25 जनवरी 2021
Voter ID डाउनलोड करें अब हुआ e-voter id apka voter card digital format me.downlod your epic.
Download Voter ID: Now e-voter id apka voter card digital format me
20 नवंबर 2020
मतदाता बूथों पर जाकर इन तिथियों में बनवाए मतदाता पहचान पत्र विशेष अभियान
मतदाता बूथों पर जाकर इन तिथियों में बनवाए मतदाता पहचान पत्र विशेष अभियान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के मतदाता बूथों पर, जहां आप अपना वोट डालते हैं , वहां पर दिनाकं -22-11-2020 रविवार,
28-11-2020 शनिवार,
05-12-2020 शनिवार
13-12-2020 रविवार
तक 10 बजे से 4 बजे तक
फोटो युक्त मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी। जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, अथवा नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है।
यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु संशोधन फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड,नया वोट बढ़ाने के लिए भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
नया वोटर कार्ड/मतदाता आईडी बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।।
नोट: वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...