16 फ़रवरी 2022
संपूर्ण भरे जाने वाले फॉर्म,भाग 1,2,3,4,प्राप्त/जमा होने वाली सभी सामग्री का विवरण एवम विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की कर्मचारियों हेतु चित्र सहित प्रक्रिया का पीडीएफ उपलब्ध,Vidhansabha-chunav-2022,देखें क्लिक करके।
11 फ़रवरी 2022
पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य|निर्वाचन सामग्री|ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश|मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)|सांविधिक लिफाफा|असांविधिक लिफाफा| विभिन्न पैकेट||ए०एस०डी० मतदाता।विधानसभा सामान्य निर्वाचन/चुनाव ||पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र pdf।
पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य|निर्वाचन सामग्री|ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश|मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)|सांविधिक लिफाफा|असांविधिक लिफाफा| विभिन्न पैकेट||ए०एस०डी० मतदाता।विधानसभा सामान्य निर्वाचन/चुनाव ||पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र pdf।
पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य/मतदान के एक दिन पूर्व रवानगीं स्थल पर-
1.यह सुनिश्चित करें कि आपको प्राप्त बैलेट यूनिट तथा कट्रोल यूनिट आपकी मतदेय स्थल की ही है।
2.मतदेय स्थल का नाम व नम्बर तथा उसकी स्थिति एवं नियुक्ति आदेश को सावधानीपूर्वक जांच लें।
3.पेपरसील की क्रम संख्या को चेक कर उसका नम्बर नोट कर लें।
4.चुनाव अभिकर्ता / प्रत्याशी के नमूना हस्ताक्षर प्राप्त कर लें, जो मतदेय स्थल पर चुनाव अभिकर्ता के नियुक्ति पत्र पर किये गयें।
चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।
निर्वाचन सामग्री-
अपने मतदान स्थल से सम्बन्धित काउन्टर से अपने बूथ की समस्त सामग्री प्राप्त कर चेक लिस्ट से मिलान करें।
जैसे:
1. ई०वी०एम० (बी.यू. सी.यू. वी.वी. पैट)
2. निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति
3. निर्वाचक नामावली वर्किंग प्रति
4. टेन्डर मत पत्र
5. ग्रीन पेपर सील
6. स्ट्रिप सील, पिंक पेपर सील
7. एड्रेस टैग, स्पेशल टैग
8. मतदान रजिस्टर प्रारूप 17क
9. अमिट स्याही
10. प्लास्टिक का डिब्बा
11. ब्राससील
12. एरोकास मोहर
13. मतदाता स्लिप
14. प्रत्याशियों की सूची प्रारूप 7 ए
15. सी. एस. वी. सूची यदि हो
16. पीठासीन अधिकारी की डायरी
17. विभिन्न प्रकार के प्रारूप एवं लिफाफें तथा साइन बोर्ड
18. प्रत्याशियों / निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर की प्रति एवं अन्य सामग्री प्राप्त कर मिलान कर लें।
मतदान अधिकारियों के कार्य, विभिन्न प्रपत्र, सील, बैलट बॉक्स की संपूर्ण जानकारी, सरल भाषा में संपूर्ण विवरण, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें,
ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश-
1.कट्रोल यूनिट का कैण्डीडेट सेक्सन अच्छी तरह से सील हो और एड्रेस टैग सही लगा हो ।
2.सभी एड्रेस टैग पर मतदान केन्द्र की संख्या व नाम की जांच कर लें।
