नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु operation kayakalp ke अन्तर्गत ऑनलाइन कार्यक्रम की समय सारणी एवं आदेश
30 मई 2021
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु operation kayakalp अन्तर्गत ऑनलाइन कार्यक्रम की समय सारणी एवं आदेश
शिक्षामित्र विशेष 31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम,शिक्षा मित्र पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि
31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम,शिक्षा मित्र 31 मई को पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि
जरूरी सुचना
प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों यह लड़ाई आपकी है संघर्ष आपका है आपको अपने परिवार के लोगों के लिए बच्चों के लिए मां-बाप के लिए संघर्ष करना है 31 मई 2021 को वादा याद दिलाओ कार्यक्रम अवश्य करें प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं।
आपको अपने परिवार के साथ में बैठ कर के एक दफ्ती या बैनर पोस्टर जो भी हो लेकर के बैठना है उसमें भारतीय जनता पार्टी को संबोधित करते हुए अपनी बात रखनी है एवं एक छोटा सा वीडियो बनाना है एक से डेढ़ मिनट का जिसको आप सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर सभी समाचार पत्रों को में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ट्वीट करेंगे फोटो और वीडियो सहित।
आपको परिवार के साथ बैठकर के यह कार्यक्रम करना है उसमें उपवास का शब्द जोड़ दिया गया है तो घर में रहेंगे आप उपवास दिखाते हुए सारी प्रक्रियाएं करेंगे।
हमारे बीच में जो अब तक दिवंगत साथी नहीं रहे हैं पंचायत चुनाव और उसके पहले जो लोग ईश्वर को प्राप्त हो गए हैं, उनके परिवार के लोग अपने मृतक भाई-बहन पिता पुत्र बेटी मां की फोटो को रख कर के सरकार से अपील करेंगे वीडियो बनाएंगे और प्रेषित करेंगे सभी को।
उत्तर प्रदेश का लोकल इंटेलिजेंस का सूचना तंत्र एक्टिव हो गया है आज कई फोन आए सब से बात हुई है आप सभी लोग इस कार्यक्रम को 31 मई 2021 को अवश्य करें ये लड़ाई आपकी हमारी आप के परिवार की है अंतिम समय है बहुत से लोग गुमराह करने भी आएंगे लेकिन हम सभी को यह कार्यक्रम करना है।
उपरोक्त कार्यक्रम को जो भी आप फोटो वीडियो बनाएं उसको निम्न मेल पर जरूर भेजें एवं पत्र के माध्यम से भी अवगत कराएं मेल आईडी इस प्रकार है।
cmup@nic.in (cm यूपी की)
hgovup@gov.in(उत्तर प्रदेश राज्यपाल की)
याद रहे सनद रहे कार्यक्रम हर हाल में करना है इस मैसेज को प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्रों तक पहुंचाएं जिम्मेदारी हम सब की है आपकी है
T सिंह एवं प्रदेश के समस्त सक्रिय शिक्षामित्र भाई-बहन साथी
घर से याद दिलाना है वादा
आपको कहीं नहीं जाना है बल्कि घर पर अपने परिबारीजनो के बीच रहकर ही करना है इसके लिए ३१-५-२०२१ दिन सोमवार को आप लोग चाहें तो २०१७ का बीजेपी का घोषणापत्र या अगर ना हो तो सफेद चार्ट अगर ना हो तो सफेद पेज पर मोटे पेन या मार्कर से जिस पर लिखा हो
माननीय मुख्यमंत्री महोदय संकल्प पत्र को पूरा करें
माननीय प्रधानमंत्री जी अपना बादा पूरा करें
शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक बनाये या अगर और भी लिखना चाहें तो लिख सकते हैं को सभी परिजन अलग अलग (यानि परिबार मे ३ लोग हैं तो ३ पेज तैयार करके )पकड़ कर शोसल मीडिया पर फोटो डालने हैं ध्यान रहे कि ३१_५_२०२१ को शोसल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के ही फोटो होने चाहिए ये कार्य तो सब कर सकते हैं और हां ध्यान रखें ये कार्यक्रम किसी संगठन बिशेष का नहीं है बल्कि आम शिक्षा मित्रों का है इसलिए हर शिक्षा मित्रों को इसमें प्रतिभाग करना है और इस पोस्ट को हर ग्रुप पर बायरल करना है
