शिक्षक संघ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षक संघ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10 जुलाई 2021

मोहल्ला क्लास लगाने गए शिक्षक को कुत्ते ने काटा|बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का किया विरोध।

मोहल्ला क्लास लगाने गए शिक्षक को कुत्ते ने काटा|बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का किया विरोध।


कौशांबी , शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में 1 जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोल दिए गए, जिसमें शिक्षकों का आना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त बच्चों को मोहल्ला क्लास लगा कर पढ़ाने का कार्य भी बहुत से शिक्षक कर रहे हैं।


 




इसी के क्रम में सर सांवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हटवा अब्बास में कार्यरत सहायक अध्यापक चंगू लाला चौधरी गुरुवार को मोहल्ला क्लास के लिए गांव गए थे, जब वापस आने लगे तभी गली में बैठे कुत्ते ने शिक्षक पर हमला कर पैर में काट लिया। इसे देख गांव वाले दौड़े और कुत्ते को भगाया तब शिक्षक बेचारे वापस आ पाए।









बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का विरोध किया है । उन्होंने इसके बदले बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति देने का सुझाव दिया है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कि शुक्रवार की हुई ऑनलाइन बैठक में इसका विरोध किया गया। संघ के संरक्षक ने बताया कि मोहल्ला कक्षा के लिए शिक्षकों खासकर महिला शिक्षिकाओं को गांव में पढ़ाने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा मोहल्ले में बच्चों को एकत्रित करने के बजाय  विद्यालय में बुलाने का आदेश होना चाहिए। बैठक में नए शिक्षकों को वेतन देने, जिले के अंदर व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति और जिलों का फ्रिज किया हुआ महंगाई भत्ता, कैशलेस चिकित्सा, एरियर भुगतान आदि मांगें उठाई गई।

 उन्होंने बताया 9 और 15 अगस्त को दोबारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा।

10 जून 2021

शिक्षकों की भांति वेतन और नौकरी की सुरक्षा मिले शिक्षामित्रों को-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ

शिक्षकों की भांति वेतन और नौकरी की सुरक्षा मिले शिक्षामित्रों को-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ



शिक्षामित्र जून की चिलचिलाती गर्मी में जून की रोजी-रोटी को लेकर परेशान है। जिस पर विभिन्न संगठनों शिक्षा मित्र संघ द्वारा कई मंत्रियों सांसदों नेताओं के माध्यम से सरकार को ज्ञापन शासन को प्रार्थना पत्र टि्वटर फेसबुक आदि एवं हेस्टैक से अपनी नौकरी की सुरक्षा और शिक्षकों के समान वेतन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


इसी क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाओं सहित एक पत्र के माध्यम से शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान सुविधाएं वेतन एवं नौकरी की सुरक्षा की बात कही।


 उन्होंने पत्र में प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आग्रह किया है।

 पत्र में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्र हमारी शिक्षा प्रणाली की रीढ़ हैं और कड़ी मेहनत, से वह अपना कार्य कर रहे हैं। उनको जून महीने का मानदेय दिए जाने पर राज्य सरकार विचार कर फैसला ले। जिससे शिक्षामित्रों के परिवार के लिए भी जून के महीने में अपने परिवार को चलाने में किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। शिक्षामित्रों को तो वैसे बहुत कम राशि मानदेय के रूप में मिलती है। शिक्षामित्रों के लिए भी शिक्षक के समान वेतन और नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाए। उनके साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।


इस पर शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने रामपाल जी को धन्यवाद दिया।

30 मई 2021

एक दिन के वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी से मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितो को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र देंने की मांग की ।

शिक्षक संगठन द्वारा एक दिन के  वेतन कटवाने के तुगलकी फरमान  का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो के आश्रितों को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी शीघ्र दें ।





29 मई 2021 बिशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने वर्चुवल बैठक कर निर्णय लिया गया कि कतिपय संगठन द्वारा एक दिन के  वेतन कटवाने के फरमान  का विरोध करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से माँग की कि सरकार मृत बेसिक कर्मियो आश्रिता  को 1 करोड मुवाबजा व नौकरी  शीघ्र दें अन्यथा की स्थिति में अब तक के फ्रीज बेसिक शिक्षको के डीए  का लगभग 4000 करोड व पिछले वर्ष दिया गए 76 करोड को मिलाकर वेसिक शिक्षक आकस्मिक सहायता फंड (कोष) का करें निर्माण ! जिससे लगभग 2000 शिक्षको/कर्मचारियो व अधिकारियो की मृत्यु हुए उनके आश्रितों को एक करोड़  भुगतान कर, शेष धन आकस्मिक फंड में  सुरक्षित रखा जाए जिसका उपयोग भविष्य में आकस्मिक दुर्घटना पर किया जा सके। यदि सरकार आकस्मिक फंड बना कर भविष्य मे किसी भी बेसिक कर्मी के मृत्यु पर 1 करोड मुवाबजा देने का वादा करे  तो संगठन प्रति वर्ष  अपने सदस्यो के 1 दिन के वेतन देने से पीछे नही रहेगा।

