ONLINE TABLET,इन 12 पंजीकाओं का होगा डिजिटाइजेशन 20 नवंबर से 7 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ ??
आप अवगत हैं कि शासनादेश संख्या: 867 / 68-5-2020 दिनांक 14 अगस्त 2020 द्वारा टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समयावधि एवं अन्य कार्यों के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं के संबंध में सुसंगत दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये हैं। तत्क्रम में पंजिकाओं के रख-रखाव एवं अद्यतन किये जाने के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / टाइम एण्ड मोशन / 11312/2020-21 दिनांक 31 मार्च, 2021 द्वारा समस्त पंजिकाओं का विवरण उपलब्ध कराते हुये विस्तृत दिशा निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या: 68-5099 / 133 / 2023-5 दिनांक 20 जुलाई 2023 के द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों हेतु निर्धारित 12 पंजिकाओं के डिज़िटाइज़ेशन कराने का निर्णय लिया गया है। टाइम एण्ड मोशन स्टडी के संबंध में निर्गत शासनादेश में उल्लिखित पंजिकाओं में से शिक्षक डायरी को छोड़कर पूर्व में समेकित की गयी आय-व्ययक पंजिका एवं चेक इश्यू पंजिका सहित निम्नांकित विवरणानुसारही
12 पंजिकाओं का रियल टाइम उपयोग करने के उद्देश्य से इन पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन कराया जा रहा है :-क्रम
1.पंजिका का नाम उपस्थिति पंजिका
2.प्रवेश पंजिका
3.कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका
4.एम०डी०एम० पंजिका
5.समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
6. स्टॉक पंजिका
7 आय-व्ययक एवं चेक इश्यू पंजिका (बजटवार)
8. बैठक पंजिका
9.निरीक्षण पंजिका
10.पत्र व्यवहार पंजिका
11.बाल गणना पंजिका
12.पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका
पंजिकाओं के सरलीकरण तथा टेक्नोलॉजी आधारित डिजिटल माध्यम से व्यवहृत किये जाने हेतु प्रेरणा पोर्टल पर "डिजिटल रजिस्टर्स" नाम से नया मॉड्यूल विकसित किया गया है। वर्तमान में प्रयुक्त की जा रही भौतिक पंजिकाओं के अनुरूप ही पंजिकाओं का डिजिटल प्रारूप तैयार किया गया है। उक्तानुसार समस्त प्रविष्टियां डिजिटल प्लेटफार्म पर अंकित की जायेंगी। तत्कम में विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली 12 डिजिटल पंजिकाओं का विवरण निम्नवत् है
सम्पूर्ण आदेश पीडीएफ में डाऊनलोड के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
https://drive.google.com/file/d/16RNDk_evJfirhcmPVISS6qtHPfRiQz2F/view?usp=drivesdk
0 टिप्पणियाँ