उपभोग प्रमाण पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उपभोग प्रमाण पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

3 जुलाई 2021

स्कूल में दर्ज जन्मतिथि आयु का प्रथम प्रमाण मानी जाएगी:- हाई कोर्ट,

स्कूल में दर्ज जन्मतिथि आयु का प्रथम प्रमाण मानी जाएगी:- हाई कोर्ट,



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि स्कूल में दर्ज जन्मतिथि आयु का प्रथम प्रमाण मानी जाएगी। इसके ना होने पर निकाय का जन्म प्रमाण पत्र मान्य होगा, दोनों ही ना हो तो मेडिकल जांच से तय उम्र मान्य होगी।


 यह वक्तव्य कोर्ट द्वारा एक मामले में कहा गया। जहां कोर्ट ने कहा कि पीड़ित नाबालिग है, तो उसे किशोर न्याय कानून के तहत संरक्षण दिया जाना जरूरी है। इसी के साथ कोर्ट ने प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित बाल संरक्षण गृह में पीड़िता को रखने के बाल कल्याण समिति के आदेश को वैध करार दिया और मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर बालिक होने के नाते अवैध निरुद्धी से मुक्त कराने की मांग में दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी।


 इस आदेश को न्यायमूर्ति बच्चू लाल एवं न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने दिया है। लड़की के परिवार वालों ने 23 दिसंबर 2020 को अपना षड्यंत्र व पॉक्सो एक्ट के तहत फतेहपुर के थाने में एफ आई आर दर्ज करा कर कहा कि उनकी लड़की 16 साल 2 माह की है।

बरामदगी के बाद लड़की ने बयान में कहा कि वह 17 साल की है। स्कूल प्रमाण पत्र में उसकी जन्म तिथि 2 अप्रैल 2004 दर्ज है। इससे साबित होता है कि वह नाबालिग है। याचियों का कहना था कि उन्होंने गुजरात के मंदिर में शादी कर ली है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार लड़की की आयु 19 साल है, इसलिए उसकी निरूद्धी भी अवैध है। उन्हें तलब कर मुक्त कराया जाए। कोर्ट ने किशोर न्याय कानून व सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि घटना के समय वह नाबालिग थी। इसलिए संरक्षण गृह में रखने का आदेश विधि सम्मत व कमेटी को प्राप्त अधिकार के तहत दिया गया है।


द्वारा सोशल मीडिया।

13 जून 2021

11 जून 2021 की महानिदेशक स्कूल शिक्षा के गूगल मीट समीक्षा में निम्नवत निर्देश प्रदान किए गए

11 जून 2021 की महानिदेशक स्कूल शिक्षा के गूगल मीट समीक्षा में निम्नवत निर्देश प्रदान किए गए



दिनांक 11 जून 2021 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके विकास खंड में कन्वर्जन कास्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। जिसमें निम्न वत निर्देश प्रदान किए गए।


1. समस्त विकासखंड अपने विकासखंड की कन्वर्जन कास्ट डिस्ट्रीब्यूशन हेतु प्रेरणा पोर्टल पर खाता फीडिंग की समीक्षा कर शत प्रतिशत खाता फीडिंग पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएं, उक्त कार्य का प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाए।


2. जिन छात्रों का खाता संख्या आदि प्राप्त ना हो रहा है, उनका विद्यालय वार विवरण तैयार कर प्रेरणा पोर्टल पर खाता फीडिंग की समीक्षा की जाए।



ये भी पढ़ें - दूसरे सप्ताह की मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला (07.06.2021 - 12.06.2021)सम्पूर्ण कार्यक्रम की पीडीएफ सहित


3. समस्त विकासखंड अपने विकासखंड की खाद्य सुरक्षा भत्ता( 76,39 एवं 124/ 138) दिवस कन्वर्जन कास्ट/ खाद्यान्न डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा/ वितरण पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएं एवं उक्त विषयक सूचना प्रत्येक दिन गूगल शीट के माध्यम से उपलब्ध कराएं। गूगल शीट आपको ईमेल/ व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।


4. विद्यालय वार उपभोग प्रमाण पत्र समस्त शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर फीड किए जाने हेतु निर्देशित कर दिया जाए।


5. प्राधिकार पत्र तत्काल छपवा कर वितरित किए जाने की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाए।


6.अभिभावकों/ छात्रों के दूरभाष पर संपर्क कर निर्धारित प्रारूप कन्वर्जन कास्ट /खाद्यान्न डिसटीब्यूशन पर अनुसरण किया एवं सूचना प्रत्येक दिन महानिदेशक को उपलब्ध कराई जाए।


संपूर्ण विवरण हेतु इस आदेश का पीडीएफ देखने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/missionprerna4.0.html

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला चौथे चरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी👆



लिंक1


https://drive.google.com/file/d/1Jb8CAdiE5qE0xoCje5xWZgV-hnyLU1wH/view?usp=drivesdk