धन्यवाद
शिक्षा मित्र 31 मई को करेंगे धरना प्रदर्शन , पंचायत चुनाव में कोरोना से जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों को देंगे श्रद्धांजलि
जनपद के समस्त शिक्षा मित्र साथियो संघठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश में भविष्य में होने वाले शिक्षा मित्रों , कर्मचारियों के आंदोलनों धरना प्रदर्शनों को रोकने के लिए 6 महीने के लिए एस्मा लगा दिया गया है जिससे कि हम शिक्षा मित्र अपनी मांगों के लिए कोई धरना प्रदर्शन या आंदोलन न कर सके । इसे देखते हुए हमने भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सरकार को सरकार के तरीकों से ही अपने आंदोलन करने और अपनी मांग जारी रखने का निर्णय लिया गया । इसी कड़ी में प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र 31 मई 2021 को सुबह 11 बजे अपने अपने घरों पर रहते हुए अपने परिवार के साथ सर्वप्रथम चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोना से जान गवाने वाले सभी शिक्षा मित्रों को 2 मिनट का मौन धारण कर और काली पट्टी बांधकर शोक श्रदांजलि देंगे । इसके बाद अपने अपने घरों पर ही रहकर अपनी सहूलियत के हिसाब से आंगन छत , बरामदे आदि में दरी , चटाई , आदि बिछाकर अपने बच्चो परिवार के सदस्यों के साथ हाथों में अपनी मांगों की तख्ती लेकर बैठेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे । तख्ती में आप सरकार को उनका वायदा जो 2017 के घोषणा पत्र में 3 महीने में समस्याओं के समाधान का किया था , प्रधानमंत्री जी ने बनारस में किया था , 2018 में हाई पावर कमेटी बनाई गई थी उसका क्या निर्णय हुआ इन सब को याद दिलाने हेतु कोई भी स्लोगन अपने अपने स्तर से अपनी अपनी तख्ती पर लिखें और धरना प्रदर्शन करें । इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से चुनाव में जान गवाने वाले शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहयोग राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग की जाएगी और सरकार को 2017 के बीजेपी के घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों से किये गए गए वायदे को याद दिलाया जाएगा । और संघठन द्वारा ज्ञापन भी भेजा जाएगा । आप सभी उक्त प्रदर्शन की फोटो वीडियो बनाएं और जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आप स्तेमाल करते है उन सभी पर पोस्ट/ शेयर करें ।
मित्रो सरकार हमें धरना प्रदर्शन करने से रोक सकती है लेकिन हमारी आवाज को दवा नही सकती हम पूर्व में इसी सरकार द्वारा दिखाए गए रास्तो पर चलकर अपनी आवाज उठानी है , किसी भी समस्या के लिए मुझे सम्पर्क करें ।
मित्रो इन्ही शब्दो के साथ कि "
जिनके हाथों में पत्थर नहीं होता
उनके प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं होता
शिक्षा मित्र एकता जिंदाबाद
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा
उपरोक्त सूचना WhatsApp से कॉपी /पेस्ट वायरल पोस्ट/ख़बर
महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी।
महत्त्वपूर्ण सूचना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें । वेबसाइट लिंक एवं वैक्सीनेशन की समय सारणी सहित।:-
एक दिन के वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी से मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितो को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र देंने की मांग की ।
शिक्षक संगठन द्वारा एक दिन के वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितों को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र दें ।