3.ई०वी०एम० / वी०वी०पैट प्राप्त करते समय सुनिश्चित कर लें कि बैलेट यूनिट पर बैलेट पेपर ठीक ढंग से लगा है।
4.सम्बन्धित बूथ के लिये ई०वी०एम० / वी०वी०पैट के नम्बरों का मिलान कर लिया जाये।
5.यह ध्यान रखा जाये कि वी०वी०पैट के पीछे स्थिति सेलेक्शन स्वीच (बटन) को घुमाकर परिवहन के समय क्षैतिज (बेंडा) तथा मतदान के समय उर्ध्वाधर (खड़ा) रखा जाये।
6.इस प्रक्रिया में 07 पर्चियाँ जो मशीन के आटो टेस्ट से सम्बन्धित होती है और जिन पर नॉट फार काउन्ट लिखा होगा निकलेगीं। मॉकपोल प्रारम्भ करने से पूर्व सी०आर०सी० (क्लोज, रिजल्ट तथा क्लीयर बटन दबायें)।
7.यदि लिंक एरर प्रदर्शित हो तो केबिल को पुनः ठीक से लगाये कुछ क्षण बाद उम्मीदवारों की संख्या कुल पड़े मत 0 तथा उम्मीदवारो के लिए पड़े मतो की संख्या 0 प्रदर्शित होगी ।
8.मॉकपोल प्रारम्भ करते हुए प्रत्येक प्रत्याशी को न्यूनतम एक मत देते हुए (नोटा सहित ) न्यूनतम 50 मत डाले जाये।
9.सन्तुष्ट हो ले कि वी०वी०पैट में बी०यू० के प्रत्याशियों से सम्बन्धित चुनाव चिन्ह के ही स्लिप आ रहे है।
10.मॉकपोल समाप्त करने हेतु क्लोज बटन दबाने के कुछ समय बाद रिजल्ट बटन दबाये तथा उसका मिलान करते हुए मॉकपोल का प्रमाण पत्र स्वयं तथा मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के उपरान्त जारी करें।
11.अब क्लियर बटन दबा कर वास्तविक मतदान के लिए मशीन सील करते हुए तैयार करें।
12.वी०वी०पैट से निकली मॉकपोल पर्ची के पिछले हिस्से पर रबर की मोहर लगाएं तथा उन्हे विशेष काले लिफाफे में रख कर स्वयं व मतदान अभिकर्ताओं का हस्ताक्षर करें।
13.लिफाफे पर मतदान केन्द्र संख्या व नाम लिखने के उपरान्त उसे प्लास्टिक बॉक्स में डालकर पिंक पेपर सील से सील करें।
14.अब निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र जारी करते हुए वी०वी०पैट ड्राप बाक्स तथा सी०यू० को सील करें।
संविधिक असंविधिक लिफाफे,सभी लिफाफे बनाए, देखें चित्र सहित
पीठासीन अधिकारी के कार्य : मतदान के दौरान
1.गोपनीयता एवं मतदान प्रारम्भ होने की घोषणा करनी।
2.मतदान के प्रत्येक 2 घण्टे के अन्तराल पर कुल पड़े मतों का प्रतिशत (महिला मतदाताओं की पृथक संख्या सहित ) सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराना एवं पीठासीन की डायरी में नोट करना है।
3.सभी मतदान अधिकारियों पर नियंत्रण रखना.
4.विजिट सीट पर निरीक्षण हेतु आये सेक्टर / जोनल मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक महोदय, जिला निर्वाचन अधिकारी आदि की प्रविष्टि अंकित करते हुए हस्ताक्षर प्राप्त करना.
5.मतदान समाप्ति का नियत समय 05:00 बजे तक है। वह मतदाता जो सांयकाल निर्धारित समय तक मतदान स्थल पर उपस्थित हो जाते हैं उन्हें वोट देने की अनुमति प्रदान करेगा।
6.पीठासीन अधिकारी द्वारा उस समय पंक्ति में अन्तिम खडे मतदाता को क्रम संख्या - 01 की स्लिप प्रदान करते हुए सभी मतदाताओं को स्लिप प्रदान कर दी जायेगी तथा उन्हें पंक्ति के क्रम से मतदान की अनुमति प्रदान की जायेगी.
