सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव।

यूपी टीईटी परीक्षा के निरस्त होने के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद का पत्र।विज्ञप्ति उन्नाव। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त पत्र जारी करके यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 स्थगित किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया। दिनांक 28 नवम्बर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को दोनों पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पारियों को परीक्षा के लिए तिथि प्रथक से घोषित की जाएगी।उपरोक्त के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकरियों से अनुरोध है विद्यालयों की जनपद के समस्त केंद्रों पर दोनों पारियों परीक्षाओं को निरस्त करते हुए समस्त प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को जाति के जिला विद्यालय निरीक्षक की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।  समस्त विवरण उपरोक्त पीएनपी के पत्र का अवलोकन करें।👆 साभार सोशल मीडिया अन्य खबरें - परीक्षा रद्द होने पर बोले मंत्री सतीश द्विवेदी ।म

उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची।

उन्नाव जिले में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं रिक्त पदों की सूची। उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद उन्नाव के अंतर्गत 16 बाल विकास परियोजनाओं में पूर्व से स्वीकृत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त 92 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों को भरे जाने हेतु शासनादेश के अनुसार महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं निदेशक बाल विकास सेवा पत्रों के प्रावधानों के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। जनपद उन्नाव में संचालित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों का विवरण निम्न वत है। रिक्त पदों का विवरण देखने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें।👇 https://drive.google.com/file/d/1eYnHojxCSJDHnXU2RUZyUXor8Uq_2698/view?usp=drivesdk उपरोक्त पदों का ग्राम सभा वार विवरण आरक्षण तथा अर्हता की शर्तें विभागीय वेबसाइट http://balvvikasup.gov.in  पर एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय एवं स

What is TLM? In school||टी एल एम|शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है?

What is TLM ? In school|| टी एल एम | शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है? शिक्षण अधिगम सामग्री- ऐसी समस्त सामग्री जो सीखने,सिखाने की प्रक्रिया को सरल,सुगम और स्थाई बना देती है, 'शिक्षण अधिगम सामग्री' कहलाती है। इसका प्रयोग शिक्षक बच्चों के समक्ष जटिल संबोधों को सरल रुप से प्रस्तुत करने के लिए करते हैं। जबकि इसके प्रयोग से खेल-खेल में बच्चे सुगमता से सीखते हैं। शिक्षण अधिगम सामग्री मुख्यत: तीन श्रोतो से प्राप्त होती है- 1. प्राकृतिक 2.विभाग द्वारा प्रदत्त 3.स्वनिर्मित एक अच्छी शिक्षण अधिगम सामग्री उसे कहतें हैं - 1.सीखने-सिखाने के उद्देश्यों से जुड़ी होती है। 2. उपयोग में सरल एवं रखरखाव में आसान होती है। 3. कम लागत अथवा बिना लागत की होती है। 4. आसानी से उपलब्ध एवं बहुउद्देशीय होती हैं। 5. बच्चों को सीखने के विविध अवसर प्रदान करती हैं। 6.टिकाऊ और हानिरहित होती है। उक्त विशेषताओं के क्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री के कक्षा मैं प्रयोग के विषय में निम्नलिखित विशेष ध्यान ध्यान देने योग्य है- 1. सामग्री केवल प्रस्तावना के लिए ना हो बल्कि पाठ्य बिंदुओं से निरंतर जुड़ी हो। 2. सभी बच्चों

समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको का सेवा अनुबंध के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्थाई रूप से सृजित पदों पर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक कार्यालयों में सीधी संविदा के माध्यम से कार्यरत कर्मिको का सेवा अनुबंध,संविदा नवीनीकरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश। समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  समस्त जनपद प्रदेश/मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक समस्त मंडल उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त पत्र में उपरोक्त पत्र के अनुसार छाया प्रति का संदर्भ ग्रहण करने का आग्रह किया गया है। जिसके द्वारा मंडलीय/ जनपदीय/ ब्लाक कार्यालयों में संविदा के आधार पर कार्यालय जिला समन्वयक/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ ईएमआईएस इंचार्ज/सहायक अवर अभियंता सलाहकार व अन्य कार्मिकों की सेवाओं की आवश्यकता एवं निरंतरता के दृष्टिगत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट की स्वीकृत की प्रत्याशा में नियमानुसार सेवाएं लिए जाने एवं देय मानदेय का यथावत भुगतान किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे। अतः उपरोक्त पत्र में दिए गए शासनादेशों के क्रम में समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में केवल जेम पोर्टल से ही मैन पावर आउट सोर्स किए जाने के न

अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में

कक्षा 9 एवं 10 के संस्थागत छात्र, छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षाओं के प्राप्तांक तथा 11, 12 की अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक एवं लिखित दोनों ही परीक्षाओं के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के संबंध में। अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में। अर्धवार्षिक परीक्षा के लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 के प्रति सप्ताह में  अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों को माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि दिसंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में। , समस्त विवरण और सूचना के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्रों का ध्यान से अवलोकन करें। 👆

शिक्षामित्रों के बारे में भ्रामक लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले शिक्षक के खिलाफ दिया शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को शिकायत पत्र देकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, देखें शिक्षामित्र का वीडियो।

शिक्षामित्रों के बारे में भ्रामक लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले शिक्षक के खिलाफ दिया शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को शिकायत पत्र देकर की कड़ी कार्यवाही की मांग, देखें शिक्षामित्रों का शिकायत वाला वीडियो। , पिछले दिनों बस्ती जिले के दो शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को अपशब्द कहे जाने के मामले को एक वेबसाइट द्वारा शिक्षामित्रों को भी खबर की हेडिंग में जोड़ दिया गया, जबकि खबर में केवल दोनों शिक्षकों का ही मामला था।शिक्षामित्रों का नाम नहीं था।इस खबर के लिंक को शेयर करने पर जिले के ही एक शिक्षक पर शिक्षामित्रों द्वारा एतराज जताया गया और शिक्षक के खिलाफ बीएसए को शिकायती पत्र दिया गया। पूर्व में मुख्यमंत्री जी को अपशब्द कहते हुए नारेबाजी करने वाले 2 शिक्षकों से बीएसए जगदीश शुक्ला द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है, जवाब ना देने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। डीएम सौम्या अग्रवाल से सिविल लाइन प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पांडे ने शिकायत की थी कि जिले के एक ब्लॉक के दो प्रधान शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री जी को अपशब्द कहते हुए नारा लगाया गया था। शिकायती पत्र के साथ सी

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सफाई एवं सुरक्षा हेतु सफाई कर्मी कम चौकीदार की व्यवस्था के संबंध में नवीन आदेश।

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सफाई एवं सुरक्षा हेतु सफाई कर्मी कम चौकीदार की व्यवस्था के संबंध में नवीन आदेश।

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा पत्र।

कहीं बीएलओ ने की आत्महत्या तो कहीं विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ,वायरल हो रहा सूचना पत्र। वायरल खबर बीएलओ ने की आत्महत्या विद्यालय के ऊपर गुजरे हाईटेंशन लाइन से परेशान हैं स्टाफ, वायरल सूचना पत्र, उपरोक्त साभार सोशल मीडिया अन्य विशेष सूचनाएं https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/2022.html जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/kgbv.html जनपदों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अनुश्रवण के संबंध में पत्र। https://youtu.be/VLX5ffzLfjo मोबाइल स्पीड को बढ़ाएं,हैंग नहीं होगा इस ट्रिक से,आपका मोबाइल चलेगा पानी जैसा अगर ऐसे किया तो। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/doseinfo.html आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/blog-post_22.html फर्जी डिग्री ल

मुझ में है दम नहीं किसी से कम प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित तकनीकी ऊपर आधारित विद्यालय एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगिता के संबंध में।

मुझमें है दम, नहीं किसी से कम - प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित तकनीकियो पर आधारित विद्यालय एवं संकुल स्तर पर प्रतियोगिता के संबंध में। 👇 उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक बालिका शिक्षा दिनांक 10-12-2021 के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कमपोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश एवं बजट प्रेषित किया गया है। ततक्रम में इस कार्यक्रम को विस्तार देने तथा और प्रभावी बनाने हेतु निम्नलिखित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश प्रदान किए जाते हैं - आत्म रक्षा सामग्री का मुद्रण कर बालिकाओं को उपलब्ध कराना - बालिकाओं द्वारा विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा की तकनीकी ऊपर आधारित "मुझमें है दम, नहीं किसी से कम" 12 पृष्ठों की बुकलेट तैयार की गई है। जो पत्र के साथ संलग्न है। विद्यालय स्तर पर उक्त बुकलेट की 100 प्रतियां प्रिंट कराते हुए 10 प्रतियां विद्यालय में सुरक्षित रखते हुए 90 प्रतियां बालिकाओं में वितरित की जाए। बुकलेट मुद्रण हेतु प्रति बुकलेट अधिकतम ₹5 की धनराशि अनुमन्य की जाती है। इस