29 मई 2021 बिशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने वर्चुवल बैठक कर निर्णय लिया गया कि कतिपय संगठन द्वारा एक दिन के वेतन कटवाने के फरमान का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो आश्रिता को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र दें अन्यथा की स्थिति में अब तक के फ्रीज बेसिक शिक्षको के डीए का लगभग 4000 करोड व पिछले वर्ष दिया गए 76 करोड को मिलाकर वेसिक शिक्षक आकस्मिक सहायता फंड (कोष) का करें निर्माण ! जिससे लगभग 2000 शिक्षको/कर्मचारियो व अधिकारियो की मृत्यु हुए उनके आश्रितों को एक करोड़ भुगतान कर, शेष धन आकस्मिक फंड में सुरक्षित रखा जाए जिसका उपयोग भविष्य में आकस्मिक दुर्घटना पर किया जा सके। यदि सरकार आकस्मिक फंड बना कर भविष्य मे किसी भी बेसिक कर्मी के मृत्यु पर 1 करोड मुवाबजा देने का वादा करे तो संगठन प्रति वर्ष अपने सदस्यो के 1 दिन के वेतन देने से पीछे नही रहेगा।
ऐसे मे किसी भी अध्यापक का विना सहमति वेतन न काटा जाए।
एसोसिएशन उपरोक्त दोनों विकल्पों मे से एक पर शीघ्र निर्णय लेने की माँग सरकार से करता है अन्यथा एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा । वेतन कटौती सरकार के द्वारा कराने को एसोसिएशन ने औचित्य हीन बताया इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है शिक्षक वैसे भी पीडित परिवारों को मदद करने से पीछे नही हटता । सौजन्य से - विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
शिक्षकों सेे बिना राय मशवरा किये स्वंय के द्वारा पत्र से आदेश दिया - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश - सुशील कुमार पांडेय
अति आवश्यक संदेश
समस्त शिक्षक साथी/अध्यक्ष मंत्री/पदाधिकारीण
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
(सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)
जुझारू शिक्षक साथियों
हम सब इस घटना से अतयन्त पीड़ित व दुःखी है कि पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से हम अपने लगभग 2 हजार शिक्षक कर्मचारी साथियों को खो चुके है वहीं पंचायत निर्वाचन को स्थगित करने के लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) सरकार एंव निर्वाचन आयोग से अनुरोध करता रहा परन्तु निर्वाचन आयोग मनमानी की हठ करते हुये निर्वाचन सम्पन्न कराया जिसका खमियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में हम अपने दिवगंत साथियों को वापस तो नही ला सकते परन्तु हम उनके परिजनों की सहायता करने के लिये संघर्ष कर सकते है। जिसके लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार व निर्वाचन आयोग से अपने दिवंगत साथियों के परिजनों को आर्थिक लाभ व परिजनों को तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिये जाने हेतु मांग करते हुये संघर्षरत है।
हम सभी इस बात से भी अवगत है कि कुछ दलाल,घूसखोर,अवैध धन वसूली करने वाले तथाकथित शिक्षक हितैषी अपने ही साथियों का नुकसान कराकर स्वंय की राजनीति को चमकाने में मशगुल रहते है जिन्हे अपने साथियों एंव उनके परिवार का जरा सा भी ख्याल नही रहता। ये ऐसे लोग है जो निरन्तर पहले आनदोलन की घोषणा और बाद में सरकारी महकमा से वार्ता कर अपने ही साथियों का मनोबल गिराकर धोखा देकर शिक्षकों सेे बिना राय मशवरा किये स्वंय के द्वारा पत्र से आदेश दिया जाता है कि सभी शिक्षक साथी पैसा जमा करे और आर्थिक सहयोग करें। इन्हे स्ंवय को दिखाना रहता है कि हम ही ठेकेदार है जिनके कहने पर प्रदेश के शिक्षक अपना सर कटाने को तैयार है जबकि सच ये है कि शिक्षकों के पैसे से स्ंवय को आर्थिक मजबुत करना रहा है। आप सब यह भली भांति परिचित है कि प्रदेश के शिक्षक ऐसे दलाल, घूसखोर, अवैध धन वसूली करने वाले तथाकथित शिक्षक हितैषियों को पूरी तरह नकार चुके है।