7.अन्त में क्रम संख्या-01 स्लिप प्राप्त मतदाता के मतदान के उपरान्त मतदान समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
8.मतदान समाप्ति की घोषणा कर ई० वी० एम० एवं वी०वी०पैट को कैरिंग बाक्स में रखकर एड्रेस सील से सील करेगें।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022||मतदान सामग्री लिफाफे और स्त्री पुरुष अंकन पत्र और अधिकारियों के कर्तव्य-
पीठासीन अधिकारी के कार्य :मतदान समाप्त होने के पश्चात
1.ई०वी०एम० मशीन का क्लोज बटन दबाया जायेगा जिससे कुल पड़े मत प्रदर्शित होगें।
2.ई०वी०एम० ऑफ कर कनेक्शन अलग करते हुए मतदान समाप्ति की घोषणा निर्धारित प्रारूप पर मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में की जायेगी।
3.मशीन को सील बन्द करने की प्रक्रिया, विभिन्न घोषणाओं / सूचनाओं को अन्तिम रूप देना तथा सांविधिक / असांविधिक लिफाफों / अन्य लिफाफों तथा अवशेष सामग्री को एकत्रित कर व्यवस्थित करने की कार्यवाही की जायेगी।
महत्वपूर्ण अभिलेख
मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)
1.इस महत्वपूर्ण अभिलेख हेतु मतदाता रजिस्टर 17 – क (17-A) में कुल मतों एवं ई०वी०एम० में पड़े मतों का विवरण भरना है।
2.यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदाता बैलेट बटन दबाने के उपरान्त अज्ञानतावश मतदान से वंचित न रहें इस हेतु बीप की आवाज सुनते रहें। अन्यथा मतपत्र लेखा में विसंगति आ जाती है।
3.यदि मतदाता पर्ची जारी होने के उपरान्त 17- क (17 A) में प्रविष्ट होने के उपरान्त मतदान न करने का निर्णय लिया है तो उनकी भी संख्या नोट कर ली जाये जिससे मतपत्र लेखा सही / सन्तुलित रहे।
4.मतपत्र लेखा की एक प्रति ऐजेण्ट द्वारा मांगे जाने पर प्रदान की जाये तथा उसकी प्राप्ति पर ऐजेण्ट से हस्ताक्षर ले लिये जायें।
5.रिटर्निंग आफिसर के पास इसकी दो प्रतियाँ जमा की जायें तथा एक प्रति कन्ट्रोल यूनिट के साथ भी बांधी जाये|
लिफाफों को क्रम से रखने की प्रक्रिया -
चार तरह के लिफाफे/पैकेट व्यवस्थित करने होते है| जो रंगों के आधार पर क्रम से लगाएं| साथ ही साथ आपको आपके जिले में एक चेक लिस्ट दी जयेगी जो आपको सहायता करेगी|
पैकेट संख्या 1:- सांविधिक लिफाफा हरे रंग के कवर में
पैकेट संख्या 2:- असांविधिक लिफाफा पीले रंग के कवर में
पैकेट संख्या 3:- भूरे रंग के कवर में
पैकेट संख्या 4 :- नीले रंग के कवर में
पैकेट संख्या 1:- सांविधिक लिफाफा हरे रंग के कवर में
1. मतदाता सूची की कार्य प्रति का लिफाफा
2. मतदाता रजिस्टर (निर्धारित प्रारूप 17क या 17 A लिफाफा)
3. मतदाता पर्ची का लिफाफा
4. टेण्डर मतपत्र का लिफाफा (अप्रयुक्त) ।
5. टेण्डर मतपत्र एवं प्रारूप 17ख का लिफाफा।
पैकेट संख्या 2:- असांविधिक लिफाफा पीले रंग के कवर में
1. मतदाता सूची की अन्य प्रतियों का लिफाफा।
2. पोलिंग ऐजेण्ट का लिफाफा प्रपत्र 10
3. चैलेंज मत फार्म 14 का लिफाफा
4. अंधे एवं शिथिलांग मतदाताओं एवं सहायकों का प्रारूप 14ए लिफाफा
5. चैलेंज वोट की रसीद बुक का लिफाफा
6. ऐसे मतदाताओं की सूची एवं उनकी घोषणाएं जो उम्र के बाबत प्राप्त की गयी है का लिफाफा
7. अप्रयुक्त / क्षतिग्रस्त ग्रीन पेपर सील का लिफाफा
