सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।

पारस्परिक स्थानांतरण करवाते समय यह ध्यान दें।शिक्षक/शिक्षिकाएं ध्यान दे अगर पारस्परिक स्थानांतरित कराया है तो।  ज्ञात  हो कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण आवेदक व सह आवेदक दोनो की आपसी सहमति व शर्तों के अधीन विभाग से किये गए है।सहमति व शर्तों में उल्लंघन की स्थिति में स्वतःनिरस्त मान्य किये जायेंगे।  सचिव महोदय उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद ,प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में कार्यभार मुक्ति की कार्यवाही की जानी है ।कार्यभार मुक्ति हेतु सामान्य निर्देश निम्नवत है- 1. सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाएं बी0ई0ओ0 से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्यालय से कार्यभार मुक्त किये जायेंगे।सभी बी0ई0ओ0 मुख्य सूची/पत्रवाली से विधिवत मिलान करके उनके प्रतिस्थानी/सह आवेदक शिक्षक/शिक्षिका जिसका मोबाइल नंबर आदेश के साथ अंकित है,पर बात करके सहमति,शर्ते पुष्टित होने पर ही कार्यभार मुक्ति की अनुमति देंगे। 2. कार्यभार मुक्त होने वाले सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं तीन पत्रावाली तैयार करेंगे जिसमे प्रत्येक पत्रावाली में समस्त शैक्षिक ,प्रशिक्षण अंकपत्र व प्रमाण पत्र आधार कार्ड,पैन कार्ड

रीड एलांग ऐप क्या है लिंक सहित जानकारी।

रीड एलांग ऐप क्या है लिंक सहित जानकारी। रीड एलांग ऐप की जानकारी राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में हम सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय को Read Along ऐप डाउनलोड करना है, तथा अभिभावकों को भी डाउनलोडिंग के लिए प्रेरित करना है। हम अभिभावकों को तभी प्रेरित कर पाएंगे जब हमारे पास यह ऐप डाउनलोड होगा और इसके गुणधर्म से परिचित होंगे। इस Read Along ऐप को पहले BOLO ऐप के नाम से जानते थे। एप डाऊनलोड का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.seekh  1-आधारभूत शिक्षण के  अंतर्गत भाषा विकास, पठन क्षमता विकास, कोडिंग, ध्वनि जागरूकता के शिक्षण के लिए यह ऐप अपने आप में अद्वितीय है।  2-Read along ऐप को अन्य एप की तरह ही प्ले स्टोर पर जाकर साधारण तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।  3-लोड करने के बाद ऊपर बाई ओर मेनू  के ऑप्शन  को क्लिक करके पार्टनर को अवश्य डालें। पार्टनर कोड निम्नलिखित हैं । 4-पार्टनर कोड डालने से आपकी पहचान एक निश्चित ब्लॉक के यूजर के रूप में हो जाएगी । 5- यह कोड अभिभावकों को भी डालना है तथा जो पुराने य

मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान

मानव संपदा पोर्टल संबंधी/ ऑनलाइन अवकाश शंकाओं का समाधान यूजर आईडी एवं पासवर्ड गलत बता रहा है। सर्वप्रथम अपने द्वारा डाले जा रहे हैं पासवर्ड को फिर से चेक कर ले कि कहीं पासवर्ड में  स्मॉल लेटर/ कैपिटल लेटर/ स्पेस आदि का अंतर तो नहीं आ रहा है। यदि फिर भी समाधान ना हो तो बीआरसी पर मानव संपदा का काम देख रहे ऑपरेटर से संपर्क करें।   ​ एम. स्थापना से अवकाश कैसे लें ?  सर्वप्रथम  प्ले स्टोर से एम. स्थापना एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपनी मानव संपदा यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें। अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन करें।  (समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।) रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन एक ही बार करना होगा, उसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश ले सकते हैं। मानव संपदा पोर्टल से अवकाश कैसे लें ?    सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।  तत्पश्चात

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha?

