मेडिकल लीव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेडिकल लीव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

19 सितंबर 2021

Medicle Leave new format|Child Care Leave(CCL)new format.

Medicle Leave new format|Child Care Leave(CCL)new format.


चिकित्सीय अवकाश (मेडिकल लीव),बाल पाल्य अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) आदि के on line आवेदन हेतु नवीन फॉर्मेट पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें।


Download File ,



डायरेक्ट लिंक👇

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/on-line.html



ये भी पढ़ें:

शनिवार क्विज स्पेशल,
इस सप्ताह 18 सितंबर से 24 सितंबर तक पूर्ण करना है यह स्पेशल कुछ सभी विद्यालयों के बच्चों को अधिक से अधिक अवश्य प्रतिभाग कराना है।👇
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/09/blog-post_18.html


आज का प्रेरक प्रसंग


                    मैले कपड़े 


एक दिन की बात है एक मास्टरजी अपने एक अनुयायी के साथ प्रातः काल सैर कर रहे थे कि अचानक ही एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें भला-बुरा कहने लगा। उसने पहले मास्टर के लिए बहुत से अपशब्द कहे , पर बावजूद इसके मास्टर मुस्कुराते हुए चलते रहे। मास्टर को ऐसा करता देख वह व्यक्ति और भी क्रोधित हो गया और उनके पूर्वजों तक को अपमानित करने लगा। पर इसके बावजूद मास्टर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे। मास्टर पर अपनी बातों का कोई असर ना होते हुए देख अंततः वह व्यक्ति निराश हो गया और उनके रास्ते से हट गया।
ये भी पढ़ें:

वर्ष 2021-22 मई निशुल्क यूनिफॉर्म स्वेटर स्कूल बैग एवं जूता मोजा क्रय से संबंधित धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र छात्राओं के माता-पिता अभिभावकों के खाते में हस्तांतरित करने हेतु वर्चुअल तैयारी बैठक के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश का आदेश।



उस व्यक्ति के जाते ही अनुयायी ने आश्चर्य से पुछा, “मास्टरजी आपने भला उस दुष्ट की बातों का जवाब क्यों नहीं दिया, और तो और आप मुस्कुराते रहे, क्या आपको उसकी बातों से कोई कष्ट नहीं पहुंचा ?”

मास्टरजी कुछ नहीं बोले और उसे अपने पीछे आने का इशारा किया। कुछ देर चलने के बाद वे मास्टरजी के कक्ष तक पहुँच गए।

मास्टरजी बोले- तुम यहीं रुको मैं अंदर से अभी आया।

Ye bhi पढ़ें:

'भरी हुई शिक्षक डायरी(नये तरीके से)'|01 सितंबर से 14 सितम्बर तक की कक्षा 6,7,8 तक की पीडीएफ फाइल,


भरी हुई शिक्षक डायरी कक्षा 1 और 2 की|01 सितंम्बर 2021 से 15 सितंम्बर 2021 तक की शिक्षक डायरी की पीडीएफ।


भरी हुई शिक्षक डायरी 06  सितम्बरसे 12 सितम्बर तक की ,इस तरह भारी होगी इस बार डायरी,


भरी हुई 31 अगस्त से 5 सितम्बर की कक्षा 1,2,3,4,5,6,7,8 की शिक्षक डायरी छपी हुई साफ स्वच्छ पीडीएफ।

मास्टरजी कुछ देर बाद एक मैले कपड़े को लेकर बाहर आये और उसे अनुयायी को थमाते हुए बोले , ” लो अपने कपड़े उतारकर इन्हे धारण कर लो ?”

कपड़ों से अजीब सी दुर्गन्ध आ रही थी और अनुयायी ने उन्हें हाथ में लेते ही दूर फेंक दिया।

मास्टरजी बोले- क्या हुआ तुम इन मैले कपड़ों को नहीं ग्रहण कर सकते ना ? ठीक इसी तरह मैं भी उस व्यक्ति द्वारा फेंके हुए अपशब्दों को नहीं ग्रहण कर सकता।

शिक्षा
इतना याद रखो कि यदि तुम किसी के बिना मतलब भला-बुरा कहने पर स्वयं भी क्रोधित हो जाते हो तो इसका अर्थ है कि तुम अपने साफ़-सुथरे वस्त्रों की जगह उसके फेंके फटे-पुराने मैले कपड़ों को धारण कर रहे हो।





3 दिसंबर 2020

मेडिकल लीव,Medicle leave, चिकित्सीय अवकाश प्रारूप

चिकित्सीय अवकाश मेडिकल लीव प्रारूप -☝️☝️
चिकित्सीय अवकाश मेडिकल लीव लेखा☝️☝️