8. अप्रयुक्त मतदाता पर्ची का लिफाफा
9. अप्रयुक्त / क्षतिग्रस्त स्पेशल टैग का लिफाफा
10. अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त स्ट्रिप सील का लिफाफा
11. प्रारूप - 12 बी में निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र से युक्त लिफाफा
पैकेट संख्या 3:- भूरे रंग के कवर में
1. पीठासीन अधिकारी की हस्तपुस्तिका
2. ई०वी०एम० मैनुअल
3. अमिट स्याही
4. इंकपैड
5. पीठासीन अधिकारी की धातु मुद्रा (इसको अलग से अपने पास सुरक्षित रखें तथा दिखा कर दें)
6. एरोंक्रास की निशान वाली मोहर
7. अमिट स्याही रखने के लिए कप
पैकेट संख्या 4 :- नीले रंग के कवर में
1. अप्रयुक्त कपड़े का थैला / कपड़ा
2. रिर्टनिंग आफीसर द्वारा निर्देशित अन्य कागजात युक्त लिफाफा
3. अन्य समस्त अवशेष सामग्री यदि कोई हो
प्रथम मतदान अधिकारी-
1.प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा और मतदाता की पहचान के लिये उत्तरदायी होगा।
2. मतदान स्थल में प्रवेश करने पर मतदाता सीधे प्रथम मतदान अधिकारी के पास ही जायेगा जो पहचान के बारे में अपना समाधान करेगा।
3.मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो जाने पर लाल स्याही से सम्बन्धित पुरुष मतदाता के विवरण बाक्स में तिरछी रेखा खींचेगा महिला मतदाता की स्थिति में लाल स्याही से बाक्स के ऊपरी हिस्से में बायी तरफ अंकित मतदाता क्रमांक को गोल भी करेगा।
4.मतदान की समाप्ति पर कुल डाले गए वोट में महिला व पुरुष वोटरों की संख्या अलग अलग बताना।
ए०एस०डी० मतदाता
1.यदि मतदाता निर्वाचक नामावली में किसी मतदाता के आगे अनुपस्थित (एबसेन्ट) कहीं और निवासित (शिफ्टेड), मृत (डेड) अंकित है तो ऐसे मतदाता ए०एस०डी० मतदाता कहलाते हैं।
2.ऐसे मतदाता के मतदान स्थल पर उपस्थित होने पर उसकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद निर्धारित प्रारूप पर घोषणा भरवाते हुए मतदान की अनुमति प्रदान की जाये।
ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश-
1.कट्रोल यूनिट का कैण्डीडेट सेक्सन अच्छी तरह से सील हो और एड्रेस टैग सही लगा हो ।
2.सभी एड्रेस टैग पर मतदान केन्द्र की संख्या व नाम की जांच कर लें।
3.ई०वी०एम० / वी०वी०पैट प्राप्त करते समय सुनिश्चित कर लें कि बैलेट यूनिट पर बैलेट पेपर ठीक ढंग से लगा है।
4.सम्बन्धित बूथ के लिये ई०वी०एम० / वी०वी०पैट के नम्बरों का मिलान कर लिया जाये।
5.यह ध्यान रखा जाये कि वी०वी०पैट के पीछे स्थिति सेलेक्शन स्वीच (बटन) को घुमाकर परिवहन के समय क्षैतिज (बेंडा) तथा मतदान के समय उर्ध्वाधर (खड़ा) रखा जाये।
पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र pdf -👇👇👇👇
पीठासीन द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म भरा हुआ देखें और पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करें।
Functions of Presiding/First Polling Officer|Election Material|Instructions related to EVM and VVPAT|Ball Paper Account (17C or 17C)|Statutory Envelope|Non-Statutory Envelope. Various Packets||ASD Voters.Assembly General Election/Election||Forms to be filled by Presiding Officer pdf.
