सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेरणा लक्ष्य के प्रशिक्षण के विषय में जारी लिस्ट में अपनी प्रगति देखें।

ब्लाक मियागंज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक सूचना:- दिनांक - 30/08/2020 तक जिन सभी अध्यापकों ने दीक्षा id को मानव  सम्पदा से मर्ज करके New Login Process से "Introduction to Prerna Lakshya" ट्रेनिंग का प्रोसेस किया है उस प्रोसेस की परसेंटेज और अपने अपने नाम दी गई सूची के अनुसार चेक कर सकते हैँ |   क्लिक    https://drive.google.com/file/d/1-TY-aAx20hPMzAwaVmABHTTPRG2LDArw/view?usp=drivesdk   https://drive.google.com/file/d/1-TY-aAx20hPMzAwaVmABHTTPRG2LDArw/view?usp=drivesdk , ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️ ब्लाक मियागंज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके अपने प्रेरणा लक्ष्य के प्रशिक्षण के विषय में जारी लिस्ट में अपनी प्रगति देखें। अगर प्रगति 0% प्रदर्शित हो रही हो तो जल्द ही अपनी दीक्षा आईडी को मानव संपदा आईडी द्वारा मर्ज कर दे और पुनः  प्रशिक्षणको पूर्ण करें

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं। अगर merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :- (उपरोक्त चित्र में भी बताया है मर्ज करना) 1.सबसे पहले आप दिक्षा ऐप को ओपन करें फिर लॉगआउट करें, 2.प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें 3.फिर लोगिन पर क्लिक करें 4.फिर state login पर क्लिक करें user name मे -  मानव सम्पदा कोड,  Password मे - मानव सम्पदा का पासवर्ड, फिर कैप्चा--दर्ज करके ध्यान से जैसा हो वैसा ही बॉक्स में टाईप करें  5.     लॉगिन करें,  6.मोबाइल अथवा ईमेल को दर्ज करके सबमिट करें। 7.ओटीपी आपके मोबाइल अथवा ईमेल पर आयेगा अब ओटीपी दर्ज करें ,सबमिट करें। 8.न्यू और मर्ज ऑप्शन आयेंगे । 9.अगर आपने पूर्व में प्रशिक्षण किए हुए हैं तो मर्ज पर क्लिक करेंगे और पुरानी दीक्षा लॉगइन आईडी से लॉगिन करेंगे। अथवा न्यू पर क्लिक करेंगे 10.लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है। आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें।  (अपडेटेड )  Merge

शिक्षा निदेशक ( बेसिक )उत्तर प्रदेश द्वारा परिषदीय विद्यालय परिसरों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने

  परिषदीय विद्यालय परिसरों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया जा चुका है। अवलोकनार्थ👇शासनादेश नीचे दिया है । आदेश  स्रोत प्राइमरी का मास्टर डाट काम से 

ब्रेकिंग न्यूज़ मानव सम्पदा साइट फिर अपडेट।

मानव सम्पदा साइट फिर अपडेट   ब्रेकिंग न्यूज़। http://ehrms.upsdc.gov.in/ मानव संपदा से शैक्षिक विवरण मे 3 कॉलम बढे़ 👉🏼 Standard 👉🏼Education 👉🏼Stream/Subject  Standard has options👇🏼 Doctorate Engineering Doctorate Graduate High school Illiterate Intermediate Junior High School Medical Graduate Medical PG Post Graduate Primary   साइट से minimum qualification के अतिरिक्त समस्त शैक्षिक विवरण हटाया गया   BTC/TET/CTET सभी शैक्षिक विवरण साइट से हटाये गये | Graduate के अतिरिक्त उच्च शिक्षा को साइट ने अपलोड करना  किया बन्द | Graduate के अतिरिक्त केवल B.Ed साइट पर अपडेट हेतु उपलब्ध

31।08।2020 को जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी जी के आदेशानुसार अनन्त चतुर्दशी का अवकाश

  31।08।2020 को जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी जी के आदेशानुसार अनन्त चतुर्दशी का अवकाश रहेगा । चन्द्रप्रकाश दीक्षित"सद्धल महराज" जिला मीडिया प्रभारी उ,प्र,प्रा,शिक्षक संघ उन्नाव