निष्ठा (NISHTHA) का परिचय||nishtha क्या है?|what is nishtha? निष्ठा (NISHTHA)  क्या है?    स्कूल प्रमुख और शिक्षक समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल” है। NISHTHA का फुल फॉर्म क्या है?  National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement” है  निष्ठा प्रशिक्षण में कितने मॉड्यूल हैं? 18 मॉड्यूल निष्ठा योजना में कौन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है?  सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए यह एक खास प्रशिक्षण है। अभी इस योजना के अंतर्गत इसमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे, करीब 42 लाख शिक्षकों को इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई है। निष्ठा प्रशिक्षण हेल्पलाइन नंबर क्या है?  1800-111-265 / 1800-112-199 है। इस टोल-फ्री नंबर में कॉल करके आप निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निष्ठा का उद्देश्य क्या है? उद्देश्य ●योग्यता आधारित शिक्षा और प्रशिक्षण  ●स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने वाले कदम  ● व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना   ● शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का      उपयोग ● ध्यान केंद्रित करने और शरीर को

शारदा (SHARDA) क्या है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में नवीन आदेश।

शारदा (SHARDA) क्या  है? शिक्षण सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण,पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालन के संबंध में नवीन आदेश। महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का कार्यक्रम संबंधी नवीन आदेश सत्र 2021-22 हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ  प्राप्त करें। https://drive.google.com/file/d/1Jiiwx6IZ0KfPnoGvfNE50exx_LAhKpAi/view?usp=drivesdk शारदा कार्यक्रम किससे सम्बंधित है? उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों से। शारदा (SHARDA)से क्या आशय है? उत्तर-स्कूल हर दिन आये। शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य क्या हैं? उत्तर-आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण, पंजीकरण, नामांकन, आँकलन एवम ट्रेकिंग। शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत किस आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है? उत्तर-5+ से 14 वर्ष किस प्रकार के बच्चों का शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत चिंन्हीकरण किया जाना है? उत्तर- 5+ से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नही किया गया है अथवा नामांकन के पश्चात अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नही कर सके है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार"आउट ऑफ स्कूल&q

लर्निंग आउटकम |Learning outcomes क्या हैं?||learning outcomes in hindi.

लर्निंग आउटकम|Learning outcomes क्या हैं? |learning outcomes in hindi. लर्निंग आउटकम क्या हैं? उत्तर-अधिगम संबंधित परिणाम जोकि लक्ष्य आधारित हैं। Learning outcomes का क्या आशय है? किसी विद्यार्थी के लिए पाठ्यक्रम में सीखने के दृष्टिगत जो लक्ष्य या दक्षतायें निर्धारित की जाती हैं, तथा जिन्हें ध्यान में रखकर शिक्षक अपने दैनिक कक्षा शिक्षण को संपादित करते हैं, और कक्षा के इतर अनेक सह शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित करते हैं, उन्हें Learning outcomes कहते हैं। Learning outcome का शार्ट फॉर्म प्रेरणा सूची में क्या दिया है? LO Learning outcomes को अन्य किन नामों से जाना जाता है? अधिगम परिणाम, सीखने का प्रतिफल, अपेक्षित दक्षतायें। अध्ययन अध्यापन की दृष्टि से Learning outcome की कितनी श्रेणियां हैं?     1- केंद्रिक  (Focal Learning outcomes)      2- Nested Learning outcomes लर्निंग आउटकम से संबंधित मॉड्यूल कौन सा है? उत्तर- ध्यानाकर्षण SAT-2 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?  फरवरी 2020 में SAT-2 परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक विषय में कितने लर्निंग आउटकम लिए गए थे?  5 SAT-2 परीक्षा में प्राथमिक

शिक्षक डायरी के प्रमुख उद्देश्य||Major objectives of teacher diary.