साथियों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली से सम्बद्ध संगठन जो कि विश्व शिक्षक संगठन से सचालित है और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश के लाखों लाख परिवार का संगठन है संगठन अपने परिवार के हितो की रक्षा के लिय है न कि उन्हे ही प्रताडित करने के लिये है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने साथियों के हित के लिये सरकार से लड़कर ,संघर्ष करके ही कुछ पाया है निरन्तर संघर्ष करता रहा है और वर्तमान में भी संघर्षरत है। संगठन के आवाहन पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के द्वारा अभी पिछले वर्ष ही प्रदेश सरकार को अपना आर्थिक सहयोग किया गया जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी धनराशि थी। अब ऐसे में संगठन द्वारा संघर्ष के बजाय अपने साथियों एंव परिवार का एक बार पुनः आर्थिक नुकसान कराना उनके हित में नही होगा। जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न जनपदों में जनपदीय पदाधिकारी शिक्षक साथी जनपद स्तर पर स्वंय से आगे बढ़कर अपने दिवगंत साथियों की आर्थिक सहायता व व्यक्गित सहयोग कर रहे है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा अपने साथियों के हक व हितों के लिये प्रयासरत संघर्षरत रहते हुये अपने साथियों की मांग को सरकार के सामने रखते हुये संघर्ष का रास्ता अपनाता है।
साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन एंव कर्मचारी संगठन से अपील करता है कि अपने साथियों के हितों की रक्षा के लिये एकजुट होकर संघर्ष किया जाना अति आवश्यक है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा सरकार व विभाग एंव निर्वाचन आयोग से मांग है:-
1.पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को आर्थिक लाभ (50 लाख से 1 करोक तक) दिया जाये।
2.पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिया जाये।
इसलिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने परिवार के लिये संघर्षरत है साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विभिन्न जनपदों के जनपदीय पदाधिकारी, शिक्षक साथी जनपद स्तर पर विभन्न संगठन से एकजुटता का परिचय देते हुये स्वंय आगे बढ़कर अपने दिवगंत साथियों की आर्थिक सहायता व व्यक्गित सहयोग कर रहे है और निरतंर करते रहेगें। इसके लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश आप सभी का आभार प्रकट करता है।
धन्यवाद
सुशील कुमार पाण्डेय
अध्यक्ष
उमाशंकर सिंह
महामंत्री
ठाकुरदास यादव
कोषाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली
युटा के ग्रुप से
किसी का वेतन नही कटने दिया जायेगा,जब तक शिक्षक स्वयं स्वैच्छित सहमति न प्रदान कर दे,स्वेच्छा से किये गये दान शिक्षक के नाम ही रहेगा।किसी संगठन विशेष के नाम नहीं।शिक्षकों का वेतन,शिक्षकों का व्यक्तिगत है,सार्वजनिक नहीं।उस पर किसी एक संगठन का सर्वाधिकार नहीं।जिस शिक्षक को स्वेच्छिक दान करना होगा,जब तक वह स्वेच्छा से लिखित सहमति नहीं देगा,तब तक उसका वेतन कदापि नहीं कटने दिया जायेगा,पुरुजोर विरोध होगा।यदि जबरिया काटा जाता है,तो उच्च न्यायालय की भी शरण यथास्थिति को देखते हुये लिया जायेगा।सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि कोई भी शिक्षक किसी दबाव में आकर कदापि वेतन दान न दें।हम आपके साथ हैं"- बलबीर सिंह,जिलासंयोजक,यूटा,अयोध्या🙏🏻🙏🏻
What's app से
शिक्षक हित विशेष.......?
ये हैं प्रमुख मुद्दे -
इनसे निम्नलिखित प्रश्न का जवाब लेना मुनासिब होगा........
1-क्या प्रत्येक शिक्षक अपने डी ए के रूप में प्रत्येक महीने 2 दिन के करीब वेतन नहीं दे रहा है?
2- पहल और tsct जैसे संगठनों के द्वारा जब अध्यापक स्वयं एक दूसरे की मदद कर रहे हैं तो आपका राजनीति चमकाने वाला स्टंट कितना वाजिब है?
