UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।


UNNAO| [69000 सहायक शिक्षक भर्ती]|चयनितों के काउंसिलिंग से अवशेष बचे 12 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के संबंध में।
69000 शिक्षक भर्ती में चयनित बीएड अभ्यर्थियों के लिए👇👇
1.ब्रिज कोर्स को लेकर जो अफवाह उड़ाई जा रही है उन अफवाहों पर ध्यान न दें जब हम सर्वोच्च न्यायालय तक कटऑफ जैसे मुद्दे को जीत कर नौकरी पा सकते हैं तो ब्रिज कोर्स तो एक छोटी चीज है !
ये भी पढ़ें -सावधान अगर 30 मार्च 2024 तक ये नहीं किया तो क्या होगा आपकी NPS से OPS सुविधा में।
2.ब्रिज कोर्स के लिए B ED लीगल टीम लगातार शिक्षा निदेशालय लखनऊ में ज्ञापन रिसीव करा कर रिसीविंग अपने पास रख रही है जो लोग साजिश रचना चाहते हैं उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बाकी आप लोग समझदार हैं ईट का जवाब पत्थर से देना हम लोगों को आता है ।
3.साथियों नौकरी पाना कठिन है किसी की नौकरी लेना बहुत बड़ी बात इसलिए विरोधियों से सावधान रहे, एकता बनाए रखें सिर्फ अपनी Team पर विश्वास बनाए रखें🙏
4.साथियों निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार 69000 शिक्षक भर्ती की तृतीय काउंसलिंग जून महीने में पूरी होने के बाद एक साथ ब्रिज कोर्स कराने की तैयारी की जा रही है✌️
अफवाहों से बचें स्वस्थ रहें मस्त रहें👍
द्वारा -
त्रिलोकी राज़
B.Ed लीगल टीम जिलाध्यक्ष
लखीमपुर
ये भी पढ़ें - अन्य प्रमुख सूचनाएं👇👇
मानव संपदा संबंधित शंका समस्या का समाधान
दीक्षा संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर
read along app क्यों है जरूरी और डाउनलोड लिंक से करें डाउनलोड
अकेडमिक टीमों द्वारा तैयार शिक्षकों के लिये बहुत ही उपयोगी मिशन प्रेरणा के प्रश्नोत्तर अवश्य पढ़ें
अब स्टाफ के मानव संपदा द्वारा अवकाश हेतु होंगे हेड/इंचार्ज रिपोर्टिंग ऑफिसर
शारदा कार्यक्रम से संबंधित प्रश्न उत्तर