शिक्षक डायरी के प्रमुख उद्देश्य||Major objectives of teacher diary. शिक्षक डायरी क्या है? उत्तर-स्वमार्गदर्शिका शिक्षक डायरी किन प्रमुख उद्देश्यों में सहायक है?  योजना बनाने में  दस्तावेज वितरण में  समीक्षा करने में  सपोर्टिव सुपरविजन में  शिक्षक डायरी के मुख्यत: कितने भाग हैं ? 5 शिक्षक डायरी के प्रथम भाग मुखपृष्ठ में कौन सी जानकारी शिक्षक द्वारा भरी जानी है ? शिक्षक की सामान्य जानकारी  शिक्षक डायरी के दूसरे भाग में क्या वर्णित है?  शिक्षण योजना एक दृष्टि (साप्ताहिक विवरण)  'शिक्षण योजना एक दृष्टि' के अंतर्गत कितने कॉलम में प्रविष्ठियां पूर्ण की जानी है?  8 कॉलम  'शिक्षण योजना एक दृष्टि' के अंतर्गत एक पृष्ठ में कितने सप्ताह का विवरण भरा जा सकता है? 4 सप्ताह  शिक्षक डायरी के तीसरे भाग में क्या है?   शिक्षण योजना का प्रारूप  शिक्षण डायरी के चौथे भाग में कौन सी प्रविष्टियां पूर्ण की जानी है?  दिवस,कक्षा व विषय वार संक्षिप्त शिक्षण योजना  शिक्षक डायरी के तीसरे भाग के उदाहरण स्वरूप कितनी शिक्षण योजनाएं निर्मित करके दी गई हैं?  दो शिक्षण योजनाएं  शिक्षक डायरी में शिक्षण यो

दीक्षा संबंधी समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान Solutions to Diksha problems

दीक्षा संबंधी  समस्याओं के दीक्षा सम्बन्धी प्रश्न और समाधान  Solutions to Diksha problems दीक्षा क्या है? दीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें छात्र शिक्षक एवं अभिभावक अपने स्तर की शैक्षिक सामग्री का उपयोग शिक्षण सीखने एवं प्रशिक्षण के लिए उपयोग में ला सकते हैं। दीक्षा का फुल फॉर्म क्या है?  दीक्षा (DIKSHA) का फुल फॉर्म  (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) है। दीक्षा पर उपलब्ध कंटेंट में क्या हम अपना योगदान दे सकते हैं?  जी बिल्कुल दे सकते हैं अपने कंटेंट के योगदान के लिए इस लिंक पर जाएं,  https //vdn.diksha.gov.in/ क्या दीक्षा का कोई  वेब पेज भी है?   हां है- https://diksha.gov.in/ दीक्षा प्लेटफार्म पर कौन कौन से बोर्ड की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध हैं?  दीक्षा पोर्टल पर एनसीईआरटी तथा सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ प्रदेशों के अपने बोर्ड की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है। दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का लिंक क्या है?  इस लिंक पर क्लिक करके आप दीक्षा ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.go

मिशन प्रेरणा क्या है ?संपूर्ण विवरण।

मिशन प्रेरणा क्या है ?   उ0प्र0 सरकार (बे0शि0) का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम। मिशन प्रेरणा का प्रारम्भ/घोषणा कब हुई? 04 सितम्बर 2019 मिशन प्रेरणा'' का लक्ष्य क्या है? मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना। प्रेरक प्रदेश बनाने के सोपान क्या है ? प्रेरक ब्लॉक- प्रेरक जनपद- प्रेरक मण्डल- प्रेरक प्रदेश । प्रेरक ब्लॉक से तात्पर्य क्या है ? जब विकास क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों के  80% बच्चे  फाउंडेशनल लर्निंग गोल्स प्राप्त करेंगे। तो वह ब्लॉक प्रेरक कहलाएगा।  आधारभूत सीखने के कौशल कितने है ? 05 भाषा व 05 गणित में। प्रेरणा लक्ष्य क्या है? सीखने के लिए आधारभूत कौशल। प्रेरणा लक्ष्यों का वर्गीकरण क्या है? भाषा व गणित के क्षेत्र में वर्षवार / कक्षावार 05 ' 05 लक्ष्य। प्रेरणा सूची क्या है? प्रेरणा लक्ष्य के सापेक्ष विषयवार / कक्षावार दक्षताओं का समूह । प्रेरणा तालिका क्या है ? प्रेरणा सूची की दक्षतावार/ बच्चेवार प्रगति अंकन चार्ट । प्रेरणा तालिका पर प्रगति अंकन किसके द्वारा की जाएगी ? विषय शिक्षक के द्वारा । प्रेरणा तालिका भरने का आधार/ साक्ष्य क्या होंगे ? सतत व व्