परिषदीय शिक्षकों के सभी सेवारत प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी।

  परिषदीय शिक्षकों के सभी सेवारत प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी। अब गुरुजी भी पढ़ेंगे ऑनलाइन, बनेगी ई लर्निंग पासबुक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का प्रशिक्षण अब होगा ऑनलाइन, मिलेंगे  20 अंक लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण अब दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को एक शैक्षिक सत्र में सभी प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का प्रशिक्षण अब ऑनलाइन होगा--शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या में भी इसके 20 अंकविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयअब गुरुजी को भी ऑनलाइन पढ़ना होगा और उसका मूल्यांकन भी होगा। उन्होंने क्या सीखा, इसकी ई-लर्निंग पासबुक तैयार होगी। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों का प्रशिक्षण अब ऑनलाइन होगा। इसका 20 फीसदी भारांक उनकी गोपनीय आख्या में भी दिया जाएगा। इससे सरकार प्रशिक्षण पर खर्चे जाने वा

प्रेरणा लक्ष्य दोहावली प्रेरणा लक्ष्य।

  प्रेरणा लक्ष्य दोहावली प्रेरणा लक्ष्य मिशन प्रेरणा ने किये, हैं निर्धारित लक्ष्य, बुनियादी शिक्षा करे, प्रति बच्चे को दक्ष। पांच शब्द पहचान ले, सूची से वह देख, भाषा कौशल पा सके, पहुँचे कक्षा एक। संख्याओं का खेल में, ऐसे होवे ज्ञान, पांच सही पहचान ले,गिनती को ले जान। कक्षा दो में है नियत, मिशन प्रेरणा लक्ष्य, बीस शब्द प्रति मिनट से, पढ़ने में हों दक्ष। जोड़-घटाना कर सकें, बिन हासिल के मात्र, पिचहत्तर प्रतिशत सही, कर पावें ये छात्र। अध्यनरत हो तीन में, क्षमता बढ़ती जाय, तीस शब्द प्रति मिनट से,पाठन की गति पाय। हासिल के घट-जोड़ पर, बालक का हो जोर। पिचहत्तर होवें सही, सौ में तब हो ठौर। अनुच्छेद लघु पढ़ सके, लक्षित कक्षा चार, पिचहत्तर प्रतिशत करें, हल जो सोच-विचार। पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें गुणा को सीख, लक्ष्य प्रेरणा प्राप्त हो, ऐसा होते दीख। अनुच्छेद गुरु पढ़ सके, हो पंचम सोपान, प्रश्न पिचहत्तर प्रतिशत, हल कर पावें ज्ञान। भाग संक्रिया लक्ष्य है, गणित बड़ा आसान, पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें लगा कर ध्यान। ✍️

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा ऐप से होगा प्रशिक्षण।

  परिषदीय शिक्षकों को अब दीक्षा एप से ऑनलाइन ट्रेनिंग, शासनादेश जारी लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण अब दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को एक शैक्षिक सत्र में सभी प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से दीक्षा एप पर आवेदन करना होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च  प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रचलित शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को अधिक सुगम, सुलभ और मितव्ययी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में हर शिक्षक की प्रगति का विश्लेफ्ण हर स्तर पर उपलब्ध होगा। दीक्षा एप पर ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणपत्र का प्रावधान किया गया है। उ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति - आकर्षक परंतु समावेशी नहीं :- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पत्र हुआ जारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति - आकर्षक परंतु समावेशी नहीं :-  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पत्र हुआ जारी  

यदि आपने मानव सम्पदा का गूगल फॉर्म न भरा हो तो आज अवश्य भर दे ।

सभी को सूचित किया जाता है विभाग द्वारा मानव संपदा सूची जारी की गई जिसमें बहुत से शिक्षकों शिक्षिकाओं शिक्षामित्रों आदि का नाम है जिन्होंने गूगल सर्वे पर अपना सर्वे पूर्ण नहीं किया अतः दिए हुए लिंक पर जाकर अपना गूगल सर्वे पूर्ण करें प्रथम फॉर्म(1) मानव संपदा अभिलेखों का मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने नी दिए लिंक पर क्लिक करें👇 https://forms.gle/6GhSuuZD8y9GkzFf6 द्वितीय फार्म (2) मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें यहां क्लिक करें 👇 https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT नोट -   ये सूचना आपको दर्ज करना अनिवार्य है

विद्यालय निरीक्षण प्रारूप

  Add caption

दीक्षा एप और मानव संपदा मर्ज है या नहीं चेक करें

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें।   Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा  आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम ब है तो B के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा। इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है। कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है। इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है। अगर ग्रीन टिक नही हुआ है और merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :- सबसे पहले आप दिक्षा को लॉगआउट करें,प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें,फिर लोगिन करें फिर  user name- मानव सम्पदा कोड,  Password- इसमे मानव सम्पदा का पासवर्ड, कैप्चा--दर्ज करके        लॉगिन करें,  लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है,भले ही टिक न लगा हो।   अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As pe

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु

अध्यापक परिचय पत्र में त्रुटियां निवारण हेतु, समस्त ब्लाक मियागंज के शिक्षक शिक्षिकाएं -: 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया जा रहा है। गूगल सर्वे के माध्यम से बनाए गए परिचय पत्र जिसकी पीडीएफ जारी की जा चुकी है , में कुछ त्रुटियां देखी गई है जैसे विद्यालय के नाम के पहले प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय ना लिखा होना ,परिचय पत्र में फोटो ना होना परिचय पत्र में पता गलत होना, परिचय पत्र में अन्य विवरण गलत होना, इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मियागंज अध्यक्ष श्रीमती विमलेश सोनवानी जी ने माननीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री दिनेश सिंह जी से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि आईडी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बताएं  जिसको तत्काल दूर करवाया जा सके।  अथवा एक प्रार्थना पत्र जिसमें अपना समस्त विवरण और एक फोटो (परिचय पत्र में फोटो ना होने की दशा में) बीआरसी आसीवन पर ऑफिस में रिसीव करा दिया जाए जिससे त्रुटियों का निवारण जल्द से जल्द किया जा सके। 🙏🏻 अध्यक्ष :- श्रीमती विमलेश सोनवानी महामंत्री :- श्री

लघु कथा मै पंचिंग बैग हूं क्या?

लघु कथा मै पंचिंग बैग हूं क्या? , मै पंचिंग बैग हूं क्या, बेटा घर में घुसते ही बोला," मम्मी कुछ खाने को दे दो यार बहुत भूख लगी हैं। यह सुनते ही मैंने कहा," बोला था ना ले जी कुछ काँलेज, सब्जी तो बना ही रखी थी।" बेटा बोला, ' यार मम्मी अपना ज्ञान ना अपने पास रखा करो। अभी जो कहा हैं वो कर दो बस और हाँ, रात में ढंग का खाना बनाना,,,,,,, पहले ही मेरा दिन अच्छा नही गया हैं।" कमरे में गई तो उसकी आँख लग गई थी। मैंने जाकर उसको जगा दिया कि कुछ खा कर सो जाए।       चीख कर वो मेरे ऊपर बरस गया कि जब आँख लग गई थी तो उठाया क्यों तुमने? मैंने कहा तूने ही तो कुछ बनाना को कहा था। वो बोला, मम्मी एक तो काँलेज में टेंशन ऊपर से तुम यह अजीब से काम करती हो। दिमाग लग लिया करो कभी तो,"।           तभी घंटी बजी तो बेटी भी आ गई थी। मैंने प्यार से पूछा, आ गई मेरी बेटी कैसा था दिन?         बैग पटक कर बोली मम्मी आज पेपर अच्छा नही हुआ"। मैंने कहा," कोई बात नही,अगली बार कर लेना"।         मेरी बेटी चीख कर बोली, " अगली बार क्या रिजल्ट तो अभी खराब हुआ ना। मम्मी यार तुम जाओ यहा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज की ओर से एक निवेदन