ऐसे मे किसी भी अध्यापक का विना सहमति वेतन न काटा जाए।

 एसोसिएशन उपरोक्त दोनों विकल्पों  मे से एक पर शीघ्र निर्णय लेने की माँग सरकार से करता है अन्यथा एसोसिएशन आंदोलन के लिए  बाध्य होगा । वेतन कटौती सरकार के द्वारा कराने को एसोसिएशन ने औचित्य हीन बताया इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है शिक्षक वैसे भी पीडित परिवारों को मदद करने से पीछे नही हटता ।                            सौजन्य से  -                          विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश



शिक्षकों सेे बिना राय मशवरा किये स्वंय के द्वारा पत्र से आदेश दिया - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश - सुशील कुमार पांडेय

अति आवश्यक संदेश

समस्त शिक्षक साथी/अध्यक्ष मंत्री/पदाधिकारीण

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

(सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)

जुझारू शिक्षक साथियों 

हम सब इस घटना से अतयन्त पीड़ित व दुःखी है कि पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से हम अपने लगभग 2 हजार शिक्षक कर्मचारी साथियों को खो चुके है वहीं पंचायत निर्वाचन को स्थगित करने के लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) सरकार एंव निर्वाचन आयोग से अनुरोध करता रहा परन्तु निर्वाचन आयोग मनमानी की हठ करते हुये निर्वाचन सम्पन्न कराया जिसका खमियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में हम अपने दिवगंत साथियों को वापस तो नही ला सकते परन्तु हम उनके परिजनों की सहायता करने के लिये संघर्ष कर सकते है। जिसके लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार व निर्वाचन आयोग से अपने दिवंगत साथियों के परिजनों को आर्थिक लाभ व परिजनों को तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिये जाने हेतु मांग करते हुये संघर्षरत है। 

हम सभी इस बात से भी अवगत है कि कुछ दलाल,घूसखोर,अवैध धन वसूली करने वाले तथाकथित शिक्षक हितैषी अपने ही साथियों का नुकसान कराकर स्वंय की राजनीति को चमकाने में मशगुल रहते है जिन्हे अपने साथियों एंव उनके परिवार का जरा सा भी ख्याल नही रहता। ये ऐसे लोग है जो निरन्तर पहले आनदोलन की घोषणा और बाद में सरकारी महकमा से वार्ता कर अपने ही साथियों का मनोबल गिराकर धोखा देकर शिक्षकों सेे बिना राय मशवरा किये स्वंय के द्वारा पत्र से आदेश दिया जाता है कि सभी शिक्षक साथी पैसा जमा करे और आर्थिक सहयोग करें। इन्हे स्ंवय को दिखाना रहता है कि हम ही ठेकेदार है जिनके कहने पर प्रदेश के शिक्षक अपना सर कटाने को तैयार है जबकि सच ये है कि शिक्षकों के पैसे से स्ंवय को आर्थिक मजबुत करना रहा है। आप सब यह भली भांति परिचित है कि प्रदेश के शिक्षक ऐसे दलाल, घूसखोर, अवैध धन वसूली करने वाले तथाकथित शिक्षक हितैषियों को पूरी तरह नकार चुके है। 

साथियों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली से सम्बद्ध संगठन जो कि विश्व शिक्षक संगठन से सचालित है और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश के लाखों लाख परिवार का संगठन है संगठन अपने परिवार के हितो की रक्षा के लिय है न कि उन्हे ही प्रताडित करने के लिये है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने साथियों के हित के लिये सरकार से लड़कर ,संघर्ष करके ही कुछ पाया है निरन्तर संघर्ष करता रहा है और वर्तमान में भी संघर्षरत है। संगठन के आवाहन पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के द्वारा अभी पिछले वर्ष ही प्रदेश सरकार को अपना आर्थिक सहयोग किया गया जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी धनराशि थी। अब ऐसे में संगठन द्वारा संघर्ष के बजाय अपने साथियों एंव परिवार का एक बार पुनः आर्थिक नुकसान कराना उनके हित में नही होगा। जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न जनपदों में जनपदीय पदाधिकारी शिक्षक साथी जनपद स्तर पर स्वंय से आगे बढ़कर अपने दिवगंत साथियों की आर्थिक सहायता व व्यक्गित सहयोग कर रहे है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा अपने साथियों के हक व हितों के लिये प्रयासरत संघर्षरत रहते हुये अपने साथियों की मांग को सरकार के सामने रखते हुये संघर्ष का रास्ता अपनाता है।

साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन एंव कर्मचारी संगठन से अपील करता है कि अपने साथियों के हितों की रक्षा के लिये एकजुट होकर संघर्ष किया जाना अति आवश्यक है।

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा सरकार व विभाग एंव निर्वाचन आयोग से मांग है:-

1.पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को आर्थिक लाभ (50 लाख से 1 करोक तक) दिया जाये।

2.पंचायत निर्वाचन के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिया जाये।

इसलिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने परिवार के लिये संघर्षरत है साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विभिन्न जनपदों के जनपदीय पदाधिकारी, शिक्षक साथी जनपद स्तर पर विभन्न संगठन से एकजुटता का परिचय देते हुये स्वंय आगे बढ़कर अपने दिवगंत साथियों की आर्थिक सहायता व व्यक्गित सहयोग कर रहे है और निरतंर करते रहेगें। इसके लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश आप सभी का आभार प्रकट करता है।

धन्यवाद

सुशील कुमार पाण्डेय

अध्यक्ष

उमाशंकर सिंह

महामंत्री

ठाकुरदास यादव

कोषाध्यक्ष

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली


युटा के ग्रुप से

किसी का वेतन नही कटने दिया जायेगा,जब तक शिक्षक स्वयं स्वैच्छित सहमति न प्रदान कर दे,स्वेच्छा से किये गये दान शिक्षक के नाम ही रहेगा।किसी संगठन विशेष के नाम नहीं।शिक्षकों का वेतन,शिक्षकों का व्यक्तिगत है,सार्वजनिक नहीं।उस पर किसी एक संगठन का सर्वाधिकार नहीं।जिस शिक्षक को स्वेच्छिक दान करना होगा,जब तक वह स्वेच्छा से लिखित सहमति नहीं देगा,तब तक उसका वेतन कदापि नहीं कटने दिया जायेगा,पुरुजोर विरोध होगा।यदि जबरिया काटा जाता है,तो उच्च न्यायालय की भी शरण यथास्थिति को देखते हुये लिया जायेगा।सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि कोई भी शिक्षक किसी दबाव में आकर कदापि वेतन दान न दें।हम आपके साथ हैं"- बलबीर सिंह,जिलासंयोजक,यूटा,अयोध्या🙏🏻🙏🏻


What's app से


शिक्षक हित विशेष.......?


ये हैं प्रमुख मुद्दे -

 

इनसे निम्नलिखित प्रश्न का जवाब लेना मुनासिब होगा........


1-क्या प्रत्येक शिक्षक अपने डी ए के रूप में प्रत्येक महीने 2 दिन के करीब वेतन नहीं दे रहा है?


2- पहल और tsct जैसे संगठनों के द्वारा जब अध्यापक स्वयं एक दूसरे की मदद कर रहे हैं तो आपका राजनीति चमकाने वाला स्टंट कितना वाजिब है?


3- आपने डी ए और पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे पर कितना कार्य किया है?


4-आप ने अभी तक व्यक्तिगत रूप से कितनों की मदद किया है इसका स्टेटमेंट सार्वजनिक रूप से प्रेषित करें।


5-आप सभी शिक्षकों के ठेकेदार तभी बन सकते हैं जब आप का निर्वाचन लोकतांत्रिक तरीके से हुआ हो..... जब प्रदेश स्तर पर कई संगठन हैं तो आप अकेले अपनी राजनीति चमकाने के लिए ओछी हरकतें क्यों कर रहे हो?


6-जनपद के अंदर स्थानांतरण जैसे मुद्दे पर आपकी टीम ने कितना दबाव बनाया।


7-पूर्व में ग्रीष्मावकाश में कार्य करने पर उपार्जित अवकाश मिलता था।आज उपार्जित अवकाश और प्रतिकर अवकाश जैसे मुद्दे हवा हवाई हैं...आखिर क्यों?


ऐसे छद्म शिक्षक हितैषियों का भंडाफोड़ आवश्यक है।इनके प्रत्येक अनैतिक कार्य का विरोध होना चाहिए।यदि वेतन कटने जैसी कोई बात होती है तो पूरी प्रक्रिया का अनुपालन होना चाहिए। प्रत्येक शिक्षक से सहमति लिया जाए,जिसकी सहमति हो उसका काटा जाए।आज विरोध नहीं किया गया तो ऐसे पदलोलुप शिक्षकों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"


  "" !!




