माता उन्मुखीकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
माता उन्मुखीकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7 जुलाई 2025

माता उन्मुखीकरण बैठक माह जुलाई 2025|| mother orientation july 2025

माता उन्मुखीकरण बैठक माह जुलाई 2025


आज दिनांक 05.07.2025 को अपराह्न 12:00 बज े प्राथमिक विद्यालय.


के प्रांगण में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र मे ं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रधानाध्यापक नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी केंद्र मे ं पंजीकृत बच्चों की माताए ं उपस्थित रहे बैठक में प्रधानाध्यापक द्वारा आज के कार्यक्रम के एजेंडा बिंदुओं को पढ़कर सुनाया गया तत्पश्चात इन एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा उपरांत निम्न कार्यवृत जारी किया गया -


माता उन्मुखीकरण बैठक माह जुलाई 2025|| mother orientation july 2025


SMC MEETING JULY 2025 👈🏻

• प्रधानाध्यापक सुपरवाइजर / आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने आमंत्रित माताओं को बच्चों के नाम लिखे बैच लगाकर उनका बैठक में स्वागत किया।


• पूर्व प्राथमिक शिक्षा का महत्व एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में विद्यालय की भूमिका मूलभूत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जिसमें अभिभावकों जोड़ना अति आवश्यक है प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा का दायित्व आंगनबाड़ी केंद्र का ह ै आंगनबाड़ी केंद्रों के छात्र स्कूल मे ं उपलब्ध बुनियादी सुविधाओ ं जैस े पीन े का पानी, शौचालय, खेल क्षेत्र आद ि का उपयोग करेंगे।


• बच्चों के शुरुआती वर्षों का महत्व बच्चों के मस्तिष्क के 85% भाग का विकास 6 वर्ष की आय ु से पहले हो जाता ह ै बच्चों की प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा अति आवश्यक है नोडल शिक्षक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ं को बच्चों के सीखन े की प्रक्रिया मे ं मदद की जाएगी माता उन्मुखीकरण में विद्यालय परिवार का सहयोग रहेगा।

• घर पर भाषा सीखन े की तैयारी - भाषा सीखन े की गति सबस े तेज लगभग जन्म से 5 वर्ष की आयु तक होती है अतः अभिभावक अभी से बच्चों की भाषा विकास के आयाम मौखिक भाषा, पठन, लेखन पर कार्य करना प्रारंभ कर दें।


• खेल रचनात्मकता और अनुभव आधारित शिक्षा - खेल के माध्यम से बच्चा रंग, आकार, ध्वनि, गिनती, सामाजिक व्यवहार, सहयोग आद ि सीखता ह ै इसलिए घर पर बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। • माता/अभिभावकों की बच्चों को स्वच्छ रखने मे ं भूमिका पर बात करते हुए सभी अभिभावकों को बच्चों को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता से केंद्र पर भेजन े हेतु प्रेरित किया गया इसके साथ ही नियमित व्यक्तिगत साफ सफाई न रखने से बच्चों में होने वाली बीमारियो ं के बारे में अवगत कराया गया।


• नोडल अध्यापक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वह नियमित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करें।

बेसिक स्कूलों की अवकाश तालिका 2025 👈🏻

अंत मे ं उपस्थित माताओं/ अभिभावकों से खुली बातचीत कर उनके प्रश्नों का समाधान कर जलपान कराकर सभी का धन्यवाद करते हुए आगामी माह की माता उन्मुखीकरण की बैठक मे ं उपस्थित होने का निवेदन करने के साथ आज का माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।


15 मार्च 2024

माता उन्मुखीकरण बैठक एजेंडा फरवरी 2024|mata unmukhikarn baithak february 2024

माता उन्मुखीकरण बैठक एजेंडा फरवरी 2024|mata unmukhikarn baithak february 2024

माता उन्मुखीकरण बैठक एजेंडा फरवरी 2024|mata unmukhikarn baithak february 2024

SMC MEETING MARCH 2024 AGENDA|मार्च एसएमसी मीटिंग 2024 एजेंडा☝️☝️क्लिक करो☝️☝️

माता उन्मुखीकरण बैठक एजेंडा फरवरी 2024|mata unmukhikarn baithak february 2024

माता उन्मुखीकरण बैठक रजिस्टर हेतु एजेंडा कार्यवाही जनवरी 2024|mata unmukhikaran baithak january 2024 👇