 सेवा में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र प्रेरक अनुचर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आप सभी से अनुरोध है बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मानव संपदा पोर्टल 31 अगस्त को बंद हो रहा है अतः आपके संपर्क में जो भी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर कर्मचारी जिनकी मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियां रह गई हैं अथवा शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं हो पाए हैं कृपया उन को सूचित कर दें एवं मानव संपदा सूचना पूर्ण करने में सहयोग करें अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक शिक्षामित्र हैं जिनके पास स्मार्टफोन ना होने के कारण अथवा संपर्क सूत्र ना होने के कारण ,मानव संपदा त्रुटि निवारण  सर्वे गूगल फॉर्म एवं मानव संपदा अपलोड पूर्ण होने की स्थिति का गूगल फॉर्म नहीं भरा गया है। जिसके कारण उन्हें भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अतः आप सबसे निवेदन है कि आप सभी अपने संपर्क में आने वाले शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर आदि से संपर्क करके उनकी सूचना मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा दें एवं गूगल फॉर्म गूगल सर्वे के द्वारा मानव संपदा स्थिति पूर्ण होने की सूचना भी अपलोड करवा दे। यह हमारा परिवार है और सभी बेसिक शि

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा के लिए इस वर्ष 8609.62 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा के लिए इस वर्ष 8609.62 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।  मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों पर प्रभावी ढंग से काम भी कर रहा है।  बेसिक शिक्षा विभाग उ. प्र. Chief Minister Office Uttar Pradesh

मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:-

 मानव सम्पदा अति आवश्यक सूचना:- मानव सम्पदा पोर्टल पर 31 अगस्त 2020 तक प्रत्येक दशा में अभिलेख अपलोड कराने हेतु शिक्षा निदेशक(बेसिक) का आदेश जारी यदि 31 अगस्त के बाद किसी शिक्षक का मानव सम्पदा पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख डाटा अपलोड या सत्यापन में छूट जाता है तो उसके लिए संबंधित शिक्षक के साथ-साथ उस ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार माने जाएंगे । ऐसा होने पार  दोनों का वेतन जारी न किया जाए और कार्रवाई की जाएगी।

मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT ☝️मानव संपदा पोर्टल पर अगर आपका डाटा बिल्कुल सही फीड हो चुका है आपकी सर्विस बुक त्रुटि हीन है अर्थात कोई त्रुटि नहीं है तो इस लिंक पर जाकर अपना सर्वे पूर्ण करें

संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

 संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग  बनेगा राज मार्ग देखे ऑर्डर

आदर्श शिक्षिका एवं डीजीसी उन्नाव श्रीमती सोनू सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 Many happy returns of the day Happy birthday to you 🎂🎂🎂💐💐💐💐💐💐 आप जियो हजारों साल साल में दिन हो पचास हज़ार💐💐🍱🍱🍱🍱🍱🍱

मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड पूर्ण होने का सत्यापन हेतु गूगल फॉर्म भरने

आशा करता हूं सभी लोगों ने अपने गूगल फॉर्म के द्वारा मानव संपदा डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए होंगे जिन लोगों ने नहीं किए थे उन लोगों को भी अब तक अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लेना चाहिए था यह अत्यंत आवश्यक है विभाग ऑनलाइन सत्यापन हेतु मानव संपदा पोर्टल पर सभी के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति यों को अपलोड करा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगति उत्पन्न होने के कारण कोई भी जांच सत्यापन अगर हो तो उसको ऑनलाइन ही देखा समझा और जा जा जा सकता है इससे एक विशेष पारदर्शिता भी बनती है और उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच किसी भी प्रकार के दलाल भ्रष्टाचारी या भ्रष्ट लोग नहीं आ सकते हैं अधिकारी हर प्रकार की जानकारी मानव संपदा पोर्टल से ले लेगा और उसे वेरिफिकेशन करके सूचना संबंधित कर्मचारी को प्रेषित करेगा संबंधित कर्मचारी समय-समय पर होने वाली विभिन्न परिवर्तनों आकस्मिक अवकाश जैसी सूचनाओं को मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित करता रहेगा जिससे कोई भी प्रकार की सूचना किसी भी प्रकार की सूचना सीधा पोर्टल पर दर्ज होगी और सरकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी जिसका हम जब चाहे तब प्रिंट लेकर संबंधित कार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ टीम मियागंज अपने शिक्षक परिवार के हितार्थ वचनबद्ध है।