75 जिला अध्यक्ष, 75 महामंत्री, 75 कोषाध्यक्ष, लगभग 800 ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष कुल मिलाकर 2625 अपना एक माह का वेतन देकर सहायता क्यों नहीं करते?


नयी दिल्ली- 

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और जिला प्रशासन को दिए निर्देश, कहा उन बच्चों की जिम्मेदारी उठाई जाए जिनके माता-पिता की कोविड की वजह से मौत हो गई है।

कोर्ट ने कहा कि प्रशासन अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लें और सुनिश्चित करें कि उनकी बुनियादी ज़रूरतें तुरंत पूरी हों, एक भी बच्चा भूखा न रहे। 

कोर्ट ने सभी राज्यों और केन्द्र सरकार से इसके आ़कडे भी मांगे हैं।



"एक दिन का वेतन काटकर देने की बात जरूर कही है लेकिन इसमें संगठन का क्या योगदान माना जाये , ये तो शिक्षक साथियों का ही योगदान माना जायेगा।

अच्छा होता कि शिक्षक साथियों से चंदे के रूप में वसूले गए धन से संगठन कुछ सहायता कोरोना पीड़ितों के परिवारों को करने की घोषणा करता।"


नोट -

उपरोक्त सभी कथन,ज्ञापन,पत्र,WhatsApp chat सोशल मीडिया से लिए गए हैं।

13 मई 2021

प्रदेश सरकार चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृतक के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने के आदेश पर पुनर्विचार करे- कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवम पेंसनर्स अधिकार मंच

प्रदेश सरकार चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृतक के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने के आदेश पर पुनर्विचार करे- कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवम पेंसनर्स अधिकार मंच 

मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शासनादेश में सुधार की  की गई मांग।
 कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों शिक्षकों को अधिकारियों की मृत्यु पर दी जाने वाली अनुग्रह राशि के शासनादेश में सुधार की मांग की है संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शासनादेश में सुधार कार्य लिखा जाए कि जिन कर्मियों ने चुनाव ड्यूटी की है उनकी मृत्यु की दशा में अनुग्रह राशि अनुमन्य होगी।

जबकि शासनादेश में कर्मियों के चुनाव ड्यूटी स्थल से घर तक पहुंचने पर मृत्यु होने की दशा में अनुग्रह राशि देने का प्रावधान किया गया है कर्मचारियों का कहना है या शासनादेश जिम्मेदारी से मुकरना है और चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी शिक्षकों और अधिकारियों के साथ धोखा है।

मंच की वर्चुअल बैठक में बुधवार को अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा प्रधान महासचिव सुशील कुमार अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इंचार्ज हरि किशोर तिवारी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ रामराज दुबे ने कहा कि कोरोना के लक्षण चार या पांच दिन के बाद शुरू होते हैं। अनजाने व्यक्ति आठ 10 दिन तक भी जाने के बाद ही टेस्ट कर आता है। ऐसे में उसकी मृत्यु 5 या 10 दिन बाद होती है।अगर कोई कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गया है तो उसकी मृत्यु होते होते 20 दिन का समय लग जाता है ऐसे में मात्र ड्यूटी के दौरान या घर पहुंचने तक की पात्रता का क्या मतलब है।मंच ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में अनुग्रह राशि के शासन आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। और कहा कि इन्हीं शंकाओं के कारण पहले मतदान का और फिर मतगणना का विरोध करते हुए चुनाव स्थगन की मांग की गई थी। संपूर्ण विवरण के लिए उपरोक्त चित्र को ध्यान से पढ़ें।

समाचार सोशल मीडिया से

16 सितंबर 2020

आप सभी को आदि शिल्पी विश्व रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 आप समस्त गुरुजनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अंशकालिक अनुदेशक एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मियों, विभागीय कर्मचारियों को 17 September विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,




बनें। भगवान विश्वकर्मा अपने पिता की तरह ही वास्तुकला के महान विद्वान बने।



5 सितंबर 2020

शिक्षक दिवस समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिक्षक दिवस समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं  शिक्षणेत्तर कर्मियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 प्रिय शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशक एवं समस्त शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को ब्लॉक इकाई मियागंज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से कोटि कोटि हार्दिक शुभकामनाएं।