Vidhansabha General Election 2022||Voting Material Envelopes and Female Male Marking Papers and Duties of Officers-
First Polling Officer-
ASD Voters
23 जनवरी 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।
अतः समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र में निर्देशित किया गया है, कि अपने विकासखंड की विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले समस्त मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों /ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर मतदेय स्थलों पर समय अंतर्गत न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, एवं वस्तु स्थिति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराएं क्योंकि प्रकरण निर्वाचन से संबंधित है गंभीरता से लें, किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें।
उपरोक्त👆 पत्र के अनुसार,
ये भी पढ़ें - 👇
⛳सभी नए पीडीएफ https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2022/02/form-1-2-3-4-Vidhansabha-chunav-2022-all-proccese.html
🚩विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।
🚩
विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.
Order of District Basic Education Officer regarding setting up of minimum basic facilities at polling places (schools) in view of Vidhan Sabha General Election 2022.
According to the above letter, keeping in view the assembly general election 2022, instructions were given to establish basic facilities in the polling places (schools) falling in the assembly by coordinating with the concerned officers/village head. You yourself are aware that in view of the Vidhan Sabha General Election 2022, inspection of polling places is also being done by the higher officials to establish minimum basic facilities at the polling places. It is very important to come to the polling places by arranging the following basic facilities.
1. Streamlining the toilets.
2. Arrangement of ramp.
3. To arrange for the kitchen.
4. To make arrangement for drinking water/hand pump.
5. To arrange electricity.
6. To arrange for adequate furniture.
7. To get the names and mobile numbers of officers/employees/BLOs printed on the walls.
Therefore, all the Block Education Officers have been directed in the above letter that after conducting on-site inspection of all the polling places falling under the Vidhan Sabha of their development block, in coordination with the concerned officers/village heads, make arrangements for minimum basic facilities at the polling places within time. Make sure to complete it, and inform the District Basic Education Officer about the situation, because the matter is related to the election, take it seriously, do not take any kind of laxity.
As per above letter,
22 जनवरी 2022
विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.
विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.
जनपद उन्नाव
को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त निर्देश दिए गए जिनमें अवगत कराया गया है, की विधानसभा निर्वाचन 2022 का मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके अधीन कार्यरत जिन अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति पीठासीन मतदान अधिकारी के रूप में की गई है, उनके नियुक्ति आदेश दिनांक 22 जनवरी 2022 अपराहन 3:30 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिला विकास अधिकारी उन्नाव सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा प्राप्त कराए जाएंगे।
अतः आपको आदेशित किया जाता है, कि स्वयं अथवा अपने कार्यालय के किसी जिम्मेदार अधिकारी /कर्मचारी को नियुक्ति आदेश प्राप्त करने हेतु अधिकृत करते हुए दिनांक 22 जनवरी 2022 को विकास भवन उन्नाव भेज कर अपराहन 3:30 बजे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव
साभार मीडिया
कृपया उपरोक्त पत्र का अवलोकन कर लें।
14 जनवरी 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।👇👇
आदेश डाउनलोड करे लिंक से 👇
आज की चर्चित पोस्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज,BIRTH certificate necessary documents,जन्मप्रमाण पत्र ऐसे बनवाने का तरीका,ऐसे बनेगा जन्म प्रमाण पत्र। ...
-
अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA, विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका 2025 की
-
बेसिक शिक्षा द्वितीय सत्र परीक्षा कार्यक्रम 2024-25 time table, Semesterexam2024-25 Semesterexam2024-25 परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्य...