सावधान आ रहे फजी काल इसलिए पेंशनर आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, ओ0टी0पी0 सूचनायें फोन द्वारा न उपलब्ध कराये-वरिष्ठ कोषाधिकारी।
कोषागार उन्नाव से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, ओ0टी0पी0 सूचनायें फोन द्वारा न उपलब्ध कराये
उन्नाव 18 मई 2021 (सू0वि0) वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि कोषागार उन्नाव से पेंशन प्राप्त कर रहे कतिपय पेंशनरों द्वारा कोषागार को अवगत कराया है कि उनके पास कोषागार के नाम से मोबाइल के माध्यम से फोन करके उनकी पेंशन से सम्बन्धित व्यक्तिगत सूचनायें जैसे आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, ओ0टी0पी0 आदि की जानकारी मांगी जा रही है। पेंशनरों से सम्बन्धित सूचनायें कोषागार स्तर से न तो पूर्व में कभी मांगी गयी है न ही वर्तमान में इसके मांगे जाने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि मोबइल के माध्यम से की गयी काॅल फर्जी है, जिसका कोषागार उन्नाव से कोई भी सम्बन्ध नही है। उन्होंने समस्त पेंशनरों को सूचित करते हुये सचेत किया है कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा उनकी पेंशन से सम्बन्धित व्यक्तिगत सूचनायें जैसे आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, ओ0टी0पी0 आदि की जानकारी मांगी जाये तो उसे संज्ञान में न लेते हुये नजरअन्दाज कर दिया जायें।
---------------------
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।