आज विषम परिस्थितियों में भी शिक्षक अपनी कर्मठता, कर्तव्य परायणता, सत्य निष्ठा सहित सीमित संसाधनों में ही शिक्षा और शैक्षिक उन्नयन हेतु निरंतर प्रयासरत है। आप सबके इन प्रयासों को शत शत नमन। आपने देश की मूलभूत सुविधा शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों को ही निरंतर विकसित किया है और विकास के पद पर अग्रसर रखा है। आशा करता हूं आप सभी आने वाले जीवन में सुखी संपन्न स्वस्थ और पेंशन जैसी सुविधा से युक्त होंगे एक बार फिर आप सभी लोगों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां इतना संघर्ष होते हुए भी शिक्षक मुस्कुराकर समाज को अपना बेहतर प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। अतुलनीय और असाधारण व्यक्तित्व का धनी है

"Teachers are the backbone of any country, the pillar upon which all aspirations are converted into realities.” -- APJ Abdul Kalam

 अध्यापक वर्ग को कोटि-कोटि नमन जय शिक्षा जय शिक्षक जय शिक्षामित्र जय जवान जय किसान जय विज्ञान

 आपका भाई 

जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

 संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी उ

प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 

ब्लॉक इकाई मियागंज उन्नाव

 की ओर से  शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

2 सितंबर 2020

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा educative कमेटी की ऑनलाइन वेबिनार बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी भी शामिल हुए

 अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा educative  कमेटी की ऑनलाइन वेबिनार बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी भी शामिल हुए।

दिनांक 01 सितंबर 2020




27 अगस्त 2020

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज की ओर से एक निवेदन

 सेवा में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र प्रेरक अनुचर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आप सभी से अनुरोध है बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मानव संपदा पोर्टल 31 अगस्त को बंद हो रहा है अतः आपके संपर्क में जो भी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर कर्मचारी जिनकी मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियां रह गई हैं अथवा शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं हो पाए हैं कृपया उन को सूचित कर दें एवं मानव संपदा सूचना पूर्ण करने में सहयोग करें अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक शिक्षामित्र हैं जिनके पास स्मार्टफोन ना होने के कारण अथवा संपर्क सूत्र ना होने के कारण ,मानव संपदा त्रुटि निवारण  सर्वे गूगल फॉर्म एवं मानव संपदा अपलोड पूर्ण होने की स्थिति का गूगल फॉर्म नहीं भरा गया है। जिसके कारण उन्हें भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अतः आप सबसे निवेदन है कि आप सभी अपने संपर्क में आने वाले शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक  सहचर आदि से संपर्क करके उनकी सूचना मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा दें एवं गूगल फॉर्म गूगल सर्वे के द्वारा मानव संपदा स्थिति पूर्ण होने की सूचना भी अपलोड करवा दे। यह हमारा परिवार है और सभी बेसिक शिक्षा समाज अपना ही परिवार है । किसी एक के तकलीफ होने पर सभी को कष्ट होता है ।अतः सबकी परेशानी को अपना समझ कर समय समस्त कार्य पूर्ण करवाएं एक दूसरे से मिलकर संगठित रहें आने वाले समय में यही संगठन शक्ति ही कार्य में आएगी ।टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बने रोज कुछ नया सीखे ऑनलाइन का ही समय है इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपडेट रहें । हमारे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के संपर्क में रहे कोई भी विशेष सूचना समझ में ना आने पर हमसे संपर्क करें ।आप सब की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मियागंज ब्लाॅग चालू किया है इस ब्लॉग के माध्यम से आप हर प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते हैं जो सूचना व्हाट्सएप पर आई और चली गई आप ढूंढ नहीं पा रहे हैं वह हमारे ब्लॉग पर लिस्टिंग रहेगी जिसे आप ढूंढ सकेंगे इस ब्लॉग में आपको गूगल फॉर्म ,मानव संपदा पोर्टल पूर्ण होने का फॉर्म, त्रुटि निवारण सर्वे का फॉर्म आदि उपलब्ध है और समय-समय पर विभिन्न फॉर्मेट प्रमाण पत्र सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती रहेगी ।जिससे आपको कोई असुविधा ना हो आपका सहयोग हमारे लिए प्रतिबद्धता है ।आप हमें सहयोग करते रहे हमारा बल बढ़ाते रहें। हमारे संघ से जुड़े रहे

 हम आपकी सेवा में तत्पर हैं।



💐💐💐💐💐💐💐

अध्यक्ष - विमलेश सोनवानी

महामंत्री - करुण कुमार कुशवाहा

संयुक्त मंत्री  एवम् मीडिया प्रभारी

- जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

एवम्

 समस्त शिक्षक परिवार ब्लॉक इकाई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मियागंज