत्ति आयु से 1 साल पहले नहीं दे सका, उसने विकल्प 6 माह पहले दिया। इस कारण उसे ग्रेच्युटी देने से इंकार कर दिया गया, एवं उसक

वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसएमसी के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई|धनराशि के संबंध में मदवार विवरण।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसएमसी के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण। प्रशिक्षण अलर्ट अंतिम तिथि 31 दिसंबर - 🚩 आज ही पूर्ण करें प्रश्नोत्तरी,FLN निष्ठा MODULE 5&6 ANSWER KEY| प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी लिंक, निष्ठा FLN 5 और 6 प्रशिक्षण 2021 अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021| , 🚩 वित्तीय वर्ष 2020-21 में SMC के खातों में पी.एम.एफ.एस. प्रणाली के माध्यम से भेजी गई, धनराशि के संबंध में मदवार विवरण। 🚩 उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों/परिसर के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइनों को हटाए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश का आदेश। 🚩 शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश हेतु आदेश एवं आवेदन हेतु आवेदन पत्र|| प्रतिकार अवकाश आवेदन पत्र पीडीएफ में।   🚩 भरी हुई शिक्षक डायरी दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021,1,2,3,4,5 की||शिक्षक डायरी पीडीएफ। 🚩 Uttar Pradesh ,pm,cm योजनाएं और उनके लाभ|क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे,एक वीडियो में अधिक योजनाएं?

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों/परिसर के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइनों को हटाए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश का आदेश।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों/परिसर के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइनों को हटाए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश का आदेश। शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश कूल उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं जिनमें दिए हुए पत्र का आशय प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों परिसरों के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन के हटाए जाने के संबंध में है। इस संबंध में शासन के पत्रांक द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2021 द्वारा प्रदेश के ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनके ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के हटाए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। परंतु इस संबंध में आप द्वारा कृत कार्यवाही की कोई सूचना अद्यतन उपलब्ध नहीं कराई गई है। उपरोक्त के संबंध में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के ऐसे परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनके भवन परिसर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है वहां से इसे तत्काल हटा

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्रों को संविदा वर्ष (01 जुलाई से 31 मई तक)में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के संबंध में जारी आदेश।

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्रों को संविदा वर्ष  (01 जुलाई से 31 मई तक)में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के संबंध में जारी आदेश।   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा द्वारा कुछ दिन पूर्व नीचे दिया हुआ आदेश जारी किया गया था। जिसमें शिक्षामित्रों को एक संविदा वर्ष( 1 जुलाई से 31 मई तक) में 11 आकस्मिक अवकाश दिए जाने का संशोधित प्रावधान का वर्णन किया गया था। जिसमें अनाधिकृत अनुपस्थित पर मानदेय नहीं होगा एवं शिक्षा मित्रों की उपस्थिति पंजिका का रखरखाव प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाता है,दिया गया था। शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष( 1 जुलाई से 31 मई) में अधिकतम 11 दिन का अवकाश देय होगा दिया हुआ था। ये भी पढ़ें👇🏻 शिक्षामित्र एक संविदा वर्ष में ले सकते हैं 11 आकस्मिक अवकाश देखिए नवीन आदेश।एक साथ ले सकते हैं अवकाश। परंतु 20 दिसंबर 2021 को अपना नवीन आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा द्वारा उपरोक्त दिए हुए आदेश में पूर्व में जारी आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद मथुरा को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी म

ग्राम प्रधान,प्रमुख क्षेत्र पंचायत, अध्यक्ष जिला पंचायत के मानदेय, वित्तीय अधिकारों एवं प्रशासनिक अधिकारों में हुई बढ़ोतरी|ग्राम उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्राम पंचायत सम्मेलन में की गयी विशेष घोषणा।

ग्राम प्रधान,प्रमुख क्षेत्र पंचायत, अध्यक्ष जिला पंचायत के मानदेय, वित्तीय अधिकारों एवं प्रशासनिक अधिकारों में हुई बढ़ोतरी|ग्राम उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्राम पंचायत सम्मेलन में की गयी विशेष घोषणायें। बुधवार को ग्राम उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्राम पंचायत सम्मेलन मनाया गया, जिसमें उनके द्वारा ग्राम पंचायत से संबंधित प्रतिनिधियों को तोहफा देते हुए उनके मानदेय एवं बैठक भत्ता में वृद्धि किया गया।इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के अध्यक्षों के अधिकारों, में प्रशासनिक अधिकारों में वित्तीय अधिकारों में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही इनकी मृत्यु पर उनके आश्रितों को भी 2 से लेकर 10 लाख तक आर्थिक सहायता लाभ देने की घोषणा की। ✔️.इनके मानदेय में होगी वृद्धि - (1) ग्राम प्रधान का मानदेय रू. 3500 से बढ़ाकर रू. 5,000 प्रति माह (2) प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय रू. 9,800 से बढ़ाकर रू. 11,300 प्रति माह (3) अध्यक्ष, जिला पंचायत का मानदेय रू. 14,000 से बढ़ाकर रू. 15,