संपूर्ण विवरण हेतु इस आदेश का पीडीएफ देखने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।


लिंक 2

https://drive.google.com/file/d/1Jb8CAdiE5qE0xoCje5xWZgV-hnyLU1wH/view?usp=drivesdk


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/06/30-2021-sldp.html

महत्वपूर्ण 30 जून 2021 तक करना है कोर्स, दीक्षा एप पर मिशन प्रेरणा के तहत एस एल डी पी SLDP कोर्स( अनुदेशात्मक नेतृत्व) का लिंक।



28 मई 2021

उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 नवीन स्वच्छ पीडीएफ के रूप में।

उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 स्वच्छ पीडीएफ के रूप में।



मध्यान्ह भोजन योजना हेतु सत्र 2020 21 के उपयोग विवरण हेतु उपभोग प्रमाण पत्र का नवीन format प्रारूप पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है।


उपभोग प्रमाण पत्र 2020-21 नवीन स्वच्छ पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼










19 अप्रैल 2021

प्रेरणा पोर्टल पर माह सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक छात्र- छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण की सूचना अपलोड किए जाने हेतु प्रारूप एवं ऑनलाइन फीडिंग का तरीका पीडीएफ में भी ।

प्रेरणा पोर्टल पर माह सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक छात्र- छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण की सूचना अपलोड किए जाने हेतु प्रारूप एवं ऑनलाइन फीडिंग का तरीका पीडीएफ में भी ।

उपभोग प्रमाण पत्र प्रारूप


इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि निम्न वत कार्य समय सारणी बनाते हुए सुनिश्चित किए जाएं जिससे 15 दिन में आप भी सुरक्षा के समस्त छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके-

प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग हेतु सही तरीका
प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग हेतु सही तरीका
प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग हेतु सही तरीका

पीडीएफ फाइल के लिए नीचे दिए लिंक बटन पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇

Download File


1. प्रत्येक विकासखंड स्तर पर न्याय पंचायत वार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित कर, खाद्य सुरक्षा भत्ते के वितरण की समीक्षा की जाए।

2. जिन विद्यालयों में वितरण कार्य पूर्ण हो चुका है उनसे संलग्न (पीडीएफ फाइल) प्रारूप पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए।

3. जिन विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा भत्ता का वितरण प्रक्रियाधीन है, उन विद्यालयों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए तथा कार्यवाही पूर्ण होने पर तत्काल उनसे उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

4. प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय से परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना है। इस हेतु पोर्टल पर यूजर मैनुअल पूर्व से ही प्रेषित किया जा चुका है। प्रेरणा पोर्टल पर माह सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक छात्र- छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण की सूचना अपलोड किए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
5. यदि विद्यालय स्तर पर मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत धनराशि अवशेष पड़ी है तो उसका उपयोग करने के उपरांत उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।


6.सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों/ प्रधान अध्यापकों से उपरोक्त अनुसार कार्यवाही के परिपेक्ष्य में प्रथक से बैठक/ समीक्षा कर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।


7.प्रत्येक छात्र को तीन किस्तों में प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण पूर्व में ही आपको उपलब्ध करा दिया गया है पुनः सुलभ संदर्भ हेतु विवरण के प्रति पीडीएफ फाइल में संलग्न है।


8.रेनू पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा भत्ता प्राप्त करने वाले छात्रों की मैपिंग सुनिश्चित की जाए उपभोग प्रमाण पत्र का प्रारूप प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध है तथापि सुलभ संदर्भ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्न कर प्रेषित की जा रही है।

 संलग्न पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇👇


Download File 


link 2.
 उपभोग प्रमाण पत्र के लिए  
👇क्लिक करें👇


https://drive.google.com/file/d/1xfElyumGjfWOt5-shEwkbQGjzCe0M8AT/view?usp=drivesdk

13 अप्रैल 2021

लॉकडाउन के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपभोग प्रमाणपत्र प्रारूप पीडीएफ में

लॉकडाउन के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता उपभोग प्रमाणपत्र प्रारूप पीडीएफ में

वित्तीय वर्ष 2020 से 2021 के लिए उपभोग प्रमाण पत्र भरने और जमा करने के निर्देश जारी हो चुके है ।
अतः नीचे दिए गए फॉर्मेट को डाउनलोड करके ,सही तरह से भर कर जमा करें।अन्य सूचना,पीडीएफ और संपूर्ण आदेश के लिए नीचे वाले बटन पर क्लिक करें।

साफ और स्वच्छ प्रति के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
👇👇💐💐👇👇

लिंक 1





लिंक 2





संपूर्ण सूचना आदेश के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

17 सितंबर 2020

Utilisation certificate

 Utilisation certificate

1.

2.


3.


ऑडिट से पहले निम्न प्रारूप पर उपभोग प्रमाण पत्र तैयार कर ले। 

साभार - श्री विवेक तिवारी जी जिलाध्यक्ष - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव।