सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु operation kayakalp अन्तर्गत ऑनलाइन कार्यक्रम की समय सारणी एवं आदेश

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु operation kayakalp ke अन्तर्गत ऑनलाइन कार्यक्रम की समय सारणी एवं आदेश प्रदेश के ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन मुखी करण प्रदान किए जाने के संबंध में। आदेश👇👇👇👇👇

शिक्षामित्र विशेष 31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम,शिक्षा मित्र पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि

  31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम,शिक्षा मित्र 31 मई को पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि जरूरी सुचना प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों यह लड़ाई आपकी है संघर्ष आपका है आपको अपने परिवार के लोगों के लिए बच्चों के लिए मां-बाप के लिए संघर्ष करना है 31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम अवश्य करें प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं। आपको अपने परिवार के साथ में बैठ कर के एक दफ्ती या बैनर पोस्टर जो भी हो लेकर के बैठना है उसमें भारतीय जनता पार्टी को संबोधित करते हुए अपनी बात रखनी है एवं एक छोटा सा वीडियो बनाना है एक से डेढ़ मिनट का जिसको आप सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर सभी समाचार पत्रों को में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ट्वीट करेंगे फोटो और वीडियो सहित। आपको परिवार के साथ बैठकर के यह कार्यक्रम करना है उसमें उपवास का शब्द जोड़ दिया गया है तो घर में रहेंगे आप उपवास दिखाते हुए सारी प्रक्रियाएं करेंगे। हमारे बीच में जो अब तक दिवंगत साथी नहीं रहे हैं पंचायत चुनाव और उसके पहले जो लोग ईश्वर को प्राप्त हो गए हैं, उनके प

महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी।

महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें । वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी सहित।:-  दिनांक 30 मई  2021 शाम से लिंक Cowin.gov.in   पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 जून से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा । बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके । रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ तिथि एवं समय :-   30 मई 2021 बेवसाइट लिंक:- www.cowin.gov.in वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि:- 01 जून  2021से । विशेष: - उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो0 न0 से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।  वैक्सीन अवश्य लगवाएं । सजग रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।साबुन से हाथ धुलते रहें, स्वच्छता अपनाएं । दो गज दूरी- मास्क है जरूरी । निवेदन:- एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उक्त सन्देश को प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों तक प्रेषण में सहयोग करें । कोरोना हारेगा, भ

एक दिन के वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी से मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितो को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र देंने की मांग की ।

शिक्षक संगठन द्वारा एक दिन के  वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान  का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितों को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र दें । 29 मई 2021 बिशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने वर्चुवल बैठक कर निर्णय लिया गया कि कतिपय संगठन द्वारा एक दिन के  वेतन कटवाने के फरमान  का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो आश्रिता  को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी  शीघ्र दें अन्यथा की स्थिति में अब तक के फ्रीज बेसिक शिक्षको के डीए  का लगभग 4000 करोड व पिछले वर्ष दिया गए 76 करोड को मिलाकर वेसिक शिक्षक आकस्मिक सहायता फंड (कोष) का करें निर्माण ! जिससे लगभग 2000 शिक्षको/कर्मचारियो व अधिकारियो की मृत्यु हुए उनके आश्रितों को एक करोड़  भुगतान कर, शेष धन आकस्मिक फंड में  सुरक्षित रखा जाए जिसका उपयोग भविष्य में आकस्मिक दुर्घटना पर किया जा सके। यदि सरकार आकस्मिक फंड बना कर भविष्य मे किसी भी बेसिक कर्मी के मृत्यु पर 1 करोड मुवाबजा देने का वादा करे  तो संगठन प्रति वर्ष  अपने सदस्यो के 1 दिन के वेतन देने से पीछे नही रह

ये 13 पँजिकायें नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी ।

ये 13 पँजिकायें/रजिस्टर नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी,टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है। समस्त BSA / BEO कृपया ध्यान दें- नोट - देखें शासन का आदेश का पीडीएफ पोस्ट के नीचे👇 शासनादेश संख्या 867/68-5-2020 दिनाँक 14 अगस्त 2021 के माध्यम से टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है। तत्सम्बन्धी विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं का विवरण एवं पीडीएफ में निम्नवत है- 1.  पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका- चित्र पर क्लिक कर  पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका  रजिस्टर  पीडीएफ प्राप्त  करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 डाउनलोड बटन पर क्लिक कर   पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका   की पीडीएफ प्राप्त  करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 2. कार्मिक/अध्यापक उपस्थिति पंजिका- चित्र पर क्लिक कर  कार्मिक उपस्थिति पंजिका  रजिस्टर  पीडीएफ प्राप्त  करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 डाउनलोड बटन पर क्लिक कर  कार्मिक उपस्थिति पंजिका पीडीएफ  प्राप्त  करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 नवीन स्वच्छ पीडीएफ के रूप में।

उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 स्वच्छ पीडीएफ के रूप में। मध्यान्ह भोजन योजना हेतु सत्र 2020 21 के उपयोग विवरण हेतु उपभोग प्रमाण पत्र का नवीन format प्रारूप पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है। उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21  नवीन स्वच्छ  पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में। समस्त (1) ARPs (2) शिक्षक संकुल सदस्य  (3) HM/IHM       प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय        जौनपुर । विषय- मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में आप सभी अवगत हैं कि कोविड - 19 महामारी के वर्तमान प्रसार के दृष्टिगत विद्यालय बंद हैं एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए गत वर्ष में 'मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला' संचालित की गयी  है। इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों की मदद से मनोरंजक शैक्षणिक सामग्री बच्चों के साथ साझा की जाती है।          अतः दूरदर्शन के माध्यम से  शैक्षणिक सामग्री का पुनः प्रसारण किया जा रहा है ।  प्रत्येक दिन ; सुबह 9:00 से 1:00 बजे । आज 27 मई 2021 को  9:0 से 9:30 AM कक्षा 1-  पाठ  बाग 9:30 से 10:0 AM कक्षा 2 - हमारी संख्याए 10:0 से 10:30AM कक्षा 3 - संख्याओं का घर 10:30 से 11:0AM कक्षा 4 - संख्याएँ 11:0

ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी

ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी ब्लैक फंगस - micromiucosis नामक फंगस के कारण होने वाली इस बीमारी का नाम ब्लैक फंगस है।  कोरोना से ठीक हुए  इम्यूनिट कम  करने वाली दवा ,कम इम्युनिटी वाले लोगों एवं अधिक स्टेरॉयाड लेने वाले  और  हाई शुगर लेवल वाले लोगों में इस बीमारी का अधिक जोखिम देखा जा रहा है।   संपूर्ण जानकारी हेतु चित्र सहित सोशल मीडिया पर वायरल पीडीएफ उपलब्ध है।नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें/देखें/डाउनलोड करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_67.html

प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश

शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण आदेश प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश। आदेश का पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें 👇🏼👇🏼👇🏼 महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्त्तर प्रदेश लखनऊ  द्वारा  समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तर प्रदेश  को उपरोक्त पत्र आदेश जारी किया गया। जिसके माध्यम से यह अवगत कराया है कि कोविड संक्रमण के फलस्वरुप लंबी अवधि तक विद्यालय बंद रहने के कारण मध्यानह भोजन योजना अंतर्गत कन्वर्जन कास्ट की धनराशि छात्र छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित की गई है। इसके लिए आप द्वारा विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खातों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है। उक्त के क्रम में कक्षा एक से कक्षा 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाना आवश्यक

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ data capture format में फीड करने के संबंध में।

SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ( data capture format) में फीड करने के संबंध में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखंड समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को अपने पत्र द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक वीके आनंद द्वारा उपरोक्त पत्र द्वारा निर्देश दिए गए जिसमें  SMC/ VEC के बैंक खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अब प्रयुक्त अवशेष धनराशि के सापेक्ष डीपीओ स्तर पर नवीन खाते में जमा कराई गई धन राशि के विद्यालय वार विवरण हेतु एक डीसीएफ विकसित किया गया है। जो प्रेरणा पोर्टल पर संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।   अतः डीसीएफ की हार्ड कॉपी पत्र  के साथ संलग्न कर समस्त जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अप्रयुक्त/ अवशेष धनराशि एवं उसके सापेक्ष जिला परियोजना कार्यालय के नवीन खाते में शत-प्रतिशत जमा कराते हुए विद्यालय वार विवरण डीसीएफ पर त्रुटि रहित प्रविष्टियों की अद्यतन प्रगति को प्

Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप।

Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप। राज्य आपदा मोचक निधि / राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आपदा के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार के द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने का प्रावधान है। पत्र संख्या - 32-7 /2014 एनडीएम( 1) दिनांक 8 अप्रैल 2015 के क्रम संख्या (1) का में उल्लिखित है।  भारत सरकार और प्रदेश सरकार में कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न कोविड 2019 वैश्विक महामारी को आपदा घोषित किया गया है।  नोट - यह प्रारूप सोशल मीडिया में वायरल है ।अतः  केवल जानकारी  हेतु प्रस्तुत  है। DISCLAIMER- Jivi news unnao website  इस पत्र/सूचना की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है अतः संबंधित विभाग से स्वयं जानकारी प्राप्त करें। लिंक पर क्लिक करें -  https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/pdf-file-me-covid-400000.html इस हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप पीडीएफ फाइल के रूप में नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें। 👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 Download File Click to Dow

शिक्षक की ब्लैक फंगस से अस्पताल में मौत इस जिले का मामला

शिक्षक की ब्लैक फंगस से अस्पताल में मौत इस जिले का मामला विकास कुमार पटेल अभी 3 साल पहले ही नौकरी मिली थी।शिक्षक फतेहपुर जिले के ब्लॉक हथगांव के परिषदीय विद्यालय में सहायक शिक्षक थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 26 अप्रैल की ड्यूटी करने के बाद से ही बुखार आ रहा था एवं कोविड जांच में संक्रमित पाए गए। परिजनों ने 29 अप्रैल को कानपुर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया।जहां दो दिन बाद दाहिनी आंख की रोशनी चली गई और आंख के नीचे काले स्पॉट पड़ गए। सोमवार को शिक्षक का दुखद देहांत हो गया। संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त कटिंग चित्र का अवलोकन करें । ख़बर सोशल मीडिया से Teacher dies in hospital due to black fungus. Vikas Kumar Patel got a job just 3 years ago. The teacher was an assistant teacher in the council school of Hathgaon block in Fatehpur district. Fever was coming after the duty of the three-tier panchayat election on 26 April and Kovid was found infected in the investigation. The family admitted to the hospital in Kanpur on April 29, where two days later the right eye light went off and black spots f

PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।

PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें, PET परीक्षा  सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे। PET/  प्रारंभिक  अर्हता परीक्षा 2021 का संपूर्ण समय सारणी 1.प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि-  25 मई 2021 2.ऑनलाइन शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि-  25 मार्च 2021 3.परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन शुल्क/ आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि-  25 जून 2021 4.आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि-  28 जून 2021 ये भी पढ़ें -  PET/  प्रारंभिक  अर्हता परीक्षा 2021 की भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ी Link 1 PDF जारी हेतु नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें। Link 2 PDF जारी हेतु नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें। Download File Click to Download