ग्रेड,लेवल,इंडेक्स,मूलवेतन 2021-22 सूची||grade,leval,index,salary 2021-22 in hindi

ग्रेड,लेवल,इंडेक्स,मूलवेतन 2021-22 सूची|grade,leval,index,salary 2021-22 in hindi। प्रारूप 2 ग्रेड 4600 हेतु लेबल 7 इंडेक्स 1 मूलवेतन  44900 लेबल 7 इंडेक्स 2 मूलवेतन 46200 लेबल 7 इंडेक्स 3 मूलवेतन 47600 लेबल 7 इंडेक्स 4 मूलवेतन 49000 लेबल 7 इंडेक्स 5 मूलवेतन 50500 लेबल 7 इंडेक्स 6 मूलवेतन 52000 लेबल 7 इंडेक्स 7 मूलवेतन 53600 लेबल 7 इंडेक्स 8 मूलवेतन 55200 लेबल 7 इंडेक्स 9 मूलवेतन 56900 लेबल 7 इंडेक्स 10 मूलवेतन 58600 लेबल 7 इंडेक्स 11 मूलवेतन 60400 लेबल 7 इंडेक्स 12 मूलवेतन 62200 लेबल 7 इंडेक्स 13 मूलवेतन 64100 लेबल 7 इंडेक्स 14 मूलवेतन 66000 लेबल 7 इंडेक्स 15 मूलवेतन 68000 लेबल 7 इंडेक्स 16 मूलवेतन 70000 प्रारूप 2 ग्रेड 4200 हेतु लेबल 6 इंडेक्स 1 मूलवेतन 35400 लेबल 6 इंडेक्स 2 मूलवेतन 36500 लेबल 6 इंडेक्स 3 मूलवेतन 37600 लेबल 6 इंडेक्स 4 मूलवेतन 38700 लेबल 6 इंडेक्स 5 मूलवेतन 39900 लेबल 6 इंडेक्स 6 मूलवेतन 41100 लेबल 6 इंडेक्स 7 मूलवेतन 42300 लेबल 6 इंडेक्स 8 मूलवेतन 43600 लेबल 6 इंडेक्स 9 मूलवेतन 44900 लेबल 6 इंडेक्स 10 मूलवेतन 46200 लेबल 6 इंडेक्स 11 मूलवेतन 47600 प्रारूप 2 ग्रेड

जिला बेसिक शिक्षा सहकारी सोसायटी लोन फॉर्मेट,शिक्षकों के लिए ।

जिला बेसिक शिक्षा सहकारी सोसायटी लोन फॉर्मेट,शिक्षकों के लिए।एवम् Government inter college Teacher भर्ती रिजल्ट्स। 1.सोसायटी लोन फॉर्मेट पीडीएफ में👇🏻 दिया हुए सोसायटी लोन फॉरमैट के पीडीएफ में 7 फॉर्म है ,जिन पर पूरा विवरण दिया हुए है।नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1hnoasstgxzYMKlY0AAUL5g4wzO5qEXUB/view?usp=drivesdk वर्ष 2022 स्वीकृत अवकाश तालिका कैलेंडर👇 https://sarkarisirji.in/holiday-calendar-2022/ 2.Government inter college Teacher भर्ती रिजल्ट्स।👇🏻 सभी परिणाम इस पीडीएफ में है 👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1kFt2CZoF-Mb_tx4wgwHoXPuCaMt73eGA/view?usp=drivesdk 3.Ye सभी पढ़ें -👇🏻(पढ़ने के लिए लेख पर क्लिक करें) 👇🏻 👉🏻 सेवा  काल मे किसी रिटायरमेन्ट ग्रेच्यूटी,अनहोनी की स्थिति में बेसिक शिक्षक अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु  समय रहते डेथ कम रिटायरमेन्ट ग्रेच्यूटी  का विकल्प जरूर भरें। 👉🏻  ग्रेच्यूटी लाभ के विषय में जानकारी और राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश 👉🏻  उन्नाव जिले में निकली आंगनवाड़ी के पदों पर जगह एवं आंगनवाड़ी के पद से

भरी हुई शिक्षक डायरी pdf दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021,1,2,3,4,5 की||शिक्षक डायरी पीडीएफ।