3- आपने डी ए और पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे पर कितना कार्य किया है?
4-आप ने अभी तक व्यक्तिगत रूप से कितनों की मदद किया है इसका स्टेटमेंट सार्वजनिक रूप से प्रेषित करें।
5-आप सभी शिक्षकों के ठेकेदार तभी बन सकते हैं जब आप का निर्वाचन लोकतांत्रिक तरीके से हुआ हो..... जब प्रदेश स्तर पर कई संगठन हैं तो आप अकेले अपनी राजनीति चमकाने के लिए ओछी हरकतें क्यों कर रहे हो?
6-जनपद के अंदर स्थानांतरण जैसे मुद्दे पर आपकी टीम ने कितना दबाव बनाया।
7-पूर्व में ग्रीष्मावकाश में कार्य करने पर उपार्जित अवकाश मिलता था।आज उपार्जित अवकाश और प्रतिकर अवकाश जैसे मुद्दे हवा हवाई हैं...आखिर क्यों?
ऐसे छद्म शिक्षक हितैषियों का भंडाफोड़ आवश्यक है।इनके प्रत्येक अनैतिक कार्य का विरोध होना चाहिए।यदि वेतन कटने जैसी कोई बात होती है तो पूरी प्रक्रिया का अनुपालन होना चाहिए। प्रत्येक शिक्षक से सहमति लिया जाए,जिसकी सहमति हो उसका काटा जाए।आज विरोध नहीं किया गया तो ऐसे पदलोलुप शिक्षकों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
"" !!
75 जिला अध्यक्ष, 75 महामंत्री, 75 कोषाध्यक्ष, लगभग 800 ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष कुल मिलाकर 2625 अपना एक माह का वेतन देकर सहायता क्यों नहीं करते?
नयी दिल्ली-
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और जिला प्रशासन को दिए निर्देश, कहा उन बच्चों की जिम्मेदारी उठाई जाए जिनके माता-पिता की कोविड की वजह से मौत हो गई है।
कोर्ट ने कहा कि प्रशासन अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लें और सुनिश्चित करें कि उनकी बुनियादी ज़रूरतें तुरंत पूरी हों, एक भी बच्चा भूखा न रहे।
कोर्ट ने सभी राज्यों और केन्द्र सरकार से इसके आ़कडे भी मांगे हैं।
"एक दिन का वेतन काटकर देने की बात जरूर कही है लेकिन इसमें संगठन का क्या योगदान माना जाये , ये तो शिक्षक साथियों का ही योगदान माना जायेगा।
अच्छा होता कि शिक्षक साथियों से चंदे के रूप में वसूले गए धन से संगठन कुछ सहायता कोरोना पीड़ितों के परिवारों को करने की घोषणा करता।"
नोट -
उपरोक्त सभी कथन,ज्ञापन,पत्र,WhatsApp chat सोशल मीडिया से लिए गए हैं।
29 मई 2021
ये 13 पँजिकायें नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी ।
ये 13 पँजिकायें/रजिस्टर नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी,टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है।
1. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
2. कार्मिक/अध्यापक उपस्थिति पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर कार्मिक उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
3. प्रवेश पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर प्रवेश पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
4. छात्र/विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
5. बाल गणना पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर बाल गणना पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
6. निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका- रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
7. स्टॉक पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर स्टॉक पंजिका- रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
8. आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका -
चित्र पर क्लिक कर आय व्यय रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
9. बैठक पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर बैठक पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
10. निरीक्षण पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर निरीक्षण पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
11. पत्र व्यवहार पंजिका-
चित्र पर क्लिक कर पत्र व्यवहार पंजिका रजिस्टर पीडीएफ प्राप्त करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
12. MDM पंजिका-
13. शिक्षक डायरी-
28 मई 2021
उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 नवीन स्वच्छ पीडीएफ के रूप में।
उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 स्वच्छ पीडीएफ के रूप में।
मध्यान्ह भोजन योजना हेतु सत्र 2020 21 के उपयोग विवरण हेतु उपभोग प्रमाण पत्र का नवीन format प्रारूप पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है।
27 मई 2021
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में।
26 मई 2021
ब्लैक फंगस क्या है,क्या है यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी पूर्ण जानकारी
प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश
शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण आदेश प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का आदेश।
3. विद्यालय के प्रधान अध्यापकों द्वारा उक्त इनवेलिड डाटा को प्रेरणा पोर्टल पर सही किया जाएगा तथा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं का विवरण एवं उनके माता/पिता/ अभिभावकों के बैंक खाते के विवरण को उनको उनके पास बुक से मिलान कर, एक बार उन्हें परीक्षण किया जाएगा। ताकि कोई त्रुटि न रहे।
4.त्रुटि-रहित डाटा को डाउनलोड कर प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणित किया जाएगा और प्रमाणित किए जाने की उद्घोषणा के साथ प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
5.खंड शिक्षा अधिकारी प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से विद्यालयवार प्रधान अध्यापकों द्वारा प्रमाणित किए गए डाटा को प्राप्त करेंगे तथा उसे सत्यापित कर प्रेरणा पोर्टल के ही माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। डाटा की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के पूर्व रेंडम आधार पर पासबुक की प्रति मंगाकर अथवा किसी अन्य विधि से डाटा का परीक्षण भी किया जाएगा।
6.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर प्राप्त सत्यापित डाटा को पी एफ एम एस टेंपलेट्स पर डाउनलोड कर पीएमएफएस पोर्टल पर अकाउंट वैलिडेशन हेतु अपलोड किया जाएगा।
7.अकाउंट वैलिडेशन के फलस्वरूप प्राप्त इनवेलिड डाटा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुनः संबंधित विकास खंडों के प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से वापस प्रेषित कर त्रुटियों का परिमार्जन कराया जाएगा। परिमार्जित डाटा को पुनः पूर्वोक्त प्रक्रिया के अनुसार पी एफ एम एस पोर्टल पर अकाउंट वैलिडेशन है तो अपलोड किया जाएगा।
8.जिन छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावक के बैंक खातों का सत्यापन नहीं हो पा रहा हो उनका डाटा पोर्टल से डिलीट करने हेतु यदि प्रधानाध्यापक द्वारा संस्तुति की जाती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डिलीट किया जाएगा।
कृपया उपर्युक्त प्रक्रिया से सभी संबंधित को अवगत कराते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ data capture format में फीड करने के संबंध में।
SMC-VEC बैंक के खातों में दिनांक 31 मार्च 2019 तक अवशेष धनराशि के सापेक्ष नवीन खाते में जमा कराई गई धनराशि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ( data capture format) में फीड करने के संबंध में
Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप।
Covid(आपदा) के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप।
राज्य आपदा मोचक निधि / राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आपदा के कारण मृत्यु होने की दशा में सरकार के द्वारा ₹400000 की सहायता मृतक के परिवार को देने का प्रावधान है। पत्र संख्या - 32-7 /2014 एनडीएम( 1) दिनांक 8 अप्रैल 2015 के क्रम संख्या (1) का में उल्लिखित है।
भारत सरकार और प्रदेश सरकार में कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न कोविड 2019 वैश्विक महामारी को आपदा घोषित किया गया है।
नोट - यह प्रारूप सोशल मीडिया में वायरल है ।अतः केवल जानकारी हेतु प्रस्तुत है।
DISCLAIMER-
Jivi news unnao website इस पत्र/सूचना की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है अतः संबंधित विभाग से स्वयं जानकारी प्राप्त करें।
लिंक पर क्लिक करें -
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/pdf-file-me-covid-400000.html
👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
शिक्षक की ब्लैक फंगस से अस्पताल में मौत इस जिले का मामला
शिक्षक की ब्लैक फंगस से अस्पताल में मौत इस जिले का मामला
25 मई 2021
PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।
PET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी देखें संपूर्ण नियम शर्तें,PET परीक्षा सिलेबस सहित पीडीएफ में देखे।
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...