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना।

आगामी विधानसभा एवं सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मांगी गई कोविड वैक्सीनेटेड मतदान कार्मिकों,निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूचना इस जिले में। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान कर्मी को एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं जाने एवं वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। 1.क्रम संख्या 2.निर्वाचन कार्यों में लगाए जाने वाले कार्मिकों का नाम व पद 3.वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है या नहीं। 4.वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है या नहीं। 5.वैक्सीन की दूसरी दो लगना अवशेष है। 6.वैक्सीन की कोई डोज लगी है अथवा नहीं। उपरोक्त पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी जनपद बस्ती द्वारा समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद बस्ती से अपेक्षा की गई है। उपर्युक्त प्रारूप पर वांछित सूचना 3 दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि संकलित सूचना जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की सेवा में प्रेषित की जा सके। साभार सोशल मीडिया बस्ती यू.पी.

सोमवार 27-12-2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक आयोजित होने जा रहा है यूट्यूब सेशनजिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है देखें पूरी पोस्ट।

सोमवार 27-12-2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक अपराह्न आयोजित होने जा रहा है,यूट्यूब सेशन,जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है देखें पूरी पोस्ट एवम् बीएसए सर का पत्र। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव, समस्त डायट मेंटर उन्नाव,समस्त एस.आर.जी.,ए.आर.पी.उन्नाव,समस्त शिक्षक संकुल समस्त विकासखंड उन्नाव, उपरोक्त पत्र द्वारा श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा उपरोक्त को संबोधित करते हुए यह पत्र निर्देश जारी किए। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ के पत्र 17 दिसंबर 2021 के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर श्री अरबिंदो सोसायटी द्वारा समस्त डायट मेंटर उन्नाव,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उन्नाव, समस्त डायट मेंटर उन्नाव, समस्त एस.आर.जी., ए.आर.पी.उन्नाव, समस्त शिक्षक संकुल समस्त विकासखंड उन्नाव,शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की समग्र समझ विकसित करने हेतु यूट्यूब के माध्यम से कार्यशाला दिनांक 27 दिसंबर 2021 समय प्रातः 11:30 से 2:30 तक आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया जाना है।  अस्तु आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार का

फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया।

फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाली शिक्षिका को जेल भेजा गया। शासन को शिकायत मिलने पर कि बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षिका नौकरी कर रही है।शासन के निर्देश पर एसआईटी द्वारा संदिग्ध शिक्षकों पर नौकरी में प्रयोग हुए अभिलेखों की जांच करवाई गई और फर्जी डिग्री वालों की रिपोर्ट कर दी गई। इसके आधार पर 26 जनवरी 2021 मैं कोतवाली बिलारी ब्लॉक बिलारी के तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नगरिया में तैनात तत्कालीन शिक्षिका विजय कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी और फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी शिक्षिका जनपद बुलंदशहर के थाना दुबई क्षेत्र के ग्राम भदावर के निवासी हैं ravivar ko aaropi vijayakumari ko raftaar ka jail bhej diya gaya hai। पूरे विवरण को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇 Download File Click to Download साभार खबर सोशल मीडिया से

शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की|Shikshk Dairy ka PDF..

शिक्षक डायरी कैसे भरें?|दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की|Shikshk Dairy ka PDF. दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021की भरी हुई साफ सुथरी शिक्षक डायरी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें👇👇 https://drive.google.com/file/d/1apGEk5skQjqjcDLqKBvi5ZBGLIkD9JSW/view?usp=drivesdk https://drive.google.com/file/d/1apGEk5skQjqjcDLqKBvi5ZBGLIkD9JSW/view?usp=drivesdk April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान।👇 https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/retirement.html 69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ।👇 https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/blog-post_18.html नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।👇 https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/itr-itr-portal-ka-link.html डीबीटी के स

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र।

मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) किया गया,योजना क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा, निर्देश देखें, संबंध में पत्र। मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण पीएम पोषण किए जाने के संबंध में उपरोक्त पत्र जारी किया गया। उपरोक्त पत्र के माध्यम से - समस्त मंडलायुक्त उत्तर प्रदेश, समस्त जिला अधिकारी उत्तर प्रदेश, समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश, को संबोधित करते हुए ,अवगत करवाया गया है , कि भारत सरकार की गाइडलाइन व उत्तर प्रदेश सरकार शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप  मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनांतर्गत प्रदेश के राजकीय परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भोजन अवकाश में गर्म पका पकाया भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। संपूर्ण आदेशों विवरण को समझने के लिए उपरोक्त दिए हुए पत्र का अवलोकन करें। ये भी पढ़ें एमडीएम संबंधित प्र

4 हज़ार होंगी लिपिक पद पर भर्ती,स. प्रा.मा.स्कूलों एवम् स्वास्थ्य विभाग में कैसे ? देखें पूरा विवरण।

