महामहिम श्री राज्यपाल महोदय द्वारा परिषदीय विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए है जो निम्न पत्र के माध्यम से प्रेषित है।
जिनमे मुख्य बिंदुओं के अन्तर्गत
1. छात्रों के दैनिक जीवन उपयोग होने वाली वस्तुओं का संदर्भ देते हुए वर्णमाला सीखना।
2. प्रवेशोत्सव की चर्चा में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने हेतु बिंदु सुझाए गए हैं
3. वार्षिक स्कूल कैलेंडर तैयार एवं प्रयोग पर बल।
4. विद्यालय में प्रार्थना सभा में योग , पठन पाठन ,खेलकूद, पी. टी. आदि पर विशेष ध्यान हेतु।
5. Early Numeracy,Literacy विशेष ध्यान 6,7,8 कक्षा में भूगोल , नागरिक शास्त्र,इतिहास विषयों पर रूचिपरक ध्यानाकर्षण।
6.हिंदी के परिष्कृत और शुद्ध प्रयोग पर बल
7. मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चो के पोषण और गुणवत्तापरक भोजन और समय समय पर गुणवत्ता की जांच के संदर्भ में
साभार - सोशल मीडिया,गूगल