भरी हुई शिक्षक डायरी pdf  दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 ,1,2,3,4,5 की||शिक्षक डायरी पीडीएफ। दिनांक 13 दिसंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षक डायरी का पीडीएफ नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त करें। कक्षा 1,2,3,4,5 की 13 से 17 दिसम्बर की शिक्षक डायरी का पीडीएफ का लिंक👇🏻 Download File Click to Download दिनांक 6 दिसंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 तक की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षक डायरी का पीडीएफ नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त करें। कक्षा 1,2,3,4,5 की शिक्षक डायरी का पीडीएफ का लिंक👇🏻 Download File Click to Download कक्षा 3,4,5 की शिक्षक डायरी का पीडीएफ का लिंक 2 👇🏻 Download File Click to Download Ye bhi पढ़ें -क्लिक👇🏻 प्रश्नोत्तरी,FLN निष्ठा MODULE 5&6 ANSWER KEY| प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी लिंक, निष्ठा FLN 5 और 6 प्रशिक्षण 2021 अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021| 👇🏻 विधान सभा चुनाव के लिए कर्मचारी की आवश्यक सूचना हेतु,लेवल,इंडेक्स,मूलवेतन 2021-22 की सूची। दिनांक 29 नवंबर 2021 से 7 दिसंबर 2021 तक, कक्षा 1,2,3

नवीन संशोधित प्राधिकार पत्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 94 एवं 87 दिनों के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन विवरण के सहित आदेश।

नवीन संशोधित प्राधिकार पत्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 94 एवं 87 दिनों के खाद्यान्न एवं कन्वर्जन प्रिंटिंग के विवरण के संबंध में आदेश। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत एम. एम.ई मद के अंतर्गत प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु प्राधिकार पत्र संशोधित प्रारूप हेतु आवंटित धनराशि के संबंध में। ये भी देखें - समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए निदेशक अनामिका सिंह द्वारा उपरोक्त पत्र जारी किया गया। पत्र के अनुसार पूर्व में जारी शासनादेश 04.10.2021 के क्रम में, कोविड-19 के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को दिनांक 24 मार्च 2021 से 22 अगस्त 2021 तक कुल 87 दिन तथा प्राथमिक विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को, दिनांक 24 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक कुल 94 दिन हेतु खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का वितरण किया जाना है।  खाद्यान्न वितरण हेतु छात्र/छात्राओं के अभिभावक के प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग/ छपाई जनपद स्तर से की जानी है।प्राधिकार पत्र की प्रिंटिंग छप

voter portal know your epic details|election booth number|जाने अपना विधानसभा क्षेत्र की मतदाता संख्या एवं बूथ भाग संख्या|कर्मचारी के फार्म 2 हेतु विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या एवम् मतदाता क्रमांक को जाने इस तरीके से||चुनाव हेतु सूचना फॉर्म प्रपत्र 2|

कर्मचारी के फार्म 2 हेतु विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या एवम् मतदाता क्रमांक को जाने इस तरीके से||चुनाव हेतु सूचना फॉर्म प्रपत्र 2|voter portal know your epic details|election booth number. जाने अपना विधानसभा क्षेत्र की मतदाता संख्या एवं बूथ भाग संख्या| नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक के बाद  इलेक्शन कमिशन  की वेबसाइट(voter portal) का पेज खुलेगा जिस पर दो ऑप्शन(tab) आएंगे। 1.इसमें नाम और पता के द्वारा सर्च करने का ऑप्शन। 2. इस ऑप्शन में एपिक कार्ड का नंबर डालने पर सारी सूचना दिखाई देगी। आप अपनी सुविधा अनुसार सूचना डालकर नीचे दिए हुए  कैप्चा कोड  को भरने के बाद ओके कर देंगे। ओके करने के बाद आपके सामने व्यू डीटेल्स नामक बटन आएगी। इस व्यू डीटेल्स बटन पर क्लिक करने पर आपकी पूरी मतदाता पर्ची खुल जाएगी। जिसमें आपकी विधानसभा मतदाता केंद्र, मतदाता विधान सभा भाग संख्या (election booth number)  एवं मतदाता सूची में क्रम संख्या दिखने लगेगी। जिसे देख कर आप अपने प्रपत्र या  प्रारूप 2  या  फॉर्म 2  को भर पाएंगे। अगर यह सूचना आपको अच्छी लगी तो अन्य शिक्षक ग्रुपों में साथी ग्रुपों में शेयर करें ताकि अन्य ल )

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित।

जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के ड्यूटी पर लगे शिक्षकों की सूची।पीडीएफ के रूप में आदेश सहित। सभी ड्यूटी वाली सूची और आदेश के लिए नीचे दिए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करके देखें।👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1iy1ANBSYdM4GsWvQKCy17_AMcT0N3BUE/view?usp=drivesdk Ye bhi पढ़ें - निरीक्षण आख्या 08 दिसंबर 2021 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय:उन्नाव। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/bsainspection.html गाजीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मृत्यु। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/Viral-accident.html प्रशिक्षण और प्रश्नोत्तरी लिंक सहित निष्ठा FLN - 5 और 6 प्रशिक्षण 2021|प्रशिक्षण मॉड्यूल 05 & 06 के लिंक दीक्षा पोर्टल पर जारी। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/12/56.html अनुरोध - शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों,योजनाओं,जॉब्स,वायरल न्यूज, info,online संबंधित जानकारी के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से👇🏻 https://t.me/joinchat/Q77sEYbS211hMzJl हमारी/आपकी  वेबसाइट 👇 Google me लिखकर searc