4 हज़ार होंगी लिपिक पद पर भर्ती,स. प्रा.मा.स्कूलों एवम् स्वास्थ्य विभाग में कैसे ? देखें पूरा विवरण। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 3000 एवं स्वास्थ्य विभाग में 1000 लिपिकों के पदों पर शीघ्र भर्ती होने वाली है। इसके लिए दोनों विभागों में तैयारियां चालू हो गई है। माध्यमिक विद्यालयों में करीब 3000 लिपिकों की भर्ती का प्रबंध विभाग में तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी इस पद के लिए आवेदन करेंगे। भर्ती के लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रबंधक की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी जिसमें डीआईओएस, सेवायोजन विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आवेदन के बाद टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी। इसको पास करने के बाद साक्षात्कार देना होगा। पीईटी व साक्षात्कार के अंको के आधार पर मेरिट तैयार होगी। पद - अनारक्षित        - 313          अनु0 जाति      - 232         अनु0 जन जाति- 26         अ0 पिछडा वर्ग - 263          आर्थिक रूप से           कमजोर वर्ग हेतु - 145 पद आरक्षित हैं। योग्यता - इंटरमीडिएट या समकक्ष, हिंदी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट अंग

1 April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान।

1 April 2022 से शुरू होगा मॉड्यूल जिससे सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को मिल जाएंगे सभी भुगतान। शासन ने पेंशन प्रणाली की समस्याओं को दूर करते हुए ऑनलाइन पेंशन प्रणाली में सुधार करते हुए त्रुटि रहित और समयबद्ध पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए, शासन ने ऑनलाइन पेंशन प्रणाली को और भी त्रुटि रहित करने के लिए online समस्याओं को दूर करने के संबंध में नए कदम उठाए हैं। इस विषय पर सचिव वित्त संजय कुमार ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष मैं पिछले गुरुवार को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। 1.कर्मचारी के सेवानिवृत्ति से 6 महीना पहले ही आहरण वितरण अधिकारी द्वारा कर्मचारी से संबंधित समस्त जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर ली जाएंगी। 2. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबंधित कर्मी को सेवानिवृत्ति 6 महीने पहले ही 15- 15 दिन के अंतराल पर s.m.s. द्वारा सतर्क किया जाएगा। 3.आवेदन से लेकर पीपीओ जारी होने तक की समय सारणी और प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय होगी। 4.समय से कार्रवाई ना होने पर संबंधित अधिकारियों को s.m.s. जाएगा। 5. समय सीमा विद्या पर कार्यवाही अधूरी रही तो इसे पूर्ण कर पेंशनरों के

69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ।

69000 भर्ती से अवशेष शिक्षकों को आज अलॉटमेंट किए गए,देखें आपके जिले में कितने आए। जिला बार विद्यालय की सूची की पीडीएफ। शिक्षक सूची डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।  👇👇👇 Download File Click to Download , Ye bhi पढ़ें - https://youtu.be/VLX5ffzLfjo मोबाइल ट्रिक, हैंग नहीं होगा आपका मोबाइल इस ट्रिक से। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/itr-itr-portal-ka-link.html नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/11/apeal.html ,डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,

डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,

डीबीटी के सम्बन्ध मे अभिभावक को 1100 रुपए में कौन सी वस्तु कितने की लेना है, अपील पोस्टर सहित, अभिभावक शिक्षक मीटिंग में लिखी जाने वाली मीटिंग का एजेंडा,  ये भी देखें - मोबाइल हैंग का इलाज https://youtu.be/VLX5ffzLfjo डीबीटी  पोस्टर का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। Download File Click to Download

जवाहर नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है|जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें।

जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 प्रवेश फार्म डाउनलोड करें। , जवाहर  नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि,यदि आप से संबन्धित कोई ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान सत्र में कक्षा-5 में पढ़ रहे हो।उन्हें आप नवोदय एवं विद्याज्ञान स्कूल में फॉर्म भरने हेतु प्रेरित करने में सहयोग करें। नवोदय विद्यालय मैं कक्षा 6 पंजीकरण हेतु नियम शर्ते आयु योग्यता से संबंधित समस्त जानकारी विवरण के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें। 👇🏼👇🏼 https://drive.google.com/file/d/1dQ-te38xXwsjACiv163Rnm3nueqDA1mq/view?usp=drivesdk जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। 👇👇 डायरेक्ट लिंक👇👇 https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_598.html जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अभिभावक विद्यालय द्वारा प्रवेश फॉर्म का प्रारूप नीचे दिए हुए लिंक पर